
मुंबई:
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑल राउंडर यूसुफ पठान बुधवार को यहां पारिवारिक कार्यक्रम में अपनी मंगेतर आफरीन के साथ विवाह बंधन में बंध गए।
इस 30-वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले साल नादियाड में निजी समारोह में सगाई की थी। आफरीन मुंबई में पली-बढ़ी हैं, लेकिन वह वडोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट हैं। यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान ने अब तक 57 वन-डे मैचों में 1,365 रन और 22 टी-20 मैचों में 438 रन बनाए हैं।
इस 30-वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले साल नादियाड में निजी समारोह में सगाई की थी। आफरीन मुंबई में पली-बढ़ी हैं, लेकिन वह वडोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट हैं। यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान ने अब तक 57 वन-डे मैचों में 1,365 रन और 22 टी-20 मैचों में 438 रन बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं