EngW vs IndW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women squad) का इंग्लैंड दौरे (England women Team) के लिए ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड में टीम इंडिया एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज करने वाली है तो वहीं, टी-20 में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी. इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है. यह पहली बार है जब शेफाली को वनडे टीम में जगह दी गई है. वहीं, शिखा पांडे और तानिया भाटिया की टीम में वापसी हुई है. बता दें कि रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए फिर से चुना गया है. जब पहली बार रमेश पवार कोच बने थे तो मिताली राज के साथ उनका विवाद सभी के सामने आया था. भारतीय महिला टीम 16 जून से ब्रिस्टोल में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय महिला टीम 3 वनडे और 15 जुलाई से 3 टी- सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
धोनी को जिस घटना के लिए मिला ICC 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवार्ड, 10 साल बाद इयान बेल बोले- गलती थी..
टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम- मिताली राज, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्ना, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर.
जानें पूरा शे़ड्यूल
भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला टेस्ट मैच ब्रिस्टोल में 16 जून को खेले जाएगा. भारत में क्रिकेट फैन्स मैच का लाइव मजा दोपहर 3: 30 बजे से ले सकेंगे. एक मात्र टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने उतरेंगी. पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टोल में ही खेला जाएगा. भारत के समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. दूसरा वनडे मैच टोंटोन में खेला जाएगा जो डे-नाइट वनडे होगा. यह मैच भारत के समय के अनुसार शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा. सीरीज का आखिरी वनडे मैच तीन जुलाई को वोरचेस्टर में खेला जाएगा. तीसरा वनडे मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.
टेस्ट में एक ओवर में 6 चौके जमाने वाले 4 बल्लेबाज, भारत का एक खिलाड़ी ही कर पाया ऐसा
इसके बाद टी-20 सीरीज का पहला मैच 9, 11 और 15 जुलाई को नॉर्दैंट्स, होव और चेम्सफोर्ड में खेले जाएंगे. 9 जुलाई को पहला टी-20 मैच भारत के समय के अनुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा. 11 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच भारत के समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. तीसरा टी-20 मैच रात 11:00 बजे से खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं