विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

ऋषभ पंत के बिना बुधवार रात को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टेस्ट टीम-रिपोर्ट, जानिए पूरा कार्यक्रम

बता दें कि हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ टी20 से सफेद गेंद वाली टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. केएल राहुल अभी तक अपनी चोट से नहीं उभर पाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात को भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है.

ऋषभ पंत के बिना बुधवार रात को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टेस्ट टीम-रिपोर्ट, जानिए पूरा कार्यक्रम
7 जुलाई से भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत और इंग्लैंड के बीच एक बचा हुआ टेस्ट मैच
भारत सीरीज में आगे
केएल राहुल की चोट अभी ठीक नहीं
नई दिल्ली:

भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच पिछले साल का एक बचा हुआ टेस्ट मैच खेलने के लिए आज मुंबई में इकट्ठा हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो आज रात भारतीय टीम मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी. 

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले 24 जून से भारतीय टीम को लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक 4 दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है. इसी महीने 24 जून से 27 जून के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. 7 जुलाई से भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेगी.  खबर ये भी है कि सीनियर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अगले महीने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 'पांचवें' टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनके कमर की चोट से उबरने की संभावना नहीं है जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था. 

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ टी20 से सफेद गेंद वाली टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. केएल राहुल अभी तक अपनी चोट से नहीं उभर पाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात को भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है. राहुल भारतीय टीम के साथ ट्रैवल नहीं करने जा रहे.  पंत के अलावा लगभग सभी भारतीय टेस्ट टीम के खिलाट़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे बाकि पंत इस साउथ अफ्रीका की सीरीज के बाद ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे. हालांकि अभी तक केएल राहुल के रिपलेस्टमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया है. 

* ""आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या बनेंगे टीम इंडिया के नए कप्तान-रिपोर्ट


* युजवेंद्र चहल को अब नहीं परेशान करते विपक्षी बल्लेबाज, इसलिए उनके सेलिब्रेशन स्टाइल में आया बदलाव, देखें Video


* "पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर पर उमर अकमल ने लगाए थे गंभीर आरोप, मिला करारा जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: