
धवन-कोहली ने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। (सौजन्य AFP)
गॉल:
भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका को एक बार फिर शुरुआती झटका लगा। उसके दो विकेट पांच रन पर ही गिर गए। ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को और अमित मिश्रा ने कौशल सिल्वा को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 183 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 375 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार भारत ने पहली पारी में 192 रनों की बढ़त हासिल की। श्रीलंका की ओर से थारिंदु कौशल ने 134 रन देकर पांच विकेट लिए।
धवन-कोहली के शतक
भारत की ओर से शिखर धवन ने टेस्ट में अपना चौथा शतक लगाया, वहीं विराट कोहली ने अपना 11वां शतक पूरा किया। कोहली और धवन के बीच तीसरे विकेट के लिए 227 रनों की भागीदारी हुई। इसके बाद रिद्धिमान साहा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका। साहा ने आउट होने से पहले 60 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें नुवान प्रदीप ने कैच आउट कराया।
धवन 134 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हुए। विराट कोहली ने 103 रन बनाए। उन्हें ऑफब्रेक गेंदबाज थारिंदु कौशल ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही कौशल की फिरकी का शिकार हो गए।
क्यों खास है कोहली का शतक
टेस्ट के दूसरे दिन भारत की ओर से लगे दो शतकों में विराट कोहली का शतक बेहद खास रहा, क्योंकि वह पहली बार किसी दौरे के लिए बतौर टेस्ट कप्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और पिछले दिनों उनका फॉर्म भी खराब रहा है। ऐसे में कप्तान के रूप में विदेशी धरती और स्पिन विकेट पर उनका शतक टीम का हौसला बढ़ाने वाला रहेगा। हालांकि इससे धवन के शतक को कमतर नहीं आंका जा सकता। धवन ने 28 के स्कोर पर ही दो विकेट गिर जाने पर कोहली के साथ 200 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे।
अश्विन के आगे बेबस नजर आए श्रीलंकाई
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन की घूमती गेंदों के आगे बेबस नजर आई और महज 183 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से पहले दिन के हीरो ऑफ स्पिनर आर अश्विन रहे, जिन्होंने 13.4 ओवर में 46 रन देकर श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि इशांत शर्मा और वरुण आरोन को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 128 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और लोकेश राहुल महज 7 रन और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर चलते बने। राहुल को तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने पगबाधा आउट किया, वहीं रोहित शर्मा एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, वरूण आरोन और ईशांत शर्मा।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, दमीका प्रसाद, नुवान प्रदीप, थारिंदु कौशल।
इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 183 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 375 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार भारत ने पहली पारी में 192 रनों की बढ़त हासिल की। श्रीलंका की ओर से थारिंदु कौशल ने 134 रन देकर पांच विकेट लिए।
धवन-कोहली के शतक
भारत की ओर से शिखर धवन ने टेस्ट में अपना चौथा शतक लगाया, वहीं विराट कोहली ने अपना 11वां शतक पूरा किया। कोहली और धवन के बीच तीसरे विकेट के लिए 227 रनों की भागीदारी हुई। इसके बाद रिद्धिमान साहा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका। साहा ने आउट होने से पहले 60 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें नुवान प्रदीप ने कैच आउट कराया।
धवन 134 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हुए। विराट कोहली ने 103 रन बनाए। उन्हें ऑफब्रेक गेंदबाज थारिंदु कौशल ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही कौशल की फिरकी का शिकार हो गए।
क्यों खास है कोहली का शतक
टेस्ट के दूसरे दिन भारत की ओर से लगे दो शतकों में विराट कोहली का शतक बेहद खास रहा, क्योंकि वह पहली बार किसी दौरे के लिए बतौर टेस्ट कप्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और पिछले दिनों उनका फॉर्म भी खराब रहा है। ऐसे में कप्तान के रूप में विदेशी धरती और स्पिन विकेट पर उनका शतक टीम का हौसला बढ़ाने वाला रहेगा। हालांकि इससे धवन के शतक को कमतर नहीं आंका जा सकता। धवन ने 28 के स्कोर पर ही दो विकेट गिर जाने पर कोहली के साथ 200 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे।
And yes, @SDhawan25 did twirl his moustache #SLvsInd https://t.co/almpoNYIDU
— BCCI (@BCCI) August 13, 2015
भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 128 रन से आगे खेलना शुरू किया। बुधवार को 45 रन पर नाबाद रहे कप्तान विराट कोहली और 53 रन पर नाबाद रहे शिखर धवन ने दूसरे दिन संभलकर पारी को आगे बढ़ाया।अश्विन के आगे बेबस नजर आए श्रीलंकाई
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन की घूमती गेंदों के आगे बेबस नजर आई और महज 183 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से पहले दिन के हीरो ऑफ स्पिनर आर अश्विन रहे, जिन्होंने 13.4 ओवर में 46 रन देकर श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि इशांत शर्मा और वरुण आरोन को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 128 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और लोकेश राहुल महज 7 रन और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर चलते बने। राहुल को तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने पगबाधा आउट किया, वहीं रोहित शर्मा एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, वरूण आरोन और ईशांत शर्मा।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, दमीका प्रसाद, नुवान प्रदीप, थारिंदु कौशल।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़, गॉल टेस्ट, भारत का श्रीलंका दौरा, India Vs Sri Lanka, IndOnSLTour, Galle Test, Cricket, शिखर धवन, विराट कोहली