विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

डेविड वॉर्नर को आउट होता देख निराश हो गई बेटी ईवा, पापा के लिए आंखों से निकले आंसू- Video

IPL 2022: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को 16 रन से हराकर अपनी स्थिती प्वाइंट्स टेबल में बेहतर कर ली है. आरसीबी ने दिल्ली को 190 का टारगेट दिया था लेकिन इसके बाद 20 ओवर में दिल्ली ने 7 विकेट पर 173 रन बनाए

डेविड वॉर्नर को आउट होता देख निराश हो गई बेटी ईवा, पापा के लिए आंखों से निकले आंसू- Video
डेविड वॉर्नर को आउट होता देख निराश हो गई बेटी ईवा

IPL 2022: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को 16 रन से हराकर अपनी स्थिती प्वाइंट्स टेबल में बेहतर कर ली है. आरसीबी ने दिल्ली को 190 का टारगेट दिया था लेकिन इसके बाद 20 ओवर में दिल्ली ने 7 विकेट पर 173 रन बनाए. बता दें कि दिल्ली की ओर से वॉर्नर (David Warner) ने शानदार बल्लेबाजी की और 38 गेंद पर 66 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए. दिल्ली ओपनर को वानिंदु हसरंगा ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा. वॉर्नर के आउट होने के बाद उनकी बेटी ईवी  का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. Virat interviews Dinesh Karthik: भारत के लिए फिर से खेलना चाहते हैं कार्तिक, सुनकर कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

दरअसल जब हसरंगा की गेंद पर वॉर्नर को अंपायर ने आउट का इशारा कर पवेलियन भेजा तभी कैमरामैन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बेटी  ईवी के रिएक्शन को कैद कर दिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वॉर्नर की बेटी अपने पापा को आउट होता देख दर्शक दीर्घा में ही मायूस हो गईं और आंखों से आंसू निकल पड़े. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. KL Rahul ने सेंचुरी लगाने पर कान बंद कर लिया, तो अथिया और सुनील शेट्टी ने भी ऐसे किया रिएक्ट

g7k30iio

बता दें कि डेविड वार्नर और उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर ने अपनी बेटियों के रिएक्शन को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.  वहीं, दूसरी ओर कोहली दिल्ली के वॉर्नर के आउट होने के बाद जोश में जश्न मनाते दिखे. अनुष्का के सामने 'सुपरमैन' बनकर कोहली ने लपक लिया कैच, देखकर बीवी भी चहक उठी- Video

मैच की बात करें तो दिनेश कार्तिक की आखिरी ओवरों में खेली गयी तूफानी पारी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captals) को 16 रन से हराया. मैक्सवेल ने 34 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आरसीबी को शुरुआती झटकों से उबारा। बाद में कार्तिक (34 गेंदों पर नाबाद 66 रन, पांच चौके, पांच छक्के) ने शाहबाज अहमद (21 गेंदों पर नाबाद 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी की.

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

कार्तिक की 'सुनामी' को झेल नहीं पाया बांग्लादेशी बॉलर, 6 गेंदों में लुटाए 28 रन, उड़े होश- Video

आरसीबी ने आखिरी चार ओवर में 69 रन जोड़े और पांच विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया. दिल्ली इसके जवाब में सात विकेट पर 173 रन ही बना पाया. डेविड वार्नर 38 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 66 रन की आकर्षक पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज नहीं चले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com