भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उस समय झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर चोटिल हो गए. (Rohit Sharma Among 3 Indian Players Ruled Out Of 3rd ODI, Coach Rahul Dravid Confirms) हेड कोच राहुल द्रविड़ के अनुसार, हालांकि ये दोनों खेल में देरी से बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन इनमें से कोई भी तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होगा. कुलदीप सेन, जो चोट के कारण दूसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए थे, सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे से भी बाहर हो गए हैं.
द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में इस बात की पुष्टि की कि ये तीन खिलाड़ी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रोहित एक विशेषज्ञ के साथ अपनी चोट से परामर्श करने के लिए वापस मुंबई जाएंगे. पूरी तरह से जांच के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में हिटमैन के खेलने को लेकर पुष्टि की जाएगी.
द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि "हम कुछ चोटों से भी जूझ रहे हैं जो आइडियल नहीं है और हमारे लिए आसान नहीं है. मुझे लगता है कि दीपक (चाहर) और रोहित (शर्मा) निश्चित रूप से अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. कुलदीप भी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. रोहित वापिस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. उनकी चोट को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन वह निश्चित रूप से अगले मैच के लिए बाहर हैं."
We fought hard till the end, but it was Bangladesh who won the 2nd ODI by 5 runs and clinch the series 2-0.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
Scorecard - https://t.co/e77TiXcHlu #BANvIND pic.twitter.com/yjD9hu8m7I
बता दें कि अंगूठे में लगी चोट के बावजूद, रोहित शर्मा भारत के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 51 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को आखिरी गेंद तक पहुंचाया. लेकिन, अंत में भारत को दूसरे वनडे में बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ घर में लगातार दूसरी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में कामयाबी पाई.
सीरीज़ का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच शनिवार को चटोग्राम में होगा और टेस्ट श्रृंखला 14 दिसंबर (बुधवार) को ढाका के इसी मैदाम से शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं