
14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
14.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
14.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! गेंदबाज़ की गति का यहाँ पर पूरा फ़ायदा उठाया और गेंद को दर्शकों के बीच भेजा| लो फुलटॉस गेंद को कवर की ओर उठाकर खेला| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए|
14.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
14.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
13.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
13.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
13.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं मिल सका|
13.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
12.6 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|
12.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
12.4 ओवर (6 रन) बिगी!! वाह जी वाह!! बेहतरीन कवर ड्राइव!! ये शॉट तो स्काई की ताक़त है!! हवा में थी लेकिन गैप में गई गेंद| करारा छह कह सकते हैं| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का और बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
12.3 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.2 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
12.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गेंद को और गैप से एक ही रन हासिल किया|
11.6 ओवर (4 रन) चौका! ये तो स्काई की क्लास है भाई साहब!! टर्न होकर अंदर आई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| दो फील्डर के बीच से बराबर गैप ढूंडा और चौका हासिल कर लिया|
11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
11.4 ओवर (0 रन) इस बार स्वीप किया शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|
11.3 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला गेंद को एक रन के लिए|
11.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|
11.1 ओवर (6 रन) छक्का! छोटी गेंद खराब गेंद!! शायद गेंदबाज़ के हाथों से छूट गई| नीचे भी रही इस वजह से राहुल ने बैठकर उसे लेग साइड पर पुल कर दिया और छह बहुमूल्य रन्स अपनी टीम के लिए हासिल किये|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं हुआ|
10.5 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
10.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
10.2 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका पॉइंट फील्डर के पास लेकिन अंडर आर्म थ्रो कर दिया जिस वजह से सही समय पर बोलर बेल्स नहीं उड़ा पाए और राहुल नॉन स्ट्राइकर एंड पर वापसी कर गए| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला था और रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़ जहाँ स्काई ने राहुल को वापिस भेजा|
10.1 ओवर (4 रन) चौका! कड़क कट शॉट!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की ओर कट किया और चौका बटोरा| फील्डर हिले भी नहीं|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर स्काई ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| गेंद गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं मिल सका| भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है|