विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

भारतीय पूर्व विकेटकीपर की हुई किडनी फेल, पूरी तरह डॉयलिसिस पर गए

कुछ साल पहले विजय यादव का कार एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमे वह बाल-बाल बचे थे और उन्हें खासा समय अस्पताल में गुजारना पड़ा था.

भारतीय पूर्व विकेटकीपर की हुई किडनी फेल, पूरी तरह डॉयलिसिस पर गए
भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय यादव
नई दिल्ली:

साल 1993 में हीरो कप जीतने वाली मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे विजय यादव की किडनी फेल कर गयी हैं. और इसके बाद विजय पूरी तरह से डायलिसिस पर चले गए हैं. बता दें कि विजय यादव अपने समय में एक ऐसे विकेटकीपर के तौर पर जाने जाते थे, जो एक उम्दा बल्लेबाज भी थे. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच और 19 वनडे मुकाबले खेले. 

यह भी पढ़ें:  वॉर्नर को आउट होता देख निराश हो गई बेटी ईवा, पापा के लिए आंखों से निकले आंसू- Video

कुछ साल पहले विजय यादव का कार एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमे वह बाल-बाल बचे थे और उन्हें खासा समय अस्पताल में गुजारना पड़ा था. लेकिन विजय तभी से ही कई मोर्चों पर अलग-अलग परेशानियों से जूझते रहे. अब विजय यादव को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन (ICA) पैसे जुटाने का प्रयास कर रही है. 

यादव को पूर्व में दो हार्टअटैक भी आ चुके है. बता दें कि जब साल 1991 में हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था, तो इस खिताबी जीत में यादव की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का अहम योगदान था. इस साल यादव ने 24 कैच लपके और छह स्टंप किए. इसी प्रदर्शन के बूते वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे. हालांकि, यादव को अपनी क्षमता के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को नहीं मिल सकी. 

यह भी पढ़ें:  भारत के लिए फिर से खेलना चाहते हैं कार्तिक, सुनकर कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

प्रथम श्रेणी करियर रहा शानदार 
हरियाणा के लिए खेलने वाले विजय ने कुल मिलाकर अपने करियर में 89 प्रथमश्रेणी मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 36.25 के औसत, 7 शतक और 23 अर्द्धशतकों से 3988 रन बनाए. इन मैचों में विजय यादव ने 52 कैच पकड़े, तो 33 स्टंप भी किए. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com