
- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
- भारत ने पहले टेस्ट में हार का सामना किया, दूसरे टेस्ट को बड़ी जीत से बराबरी पर पहुंचाया था.
- तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने नजदीकी जीत हासिल कर सीरीज में फिर से बढ़त बना ली है.
India vs England, 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया रविवार को मैनचेस्टर पहुंच गई है. यह मुकाबला अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी बेहद जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद दूसरे मुकाबले को 336 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
टीम इंडिया लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को 22 रन के करीबी अंतर से गंवा बैठी. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी भी इतने ही स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला.
📍 Manchester #TeamIndia have arrived for the 4th #ENGvIND Test 👌👌 pic.twitter.com/vS6fxEoEAq
— BCCI (@BCCI) July 20, 2025
भारत 82 के स्कोर तक सात विकेट गंवा चुका था. यहां से रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 181 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में एक बार फिर लीड हासिल कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो भारत सीरीज को अपने नाम नहीं कर सकेगा. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए सीरीज के शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अर्शदीप को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी. वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट को खेलने पर संशय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: शुभमन गिल किसी और लड़की से कर रहे थे बात, पीछे बैठीं सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल