
Airport Authority Vacancy 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. अगर आाप इस भर्ती के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 मई 2025 तय की गई है. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 309 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 24 मई 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों के पास फुल टाइम रेगुलर 3 साल का फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. या फिर फुल टाइम रेगुलर किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.
Airport Authority Vacancy 2025 Notification Link
वैकेंसी डिटेल्स
- जनरल कैटेगरी- 125 पद
- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 30 पद
- ओबीसी-NCL- 72 पद
- एससी कैटेगरी- 72 पद
- एसटी कैटेगरी- 55 पद
- पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 7 पद
इतनी मिलेगी सैलरी
जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 40,000- 14,0000 रुपये हर महीने मिलेंगे.
एप्लीकेशन फॉर्म
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन और एएआई में एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग वाले उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.
ये भी पढ़ें-बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड 2025, भोजपुर, मुंगेर और दरभंगा सहित इन जिलों के लिए जारी, पीईटी शेड्यूल जल्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं