विज्ञापन

भारत-पाकिस्‍तान सीमा के नजदीक मिला साढ़े चार किलो RDX और कई हैंड ग्रेनेड सहित सहित बड़ा बारूदी जखीरा

अमृतसर के अजनाला कस्‍बे के पास भारत-पाकिस्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर के नजदीक साहोवाल गांव से बारूद का जखीरा मिला है. यह जखीरा एक खेत से बरामद हुआ है. इस जखीरे में आरडीएस और हैंड ग्रेनेड मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. 

भारत-पाकिस्‍तान सीमा के नजदीक मिला साढ़े चार किलो RDX और कई हैंड ग्रेनेड सहित सहित बड़ा बारूदी जखीरा
बीएसएफ और पुलिस ने इस पूरे जखीरे को अपने कब्‍जे में ले लिया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
अमृतसर:

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश है और बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. बावजूद इसके देश को दहलाने की साजिश रचने वाले अपने नापाक मंजूबों को अंजाम देने की हर वक्‍त फिराक में रहते हैं. भारत-पाकिस्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर के पास से शुक्रवार को बारूद का जखीरा बरामद किया गया है. एक खेत से बरामद इस जखीरे के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बीएसएफ और पुलिस ने इस पूरे जखीरे को अपने कब्‍जे में ले लिया है. साथ ही इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि बॉर्डर इलाके में यह जखीरा कहां से पहुंचा. 

अमृतसर के अजनाला कस्‍बे के पास भारत-पाकिस्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर के नजदीक साहोवाल गांव से बारूद का जखीरा मिला है. यह जखीरा एक खेत से बरामद हुआ है. इस जखीरे में आरडीएस और हैंड ग्रेनेड मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. 

बारूदी जखीरे में क्‍या-क्‍या मिला?  

जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर के पास खेतों से बरामद इस जखीरे में 4.5 किलो आरडीएक्‍स, 5 हैंड ग्रेनेड, 5 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 राउंड, 2 बैटरी और रिमोट कंट्रोल बरामद हुए हैं. 

फसल कटाई के दौरान मिला जखीरा

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक फसल की कटाई के दौरान यह जखीरा बरामद हुआ. यहां से एक पैकेट बरामद हुआ है, जिसमें से यह जखीरा बरामद हुआ है.  

इसके बाद से पुलिस और बीएसएफ की ओर से आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशनल चलाया जा रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: