विज्ञापन
Story ProgressBack

तूफानी टीम इंडिया के 5 सूनामी रिकॉर्ड, दहल गया विश्व क्रिकेट

Indian team made 5 big records: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं.

Read Time: 4 mins
तूफानी टीम इंडिया के 5 सूनामी रिकॉर्ड, दहल गया विश्व क्रिकेट
Indian team made big records

India vs England 5 Big Records: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त का बदला रोहित एंड कंपनी ने पूरा कर लिया है. पिछली बार टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 'सेमी फाइनल' मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस बार टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को 68 रन के बड़े अंतर से मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यहां ब्लू टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि वह दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देते हुए प्रतिष्ठित खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाए. 

सेमी फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 16.4 ओवरों में 103 रन पर ढेर हो गई. मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बने, जो इस प्रकार हैं- 

टीम इंडिया के लिए 1 एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

भारतीय टीम की तरफ से 1 एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (13) पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह (12) को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले स्थान पर अर्शदीप सिंह (15) काबिज हैं.

15 - अर्शदीप सिंह - 2024 
13 - जसप्रीत बुमराह - 2024 
12 - आरपी सिंह - 2007
11 - रविचंद्रन अश्विन -2014

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत 

गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ मिली यह जीत टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत कि चौथी सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया अपने पिछले मुकाबले में 68 रन के बड़े अंतर से मैदान मारने में कामयाब हुई है.

90 रन - बनाम इंग्लैंड - कोलंबो - 2012
73 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया - मीरपुर - 2014
71 रन - बनाम जिम्बाब्वे - मेलबर्न - 2022
68 रन - बनाम इंग्लैंड - प्रोविडेंस - 2024 
66 रन - बनाम अफगानिस्तान - अबू धाबी - 2021

नॉकआउट में रन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत 

टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली 68 रन की ऐतिहासिक जीत टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज का नाम आता है. कैरेबियन टीम ने 2012 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया था.

74 रन - वेस्टइंडीज - बनाम ऑस्ट्रेलिया - कोलंबो - 2012 सेमीफाइनल
68 रन - भारत - बनाम इंग्लैंड - प्रोविडेंस - 2024 सेमीफाइनल
57 रन - श्रीलंका - बनाम वेस्टइंडीज - द ओवल - 2009 सेमीफाइनल
36 रन - वेस्टइंडीज - बनाम श्रीलंका - कोलंबो - 2012 फाइनल

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा जीत

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम काबिज है. प्रोटियाज ने जारी सीजन में ही 8* जीत हासिल किए हैं.

8* - दक्षिण अफ्रीका - 2024
7* - भारत - 2024
6 - श्रीलंका - 2009
6 - ऑस्ट्रेलिया - 2010
6 - ऑस्ट्रेलिया - 2021

लगातार 11 जीत हासिल कर चुकी है टीम इंडिया 

टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम 2024 में अपने पिछले 11 मुकाबलों में अपराजेय रही है. इससे पहले ऐसा शानदार प्रदर्शन 2022 में देखने को मिला था. टीम इंडिया नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच लगातार 12 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.

12 - नवंबर 2021 से फरवरी 2022
11* - दिसंबर 2023 से जून 2024
09 - जनवरी 2020 से दिसंबर 2020

यह भी पढ़ें- ''ऊपर डाले तो देता हूं ना'', बम्बईया रोहित शर्मा, पहले सूर्यकुमार यादव के सामने दी वार्निंग, फिर कर दिया वही काम, VIDEO
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"फाइनल के लिए कोहली को...", विराट के खराब फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान
तूफानी टीम इंडिया के 5 सूनामी रिकॉर्ड, दहल गया विश्व क्रिकेट
Surya Kumar Yadav in T20 World Cup 2204 India's biggest X factor so far record Stats
Next Article
IND vs ENG: "दर्द" के समय टीम इंडिया के लिए बड़ा टॉनिक बन गए हैं सूर्यकुमार यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;