विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2014

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : बीसीसीआई ने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट को तीन सदस्यीय समिति का सुझाव दिया

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : बीसीसीआई ने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट को तीन सदस्यीय समिति का सुझाव दिया
मुंबई:

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण से मुसीबतों में घिरे बीसीसीआई ने आज सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उसे भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए प्रतिष्ठित लोगों की तीन सदस्यीय समिति का सुझाव दिया।

बोर्ड की कार्यसमिति ने यहां आपात बैठक के दौरान जांच समिति के सदस्यों के रूप में पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री, कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएन पटेल और सीबीआई के पूर्व निदेशक आरके राघवन के नामों का सुझाव देने का फैसला किया। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने विदर्भ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में हिस्सा लिया।

पता चला है कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम पर भी बैठक में विचार किया गया, लेकिन बाद में कार्य समिति ने उपरोक्त तीन लोगों को चुना।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 16 अप्रैल को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण की ‘निष्पक्ष जांच’ के लिए लोगों के नाम का सुझाव देने को कहा था।

सुप्रीम कोर्ट के 22 अप्रैल को अगली सुनवाई के दौरान बीसीसीआई के सुझाव पर विचार करने और जांच के भविष्य के रुख पर आदेश देने की संभावना है। बोर्ड से मान्यता प्राप्त कुछ इकाइयों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाने की मांग की थी, जिसके बाद यह बैठक बुलाई गई।

सुप्रीम कोर्ट ने 16 अप्रैल को कहा था कि बीसीसीआई को अपनी संस्थानिक स्वायत्तता बनाए रखने के लिए एन श्रीनिवासन और 12 अन्य के खिलाफ सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जांच करनी चाहिए, क्योंकि कोर्ट जस्टिस मुकुल मुद्गल समिति द्वारा लगाए गए आरोपों पर आंखे बंद नहीं कर सकता।

जस्टिस एके पटनायक और जस्टिस एफएम इब्राहिम खलीफुल्ला की खंडपीठ हालांकि एसआईटी या सीबीआई से जांच कराने के पक्ष में नहीं थी। खंडपीठ ने कहा था कि बीसीसीआई की संस्थानिक स्वायत्तता बनाए रखना जरूरी है और इस मुद्दे पर गौर करने के लिए बीसीसीआई द्वारा गठित समिति को प्राथमिकता दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, आईपीएल, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस मुकुल मुद्गल, मुद्गल समिति रिपोर्ट, BCCI, IPL, IPL Spot Fixing, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com