
आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई मिताली राज करेंगी
बीसीसीआई ने 24 जून से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. दक्षिण अफ्रीका में चतुष्कोणीय क्रिकेट श्रृंखला में भाग ले रही 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है इसके अलावा बाकी सभी खिलाडियों को विश्व कप के लिये चुना गया है. इस टीम की अगुवाई मिताली राज करेंगी और इसमें 19 वर्षीय दीप्ति शर्मा भी मौजूद हैं जिन्होंने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ रिकार्ड 188 रन की पारी खेली.
टीम में स्मृति मंधाना की वापसी हुई है जो घुटने की चोट के चलते जनवरी से मैदान से बाहर चल रही हैं. उन्हें देविका वैद्य की जगह टीम में जगह मिली है. मंधाना ने भारत के लिए अपना अंतिम मुकाबला दिसंबर 2016 में टी20 एशिया कप के दौरान खेला था. इसके अलावा टीम में सुषमा वर्मा और नुज़हत परवीन के रूप में 2 विकेटकीपर्स शामिल किये गए हैं.
भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज़ मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ जून 24 को डर्बी के काउंटी ग्राउंड में करेगी. चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत रविवार 2 जुलाई को होगी. टूर्नामेंट में सभी 8 टीमें एक-एक बार एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगी जिसमे से टॉप 4 टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी. विश्व कप का फाइनल जुलाई 23 को 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
टीम इस प्रकार है : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन और स्मृति मंधाना.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
टीम में स्मृति मंधाना की वापसी हुई है जो घुटने की चोट के चलते जनवरी से मैदान से बाहर चल रही हैं. उन्हें देविका वैद्य की जगह टीम में जगह मिली है. मंधाना ने भारत के लिए अपना अंतिम मुकाबला दिसंबर 2016 में टी20 एशिया कप के दौरान खेला था. इसके अलावा टीम में सुषमा वर्मा और नुज़हत परवीन के रूप में 2 विकेटकीपर्स शामिल किये गए हैं.
भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज़ मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ जून 24 को डर्बी के काउंटी ग्राउंड में करेगी. चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत रविवार 2 जुलाई को होगी. टूर्नामेंट में सभी 8 टीमें एक-एक बार एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगी जिसमे से टॉप 4 टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी. विश्व कप का फाइनल जुलाई 23 को 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
टीम इस प्रकार है : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन और स्मृति मंधाना.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, आईसीसी महिला विश्व कप, भारतीय महिला क्रिकेट टीम