विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

विराट कोहली का इशारा : पहले टेस्ट में नहीं बन पा रही लोकेश राहुल और रोहित की जगह

विराट कोहली का इशारा : पहले टेस्ट में नहीं बन पा रही लोकेश राहुल और रोहित की जगह
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एंटीगा टेस्ट मैच में विराट कोहली जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने टीम की तैयारियों के साथ-साथ मानसिक रूप से की गई तैयारियों के बारे में भी बात की, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कौन टीम में शामिल होगा, तो उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा, पर इतना इशारा जरूर कर दिया कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पॉजिटिव क्रिकेट ही खेलेगी।

कौन होगा अंदर, कौन बाहर?
टीम में पांच गेंदबाज़ तो जरूर खेलेंगे और एक विकेटकीपर तो होगा ही, इसलिए जगह बनती है सिर्फ पांच बल्लेबाज़ों की। मुरली विजय और शिखर धवन को पहले मैच में जरूर आज़माया जाएगा। हां, यह अलग बात है कि कोहली लोकेश राहुल को शामिल करने को बेताब हैं और इसीलिए शिखर पर इस पूरे दौरे में दबाव तो रहेगा ही। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे। उन्हें टीम से कई बार बाहर किया गया है, लेकिन हर बार उन्होंने ज़ोरदार वापसी की है। चौथे और पांचवें नंबर पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का खेलना तय है और छठे नंबर पर ऋद्दिमान साहा का खेलना भी तय है।

नहीं बन पाएगी रोहित की ज़मीन
इन तमाम समीकरणों में कहीं से भी रोहित शर्मा की जगह नहीं बन पा रही है। अभ्यास मैच में उन्हें मौके भी मिले और उन्होंने मिलाजुला प्रदर्शन भी किया, लेकिन फिलहाल कोच कुंबले और कप्तान विराट की जो रणनीति है उसमें रोहित शर्मा की जगह कहीं से भी नहीं बन रही है।

तीन तेज़ गेंदबाज़ या तीन स्पिनर?
अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम में तीन स्पिनर खेलेंगे या तीन तेज़ गेंदबाज़। सबकुछ निर्धारित है कि पहले टेस्ट मैच के लिए एंटीगा में कैसी पिच मिलती है। मगर फिर भी अभ्यास मैच के प्रदर्शन से साफ है कि विराट कोहली अमित मिश्रा-आर अश्विन-रविन्द्र जडेजा की तिकड़ी को खिलाने का मन बना चुकी है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज़ ने अपनी टीम में चार-चार तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए हैं इसलिए विकेट को वह तेज़ गेंदबाज़ों के हिसाब से ही बनाएंगे.

संभावित टीम : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मो. शमी और ईशांत शर्मा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज बनाम भारत, विराट कोहली, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, India Vs West Indies, Lokesh Rahul, Rohit Sharma, Virat Kohli, एंटीगा टेस्ट, Antigua Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com