24.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
24.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं होगा|
24.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! एक बार फिर से लो रही थी गेंद!! बल्लेबाज़ हुए बीट! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
24.2 ओवर (1 रन) इस बार गैप में गेंद को ढकेला और एक रन हासिल किया|
24.1 ओवर (4 रन) चौका! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए छोटी गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
23.6 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
23.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
23.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| ग्लव्स से किनारा लगने के बाद पैड्स से लगी थी इसलिए सुरक्षित रहे गिल| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ग्लव्स को किस करने के बाद पैड्स को लगी थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| धीमी गति की गेंद को स्वीप करने गए थे लेकिन पैड्स को जा लगी थी बॉल|
23.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
23.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
23.1 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर जेफरी द्वारा| स्लाइड करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| इसी के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हुए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया था|
वानिंदु हसरंगा को उनके दूसरे स्पेल के लिए लाया गया है...
22.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 149/1 भारत|
22.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा| अपने बाएं ओर फुल स्ट्रेच करते हुए बॉल को अपने दस्तानों में लिया| एक रन मिल गया अतिरिक्त के रूप में यहाँ पर|
22.5 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए विराट ने सामने की तरफ गेंद को खेला| एक ही रन मिल पाया|
22.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
22.3 ओवर (4 रन) चौका! हाफ फौली गेंद| बढ़िया टाइमिंग के साथ उसे ड्राइव किया मिड ऑफ़ फील्डर के बाएँ ओर से और गैप हासिल कर लिया|
22.2 ओवर (0 रन) ओह ये गेंद काफी लो रही| अच्छी बात थी कि ऑफ़ स्टम्प के बाहर रही| दो टप्पा खाकर कीपर तक गई| कोई रन नहीं होगा|
22.1 ओवर (0 रन) फुल गेंद से की है कप्तान ने अपने ओवर की शुरुआत!! गिल ने इसे कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं हुआ|
कप्तान दसुन शनाका ने खुद को गेंदबाजी के लिए लाया है...
21.6 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन फील्डर ने दायें ओर गेंद को फ्लिक किया और तेज़ी से सिंगल भाग लिया| 142/1 भारत|
21.5 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव किया गया गिल द्वारा लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं होगा|
21.4 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति से पैड्स पर डाली गई गेंद| विराट ने उसे फाइन लेग की दिशा में ग्लांस कर दिया| तेज़ी से रन के लिए भागे| एक ही से संतुष्ट हुए|
21.3 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई गेंद| विराट ने उसे मिड विकेट की तरफ चिप कर दिया| फील्डर तक टप्पा खाकर पहुंची गेंद तब तक दो रन्स चुरा लिए गए|
21.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| उछाल के साथ-साथ मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद अपील हुई थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
21.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
21.1 ओवर (1 रन) आसानी से रन्स निकल रहे हैं यहाँ पर| इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
20.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई 10 रनों वाले ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
20.5 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल विराट द्वारा भी लिया गया| इस बार उन्होंने बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया जहाँ से एक रन मिल गया|
20.4 ओवर (1 रन) छक्का लगाने के बाद अब समझदारी भरा सिंगल लिया गया| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
20.3 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! ये क्या शॉट था| ज्यादा आगे नहीं थी गेंद लेकिन बल्लेबाज़ ने इसपर अपना घुटना टिकाया और लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से उसे स्लॉग कर दिया छह रनों के लिए| कलाइयों का पूरा इस्तेमाल किया गया इस गेंद पर|
20.2 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! बल्लेबाज़ गिल ने इसे सामने की तरफ ड्राइव किया जिसे फील्डर ने रोक दिया| कोई रन नहीं होगा|
20.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद!! विराट ने बैकफुट पर जाकर उसे लेग साइड पर टहलाया, गैप से एक रन बटोरा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
24.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया| 25 के बाद 158/1 भारत| क्या आज भी 350 का स्कोर बन पायेगा?