दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को धर्मशाला में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला यूं तो प्रदर्शन के लिहाज से तूफानी हिटर बन चुके हार्दिक पांड्या के लिए कुछ खास नहीं रहा. बल्लेबाजी पांड्या की आई नहीं, तो गेंदबाजी में हार्दिक 3 ओवरों में 23 रन देकर एक ही विकेट ले सके, लेकिन इस एक विकेट ने ही हार्दिक ने हिस्ट्री-बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया. हार्दिक पांड्या ने स्टब्ब्स को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों लपकवाया, तो उन्होंने सौ विकेट पूरे करने के साथ ही 'डबल' धमाका कर दिया. यह डबल्स एक हजार रन बनाने के साथ ही सौ विकेट और इतने ही छक्के जड़ने का है और यह वह कारनामा है, जिसे 18 साल के टी20 क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के सिर्फ चार ही खिलाड़ी कर सके हैं.
हार्दिक के साथ ही इन्होंने भी दिखाया दम
जब बात टी-20 फॉर्मेट में कम से कम एक हजार या इससे ज्यादा रन, सौ या इससे ज्यादा छक्के और इतने ही विकेट लेने की आती है, तो हार्दिक सहित दुनिया में ऐसे चार ही क्रिकेटर हैं. इसमें हालिया सालों में उम्र बढ़ने के साथ ही किसी पुरानी शराब की तरह शानदार हो रहे जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और मलयेशिया के भारतीय मूल के बल्लेबाज विरनदीप सिंह शामिल हैं. पांड्या ने यह सुपर से ऊपर कारनामा किया, तो उनके चाहने वाले गदगद हो गए. और इन चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर अपने चहेते क्रिकेटर पर जमकर प्यार लुटाया.
दिल्ली कैपिटल्स ने पांड्या को उनके डबल्स के लिए बधाई दी
They don't call him Hardik ‘Clutch' Pandya for no reason 🤷♂️ pic.twitter.com/wNcTb2Fw9P
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 14, 2025
हार्दिक ने चटकाए विकेट के साथ ही विकेटों का शतक जड़ा, तो बीसीसीआई ने भी ऑलराउडंर को बधाई ही
Milestone Moment!
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
That moment when Hardik Pandya became only the third #TeamIndia cricketer (in Men's cricket) to scalp 100 T20I wickets 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XYDxMvrEPz
जब विकेटों की संख्या सौ है, तो हजार के डबल्स के पैमाने पर तौला जा रहा है. लेकिन वास्तविक रनों का आंकड़ा तो 2000 है
- 2000 Runs.
— RISHAV (@arroganthardik) December 14, 2025
- 100 Wickets.
HARDIK PANDYA IS THE ONLY FAST BOWLING ALL ROUNDER IN THE WORLD TO ACHIEVE THIS IN T20I.🐐🥶 pic.twitter.com/m9VjXGauPx
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं