विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

Virat interviews Dinesh Karthik: भारत के लिए फिर से खेलना चाहते हैं कार्तिक, सुनकर कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

Virat Kohli interviews Dinesh Karthik: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने तूफानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए,

Virat interviews Dinesh Karthik: भारत के लिए फिर से खेलना चाहते हैं कार्तिक, सुनकर कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट- Video
भारत को टी-20 विश्व कप दिलाना चाहते हैं दिनेश कार्तिक

Virat Kohli interviews Dinesh Karthik: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने तूफानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए, कार्तिक ने  34 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 189 तक ले जाने में सफल रहे. यह मैच आरसीबी 16 रन से जीतने में सफल रही. मैच के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli)  ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले कार्तिक का इंटरव्यू किया. आईपीएल के सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो फैन्स के लिए शेयर किया गया है. कोहली ने कार्तिक को लेकर कहा कि, यह सीजन पूरी तरह से कार्तिक का है. वह काफी अच्छा कर रहे हैं और उनसे ऐसी ही उम्मीद आगे भी है. पूर्व कप्तान ने जब कार्तिक से पूछा कि इस सीजन क्या अलग है. इसपर कार्तिक ने कहा कि, मैंने पूरी मेहनत की है. मेरा लक्ष्य भारत के लिए फिर से खेलना है. टी-20 वर्ल्ड कप काफी निकट है और वो भारतीय टीम में शामिल होना चाहते हैं. मैं भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीताना चाहता हूं. मुंबई इंडियंस की लगातार 6 हार से टूटे कप्तान रोहित शर्मा, चौंकाते हुए बोले- कन्फ्यूज्ड हो गया हूं..'

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

इसके अलावा कोहली ने कार्तिक को लेकर कहा कि, मुझे उम्मीद है कि आप ऐसे ही परफॉर्मे करते रहेंगे. ' आप अपने लक्ष्यों में स्पष्ट , आपने उच्चतम स्तर पर भी टी 20 क्रिकेट खेलने के लिए एक मजबूत उम्मीदवारी पेश की है. बहुत से लोग आपको भी देख रहे होंगे और आपके लिए कुछ सोच भी रहें होंगे. KL Rahul ने सेंचुरी लगाने पर कान बंद कर लिया, तो अथिया और सुनील शेट्टी ने भी ऐसे किया रिएक्ट

कैच एबी डिविलियर्स को समर्पित

बता दें कि मैच के दौरान कोहली ने पंत का एक हाथ से कमाल का कैच लिया था. उन्होंने कहा कि, 'कैच एबी को समर्पित है, कार्तिक की पारी भी एबी को समर्पित है, वह पहले यह सब काम अकेले करता है और अब 2-3 लोग मिलकर उसकी जगह भरने की कोशिश कर रहे हैं, काफी अच्छा लग रहा है. दिनेश कार्तिक को आरसीबी के लिए मैच खत्म करते देख एबी डेविलियर्स को बहुत गर्व होगा.' 'बेबी AB' ने दिखाया हुनर, नीचे देखकर गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर, पूर्व दिग्गज बोले- 'सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी' - Video

संजय बांगर ने कहा था आरसीबी को फिनिशर चाहिए 

कार्तिक ने आगे कहा कि, जब आईपीएल ऑक्शन हुआ तो कोच संजय बांगर का कॉल आया और उन्होंने कहा कि आपको एबी के न रहने पर फिनिशर की भूमिका टीम के लिए निभानी होगी.   यह एक छोटी अवधि का लक्ष्य है और एक बड़ा लक्ष्य भी है, छोटी अवधि का लक्ष्य जाहिर तौर पर आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है.  मुझे लगता है कि इसका श्रेय आरसीबी के बैकरूम स्टाफ को जाता है. जिस दिन मुझे चुना गया संजय भाई (बांगर) ने मुझे फोन किया और कहा 'डीके आप फिनिशर की भूमिका निभाएंगे'.  अनुष्का के सामने 'सुपरमैन' बनकर कोहली ने लपक लिया कैच, देखकर बीवी भी चहक उठी- Video

भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीताना चाहते हैं कार्तिक

कार्तिक ने आगे कहा कि, 'बड़ा विजन यह है कि मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं, मैं जानता हूं कि T20 वर्ल्ड कप नजदीक है. मैं उस वर्ल्ड  कप का हिस्सा बनना चाहता हूं और भारत को खिताब जीताना चाहता हूं. भारत ने काफी समय से एक बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है. मैं वह व्यक्ति बनना चाहता हूं जो भारत को ऐसा करने में मदद करें. उसके लिए, आपको बहुत सी चीजों से अवगत होने की जरूरत है, कोशिश करें और वह खिलाड़ी बनें जो लोग सोचते हैं कि 'अरे यह आदमी कुछ खास कर रहा है.

कार्तिक की 'सुनामी' को झेल नहीं पाया बांग्लादेशी बॉलर, 6 गेंदों में लुटाए 28 रन, उड़े होश- Video

कार्तिक ने आगे कहा कि, "हर दिन मैं अपने दिमाग में इसी इरादे के साथ अभ्यास करता हूं, मेरे कोच को श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए मेरे साथ कड़ी मेहनत की है. जिससे कि मैं सर्वश्रेष्ठ दे पाऊ. "जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ने लग जाती है तो आपके लिए फिट रहना महत्वपूर्ण हो जाता है. मैंने इसे करने की पूरी कोशिश की है. मैं आरसीबी के लिए अहम योगदान करके बहुत खुश हूं. आरसीबी के साथ यह मेरा दूसरा मौका है और मैं कुछ खास करना चाहता था. यह सौभाग्य की बात है कि आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com