विज्ञापन

IND vs PAK मैच का रोमांच चरम पर, मिनटों में बिक गए टिकट, कीमत लाख से भी ज्यादा

Ticket Price for IND vs PAK Match Ticket: भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर रोमांच एक बार फिर देखने को मिला है. चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जाने वाले भारत-पाक मैच के टिकट लाखों में बिके हैं.

IND vs PAK मैच का रोमांच चरम पर, मिनटों में बिक गए टिकट, कीमत लाख से भी ज्यादा
India vs Pakistan, Champions Trophy tickets:

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत vs पाकिस्तान मैच के टिकट मिनटों में बिक गए, जिससे कई प्रशंसक निराश हुए. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए प्रशंसकों में दीवानगी इतनी अधिक थी कि जब टिकट खिड़की को ऑनलाइन खोला गया तो वे मिनटों में बिक गए. बता दें कि ICC ने  चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप चरण के तीन मैचों और दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू कर दी थी. चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. टिकटों की कीमत 125 एईडी (लगभग 2,900 रुपये) से शुरू थी. (Champions Trophy 2025, IND vs PAK match Ticket Price)

बता दें कि फैन धैर्यपूर्वक लगभग एक घंटे तक कतार में खड़े रहे, लेकिन भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए लगभग सभी श्रेणियों के टिकट बिक चुके थे, जिसमें Dh2,000 (लगभग 47,434 रुपये) प्लेटिनम और Dh5,000 (लगभग 1.8 लाख रुपये) ग्रैंड लाउंज सेक्शन शामिल थे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25,000 दर्शकों की क्षमता के साथ, टिकटों की होड़ ने मैच की अपार लोकप्रियता के महत्व को उजागर कर दिया है. एक बार फिर विश्व क्रिकेट को पता चल गया है कि भारत औऱ पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का क्रेज कितना ज्यादा है. 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछले बार पाकिस्तान से फाइनल में हार गई थी. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराकर खिताब जीता था. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह टूर्नामेंट दो हफ्तों तक चलेगा, जिसमें शीर्ष 8 टीमें 19 दिनों में कुल 15 मैच खेलेंगी.
ग्रुप A में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं,जबकि ग्रुप B में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं.मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेलेगा, क्योंकि उसने 2017 में इंग्लैंड में यह खिताब जीता था. पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा, यह टूर्नामेंट पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, क्योंकि इससे पहले 1996 में पाकिस्तान ने पुरुष वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: