विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 02, 2023

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार ऑन साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

4.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!

4.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर गिल के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!! शुभमन गिल ने 9वीं गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

4.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई चमीरा के दूसरे लगातार मेडेन ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

3.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन नहीं हो सका|

3.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से हवा में गई गेंद लेकिन नतीजा वही एक टप्पा खाकर कीपर तक गई| भाग्य आज विराट के साथ है!! गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को विराट ने कवर की ओर खेलना चाहा| बॉल टप्पा खाकर इन स्विंग हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और विकटों के ऊपर से फिर कीपर की ओर हवा में गई| कीपर मेंडिस ने अपने बाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ में एक टप्पा खाकर गई| अगर ये पैड्स को ना लगती तो सीधा कीपर के दस्तानों में जा सकती थी| रन नहीं मिल पाया|

3.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (0 रन) ओहो!! हवा में गेंद थोड़ी देर के लिए ज़रूर थी लेकिन खुद की गेंदबाज़ी में सामने से कैच को लेना मुश्किल होता है और यहाँ तो एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के पास आई गेंद| फुल लेंथ की गेंद पर विराट ने सामने की ओर पुश किया| बल्ले के स्टीकर के पास लगकर सामने की ओर गई बॉल| गेंदबाज़ ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया लेकिन बॉल उनके पास एक टप्पा खाकर आई| रन नहीं मिल पाया|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं मिल पाया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! सातवीं गेंद खेलने के बाद भी शुभमन गिल अपना खाता नहीं खोल पाए हैं!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल पाया|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को विराट ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं हो सका|

2.4 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की बॉल को कोहली ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!! विराट कोहली के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!! पैड्स लाइन पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर विराट कोहली ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर कोहली ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 8/1 भारत|

1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

1.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.2 ओवर (0 रन) एक और डिफेंड गिल के द्वारा किया गया!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन नहीं मिल पाया|

1.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

दूसरे छोर से गेंद लेकर दुशमंथा चमीरा आये हैं...

0.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ विराट कोहली ने भी खोला है अपना खाता| शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डर रखा हुआ था लेकिन किंग कोहली ने चालाकी सी उसे बाईसेक्ट कर दिया| पैड्स लाइन की फुल गेंद पर फ्रंट फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| फील्डर को बीट करते हुए बॉल सीधा फाइन लेग की ओर सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

0.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ इनस्विंगर!! विकेट लाइन पर थी| विराट ने उसे फाइन लेग की तरफ शॉर्ट फाइन लेग की तरफ मोड़ा लेकिन फील्डर की ओर गई गेंद| अछि फील्ड प्लेसिंग यहाँ पर देखने को मिली है|

विराट कोहली अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए|

0.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! पिछली गेंद पर चौका तो इस बॉल पर बल्लेबाज़ को चारों खाने चित कर दिया!! दिलशान मदुशंका के हाथ लगती हुई पहली विकेट| रोहित शर्मा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई कटर गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| रोहित इनस्विंग के लिए खेलने गए थे लेकिन बॉल टप्पा खाकर सीधी रही और बल्ले को बीट करती हुई ऑफ स्टंप को जा लगी| रोहित बस पिच को ही देखते रह गए| कमाल की शुरुआत श्रीलंकाई टीम की तरफ से हुई है| 4/1 भारत|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| सकारात्मक शुरुआत भारत के लिए रोहित ने अपने अंदाज़ में की है|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ श्रीलंका की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुभमन गिल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ श्रीलंका के लिए पहला ओवर लेकर दिलशान मदुशंका तैयार...

राष्ट्रगान का समय...

(playing 11 ) श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) - पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेट कीपर), सदीरा समारविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंता, महीश थीक्षाना, कसुन राजिता, दुशमंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका|

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी|

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाने के बाद बताया कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे| इस पिच को देखकर ऐसा लगा कि बाद में ये हमारे गेंदबाजों को मदद प्रदान करेगी| आज इस मैदान पर बतौर कप्तान खेलना मेरे लिए गर्व की बात है| टीम अच्छा कर रही है| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे मेंडिस ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू भी आ जाएगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है|

टॉस टाइम – दोनों कप्तानों की बांह पर एक आर्म बैंड लगा है| वानखेड़े के मैदान पर एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और कुसल मेंडिस एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, श्रीलंका ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - दीप दास गुप्ता और सुनील गवास्कर पिच के बारे में बात करने आये| दीप ने बताया कि घांस कम है यानी टर्न होने वाला है| सुनील गवास्कर उनके साथ जुड़े और बताया कि चॉकलेट वाला रंग दिख रहा है यानी ये विकेट काफी घूमेगी| अभी थोड़ी नमी है जो कुछ देर में सूख जायेगी| टॉस जीतने वाली टीम चेज़ करने को देखेगी|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वहीँ टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करते हुए अपने सेमी फाइनल के टिकेट को पक्का करना चाहेगी जबकि सभी भारतीय समर्थकों को इस मैच में विराट कोहली के 49वें शतक के पूरे होने की उम्मीद होगी| रोहित शर्मा और केएल राहुल अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं| हालाँकि श्रीलंकाई टीम के लिए कुसल मेंडिस, पाथुम निसंका और सदीरा समारविक्रमा ने अभी तक बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है लेकिन उनकी टीम जीत के हाथ ज़्यादा जीत नहीं लग सकी है| गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है जबकि दुश्मंता चमीरा, कसुन राजिथा और दिलशान मदुशंका ने भी अपने कप्तान को समय-समय पर विकेट निकालकर दिया है| ऐसे में ये तो पक्का है कि हमें चौके और छक्के की बारिश वानखेड़े के मैदान पर देखने को मिलेगी साथ में गेंद और बल्ले के बीच भी कड़ी टक्कर होना तय है| तो तैयार हो जाइए एक और रोमांचक मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|

2011 वर्ल्ड कप फाइनल की एक झलक आज हमें एक बार फिर से देखने को मिलने वाली है| मैदान वही, विपक्षी वही तो नतीजा भी तो वही बनता हैं ना दोस्तों| जी हाँ क्रिकेट फैन्स टीम इंडिया वर्ल्ड कप के उस फाइनल मुकाबले की याद को दोहराते हुए इस वर्ल्ड कप में अपने सेमी फाइनल के टिकेट को पक्का करने के इरादे से आज वानखेड़े के मैदान पर होगी| क्या आप तैयार हैं उसका आनंद लेने के लिए? तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में हमारे साथ जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है| करीब 12 सालों के बाद ये दोनों टीम वानखेड़े के मैदान पर आमने-सामने होने जा रही हैं| एक ओर जहाँ मेज़बान भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अपने 6 मुकाबले को लगातार जीतकर आ रही है जबकि मेहमान टीम श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मैच खेला है जिसमे 2 में जीत और 4 में शिकस्त का उन्हें सामना करना पड़ा है| ऐसे में श्रीलंकाई टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत की हर मुमकिन कोशिश करते हुए नज़र आयेंगे|

...मैच डे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;