
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. पुणे में करारी हार के बाद भारतीय टीम ने पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की अपनी रणनीति पर बदलाव किया है. बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने चार गेंदबाज खिलाए हैं. बेंगलुरु टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा टीम इंडिया ने प्लेइंग एलेवन में शामिल किया है. जयंत यादव के स्थान पर तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को शामिल किया गया है. भारत ने बल्लेबाजी के क्रम को और मजबूती प्रदान की है.
डिफेंसिव मोड में नजर आ रही टीम इंडिया
पुणे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद विराट कोहली डिफेंसिव मोड में आ गए हैं.शायद यही वजह है कि बेंगलुरू टेस्ट में कोहली ने चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने की रणनीति अख्तियार की है. करुण नायर को टीम में शामिल करना तो इसी बात का संकेत है कि टीम अपनी बैंटिंग को और मजबूत करना चाहती है. हालांकि इस रणनीति पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं.
पूर्व बल्लेबाज मांजरेकर ने एक ट्वीट के जरिये मुखर अंदाज में रणनीति पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, "जैसा कि मुझे पहले से डर था कि टीम इंडिया ने पिछले मैच की परिस्थितियों के आधार पर टीम को चुना है. भारत को पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर कायम रहना चाहिए था."
As I had feared Ind have picked a team based on what happened in last match than conditions here. Should have stuck to 5 bowlers.#IndvAus
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 4, 2017
हालांकि पुणे टेस्ट में जयंत यादव बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. उन्होंने दोनों पारियों में एक-एक विकेट लिया था. रन बनाने की बात करें तो उनके दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने महज 7 रन ही बनाए. ऐसे में कप्तान कोहली युवा बल्लेबाज करुण नायर को मौका दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं