भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के नाम बड़ी उपलब्धि, बिग बैश लीग से जुड़ीं

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के नाम बड़ी उपलब्धि, बिग बैश लीग से जुड़ीं

स्मृति मंधाना (फोटो : ICC)

नई दिल्ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) के दूसरे सत्र के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ एक साल का अनुबंध किया है. फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. मंधाना इस तरह से बीबीएल से जुड़ने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले हरमनप्रीत कौर ने मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर के साथ करार किया था.

मंधाना ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘मैं हीट की टीम में ऑस्ट्रेलियाई लड़कियों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मैं पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेली थी. वह अच्छी सीरीज थी और तब मैंने देखा कि उनकी और हमारी तैयारियों में काफी अंतर है, इसलिए मैं इस अंतर से सीखने के लिए उत्सुक हूं.’’

बीसीसीआई से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद मंधाना के करार की पुष्टि की गई. वह वेस्टइंडीज की उप कप्तान डींड्रा डोटिन के बाद हीट से जुड़ने वाली दूसरी विदेशी खिलाड़ी हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com