
IND vs NZ T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल और ईशान किशन अबतक असफल रहे हैं. जिनके फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही है. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने तीसरे टी-20 मैच से पहले युवा खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय दी है और कहा कि अभी भी इन युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने की जरूरत है. ESPNcricinfo के साथ बात करते हुए वसीम ने तीसरे टी-20 से पहले कुछ अहम मुद्दे पर बात की, खासकर भारतीय बल्लेबाजी पर अपनी राय दी.
वसीम ने कहा 'जिस तरह की पिच पर बल्लेबाजों ने बैटिंग की, इसलिए यहां मैच आलोचना नहीं करना चाहूंगा. यकीनन अभी भी युवा क्रिकेटरों को काफी कुछ सीखना है लेकिन बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में स्पीन वाली पिच पर जान लगाकर बैटिंग की है, वह यह दर्शाता है कि हम संधर्ष भी कर सकते हैं. अभी मैं ज्यादा आलोचना तो नहीं करूंगा लेकिन हां युवा बैटरों को पिच पर सिंगल लेने को लेकर ज्यादा से ज्यादा सोचना होगा.'
वसीम ने आगे ये भी कहा कि अहमदाबाद में पिच अच्छी मिलेगी, ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करने मिलेगी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने युजवेंद्र चहल को भारतीय इलेवन में शामिल किए जाने की वकालत की है और कहा, 'मुझे लगता है कि यदि हमारे पास कलाई वाले स्पिनर हैं तो उसका उपयोग करना चाहिए. वहीं, उमरान को लेकर मेरा मानना है कि वो इस फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं, इस फॉर्मेट में जिस तरह की विविधता चाहिए वो अभी कर नहीं पा रहे हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि चहल एक सही विकल्प हैं उनकी जगह.'
वहीं, प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर वसीम ने कहा कि, यदि बदलाव की देखें तो शुभमन गिल की जगह पृथ्वी को शामिल किया जाना चाहिए, शॉ इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वो इस फॉर्मेट में अच्छा कर भी रहे हैं. वहीं, जाफर ने कहा कि यदि गिल भी खेलते हैं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बता दें कि आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़े-
हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 'पिच' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई धूम
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं