
भारत और आयरलैंड (IND vs Ireland) के बीच दो मैचों की एक टी20 सीरीज खेली जानी है. आयरलैंड की टीम ने इसके लिए अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है. भारतीय टीम के खेमे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हो सकते हैं.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम में अब एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. ऋषभ पंत की कप्तानी में फिल्हाल भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ भारत में सीरीज खेल रही है. पंत की कप्तानी पर इस सीरीज में सवाल उठाए जा रहे हैं. भारत तीन मैचों के बाद 2-1 से पीछे है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम को खिताब दिलाने का ईनाम इसे कहा जा सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस बात की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी है कि हार्दिक अब भारतीय टीम के कप्तान होंगे.
इस सीरीज के लिए आयरलैंड ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है. टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की T20I टीम-एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग. भारत क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच होंगे. राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली आखिरी टेस्ट मैच के के लिए टेस्ट टीम के साथ रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं