विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

INDvsNZ ODI : कोहली के शतक, धोनी के 80 रन से इंडिया 7 विकेट से विजयी, सीरीज में 2-1 से आगे, जाधव भी छाए

INDvsNZ ODI : कोहली के शतक, धोनी के 80 रन से इंडिया 7 विकेट से विजयी, सीरीज में 2-1 से आगे, जाधव भी छाए
एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच 151 रनों की अहम साझेदारी हुई (फोटो : BCCI)
मोहाली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अब 2-1 से आगे हो गई है. उसने मोहाली में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए. विराट कोहली (154 रन, 134 गेंद, 16 चौके, 1 छक्का) और मनीष पांडे (28 रन, 34 गेंद, 3 चौके) नाबाद लौटे. एमएस धोनी और कोहली के बीच 151 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसमें धोनी ने 80, तो कोहली ने 60 रन का योगदान दिया. एमएस धोनी ने वनडे में अपने 9000 रन भी पूरे किए और सचिन तेंदुलकर के छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से स्पिनर केदार जाधव ने 5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 10 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए. नीचे पढ़ें मैच का ओवर-दर-ओवर अपडेट...

कोहली को 6 रन पर मिला था जीवनदान
कोहली को 6 रन पर वाइड स्लिप पोजिशन पर रॉस टेलर ने जीवनदान दिया था और उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया. टीम इंडिया का पहला विकेट 13 रन पर अजिंक्य रहाणे (5) के रूप में गिरा. मैट हेनरी और टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया है.

धोनी ने बनाया रिकॉर्ड, पूरे किए 9 हजार रन
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच से पहले 280 वनडे में 8978 रन बना चुके थे. उन्हें वनडे में 9000 रन पूरे करने के लिए 22 रन और चाहिए थे, जो उन्होंने आसानी से बना लिए. अब वह वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, साथ ही पांचवें भारतीय भी हो गए हैं. उन्होंने मिचेल सैंटनर को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर यह माइलस्टोन हासिल किया.

धोनी ने सचिन के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा
कप्तान एमएस धोनी छक्के लागने के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल सचिन के नाम भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा 195 छक्के हैं, वहीं धोनी के नाम अब 196 छक्के हो गए हैं.

टीम इंडिया विकेट पतन : 1/13 (अजिंक्य रहाणे- 5), 2/41 (रोहित शर्मा- 13), 3/192 (एमएस धोनी- 80).

विराट कोहली ने वनडे करियर का 26वां शतक लगाया (फोटो: BCCI)


41 से 48.2 ओवर : कोहली का 26वां वनडे शतक, टीम इंडिया जीती

  • 41वें ओवर की पहली ही गेंद पर जेम्स नीशाम को थर्डमैन की ओर खेलकर विराट कोहली ने 104 गेंदों में करियर का 26वां शतक पूरा किया. 42वें ओवर में कोहली ने शानदार चौके की मदद से 10 रन जोड़े. 43वें ओवर में भारत केवल 6 रन ही ले पाया.
  • धोनी के आउट होने के बाद रनगति में थोड़ी कमी आई. हालांकि 44वें ओवर में कोहली ने 8 रन लिए. 45वें ओवर में कोहली ने नीशाम को चौका जड़ा. इस ओवर में 7 रन आए. 46वें ओवर में 7 रन और 47वें में 5 रन बने.
  • 7 विकेट से जीत! 48वें ओवर में कोहली ने ट्रेंट बोल्ट को जमकर धुना और 22 रन बटोर लिए. इस ओवर में कोहली ने 3 चौके और एक छक्का लगाकर टीम की जीत तय कर दी. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने विजयी मिडविकेट पर चौका लगाया. इंडिया- 289/3.


21 से 40 ओवर : धोनी 80 पर आउट

  • कप्तान धोनी 21वें ओवर में फिर रनगति तेज करने के लिए शॉट खेला और मिचेल सैंटनर को छक्के के लिए भेजकर ओवर में 8 रन बटोरे. 22वें ओवर में 5 रन आए. सैंटनर को जमकर खेल रहे धोनी-कोहली 23वें ओवर में 4 रन ही बना पाए.
  • धोनी की फिफ्टी! 24वें ओवर में धोनी ने ग्लव्स बदले और हेनरी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर ओवर में 6 रन ले लिए. 25वें ओवर में 4 रन बने. धोनी ने 26वें ओवर में हेनरी की गेंद पर 59 गेंद में अपनी 61वीं फिफ्टी पूरी की. 26वें ओवर में 3 रन बने.
  • धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड! 27वें ओवर में धोनी ने जेम्स नीशाम की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर सचिन तेंदुलकर के 195 छक्कों का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसमें कुल 10 रन आए, जबकि 28वें ओवर में 9 रन जुड़े. इसमें धोनी ने एक चौका लगाया. 29वें ओवर में नीशाम की गेंदों पर 2 और 30वें ओवर में बोल्ट की गेंदों पर 5 रन आए. 31वें और 32वें ओवर में कुल 10 रन बने.
  • 33वें ओवर में कोहली ने नीशाम को मिडविकेट पर चौका लगाकर कुल 9 रन बटोरे. 34वें ओवर में कोहली ने फिर चौका लगाया. इस बार गेंदबाज टिम साउदी रहे. ओवर में 6 रन आए.
  • धोनी आउट! 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा, जब कप्तान धोनी ने मैट हेनरी की गेंद को शॉर्ट कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन रॉस टेलर ने लपक लिया. उन्होंने 91 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इस ओवर में 5 रन बने. 37वें ओवर में महज 1 रन बना. धोनी और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी हुई.
  • 38वें ओवर में मनीष पांडेके चौके से 9 रन आए, लेकिन 39वें ओवर में 2 रन ही बन सके. 40वें ओवर में विराट कोहली ने चौका लगाकर ओवर में 9 रन लिए. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया- 213/3.
एमएस धोनी ने मोहाली में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए (फाइल फोटो)


पहले 20 ओवर : रहाणे-रोहित आउट, कोहली को 'लाइफ'

  • टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पारी की शुरुआत की. पहला ओवर मैट हेनरी ने फेंका. रोहित उनकी चौथी गेंद में पॉइंट पर चौका लगाया, लेकिन अंतिम गेंद पर लॉन लेग की ओर हवा में शॉट खेल दिया, जो कोरी एंडरसन के पहुंचने से पहले ही बाउंड्री पार कर गई. हालांकि रोहित 4 रन पर बाल-बाल बच गए. टीम इंडिया ने पहले ओवर में 8 रन, तो दूसरे में महज एक रन ही बना पाई.
  • रहाणे आउट! रोहित-रहाणे से बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी, लेकिन रहाणे ने निराश किया और उन्हें मैट हेनरी ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल सैंटनर के हाथों कवर में कैच करा दिया. भारत को 13 रन पर ही पहला झटका लग गया.
  • कोहली बचे! विराट कोहली ने मैट हेनरी की गेंद ऑफ स्टंप पर अतिरिक्त उछाल वाली गेंद को थर्डमैन की ओर गाइड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद वाइड स्लिप पोजिशन पर खड़े रॉस टेलर के हाथों में चली गई. हालांकि उन्होंने कैच टपका दिया और कोहली को 6 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिल गया. उस समय भारत का स्कोर 23 रन था.
  • रोहित आउट! छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 2 रन, तो सातवें ओवर में टिम साउदी ने 4 रन ही लेने दिए. आठवें ओवर में कोहली ने दबाव बढ़ता देख ट्रेंट बोल्ट को दो चौके जड़ दिए और ओवर में 9 रन बटोरे. आठवें ओवर में कोहली ने एक रन लेकर स्ट्राइक रोहित शर्मा (13) को दी, लेकिन वह बोल्ट की धीमी गेंद को पढ़ नहीं सके और पगबाधा आउट हो गए. भारत को 41 रन पर दूसरा झटका लगा.
  • दसवां ओवर भी कुछ खास नहीं रहा और भारत को केवल 3 रन मिले. 11वें ओवर में एमएस धोनी ने तेज गेंदबाज टिम साउदी को आगे बढ़कर पुलशॉट से करारा चौका जड़ा. इस ओवर में 7 रन आए और टीम के 50 रन भी पूरे हो गए. 11वें और 15वें ओवर में के बीच 22 रन बने, जबकि 16वें ओवर में 9 रन आए.
  • धोनी के 9000 रन! टीम इंडिया कप्तान एमएस धोनी ने 17वें ओवर में मिचेल सैंटनर की पांचवीं गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए उछालकर वनडे में अपने 9000 रन पूरे कर लिए. वह वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, वहीं पांचवें भारतीय भी हो गए हैं. 17वें और 18वें ओवर में 9-9 रन बने, जबकि 19वें ओवर में 3 रन ही आए.
  • कोहली की फिफ्टी! 20वें ओवर में टिम साउदी की अंतिम गेंद पर विराट कोहली ने करियर की 38वीं फिफ्टी पूरी की. 20 ओवर बाद टीम इंडिया- 103/2.


न्यूजीलैंड की बैटिंग, टीम इंडिया की गेंदबाजी का पूरा अपडेट
टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 285 रन पर सिमट गई. मैट हेनरी (39) नाबाद लौटे. टॉम लाथम ने सर्वाधिक 61 रन (72 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) बनाए. उनके अलावा जेम्स नीशाम ने 47 गेंदों में 57 रन (7 चौके) और रॉस टेलर ने 57 गेंदों में 44 रन (4 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली. नीशाम और मैट हेनरी के बीच 84 रन की सबसे बड़ी साझेदारी हुई, जबकि लाथम और टेलर ने मिलकर 73 रन जोड़े.

टीम इंडिया की ओर से स्पिनर केदार जाधव ने 5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 10 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए. जाधव ने सबसे अहम विकेट लिए. उन्होंने पिछले मैच के शतकवीर केन विलियम्सन को 22 रन पर ही लौटा दिया, जो खतरनाक होते दिख रहे थे. इसके बाद उन्होंने फिफ्टी बनाकर खेल रहे टॉम लाथम को भी पैवेलियन लौटाया.

कीवी टीम का विकेट पतन : 1/46 (मार्टिन गप्टिल- 27), 2/80 (केन विलियम्सन- 22), 3/153 (रॉस टेलर- 44), 4/160 (कोरी एंडरसन-6), 5/161 (ल्यूक रॉन्ची- 1), 6/169 (टॉम लाथम- 61), 7/180 (मिचेल सैंटनर- 7), 8/199 (टिम साउदी-13), 9/283 (जेम्स नीशाम- 57), 10/285 (ट्रेंट बोल्ट- 1)
 

जेम्स नीशाम  (James Neesham) ने 57 रन की पारी खेली (फोटो: AFP)


एक समय न्यूजीलैंड टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी और उसके 153 रन पर 3 विकेट ही गिरे थे, लेकिन देखते ही देखते 199 के स्कोर पर 8 विकेट गिर गए. ऐसे में लग रहा था कि वह 210 के आसपास सिमट जाएगी, लेकिन जेम्स नीशाम और मैट हेनरी ने नौवें विकेट के लिए 84 रन जोड़कर उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर 285 तक पहुंचा दिया.

41 से 49.4 ओवर : नीशाम की शानदार बल्लेबाजी, कीवी 285 पर सिमटे

  • इससे पहले के 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा देने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दबाव में आ गए और उनके लिए शॉट खेलना मुश्किल हो गया. 41वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंदों पर महज 2 रन ही बना पाए. हालांकि 42वें ओवर में मैट हेनरी ने उमेश यादव को चौका लगा दिया. यादव ने इस ओवर में दो वाइड के साथ 7 रन दिए. 43वें ओवर में अक्षर पटेल ने 4 रन ही बनाने दिए.
  • 44वें ओवर में जेम्स नीशाम ने अमित मिश्रा को डीप मिडविकेट पर चौका लगाया और ओवर में 9 रन जोड़े. 45वें ओवर में भी नीशाम ने अटैक किया और अक्षर पटेल की गेंदों पर एक चौके सहित 10 बटोर लिए. रनगत बढ़ती देख धोनी ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया और जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगा दिया. उन्होंने 46वें ओवर में 4 रन दिए.
  • नीशाम की फिफ्टी! जेम्स नीशाम ने 47वें ओवर में आक्रामक रुख अपनाया और यादव को 2 चौके लगाते हुए 12 रन जोड़ लिए. इसके साथ ही उन्होंने 44 गेंदों में अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. 48वें ओवर में बुमराह ने गेंदबाजी की, लेकिन नीशाम ने उनको भी नहीं बख्शा और चौका जड़ दिया. इस ओवर में उन्होंने 9 रन ठोके.
  • यादव की धुनाई, फिर नीशाम आउट! जेम्स नीशाम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए उमेश यादव की 49वें ओवर में जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने एक छक्का और दो चौके जड़े और 15 रन ठोक दिए, लेकिन अंतिम गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिसटाइम कर गए और जाधव ने कवर पर कैच कर लिया. नीशाम-हेनरी के बीच 84 रन की साझेदारी हुई.
  • बोल्ट आउट! 50वां और अंतिम ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया और महज 2 रन देकर कीवी टीम को 285 पर समेट दिया. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट (1) को बोल्ड कर पैवेलियन लौटाया. मैट हेनरी (39) नाबाद लौटे. कीवी- 285/10.
केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने भारत की ओर से 3 विकेट लिए (फोटो: BCCI)


21 से 40 ओवर : फटाफट गिरे 6 और विकेट

  • ओपनर टॉम लाथम ने 21वें ओवर में रनगति बढ़ाने की कोशिश की और अमित मिश्रा को चौका लगाकर ओवर में 7 रन लिए. 22वें ओवर में भी 7 रन बने, जिसमें रॉस टेलर ने अक्षर पटेल को चौका लगाया. 23वें और 24वें ओवर में अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने अंकुश लगाया और क्रमशः 4 और 3 रन ही लेने दिए.
  • लाथम की फिफ्टी! 25वें में धोनी ने एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई और रॉस टेलर ने उनका पॉइंट बाउंड्री पर चौके से सवागत किया. इस ओवर में 6 रन बने. 26वें ओवर में पटेल की पहली गेंद पर टॉम लाथम ने 59 गेंदों में वनडे करियर की छठी फिफ्टी पूरी की. लाथम पूरी सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं. 27वां ओवर इस मैच में प्रभावी नहीं दिखे पांड्या ने डाला और 5 रन खर्च किए. 28वें ओवर में पटेल ने दबाव बनाने की कोशिश की और वह सफल होते हुए भी दिख रहे थे, लेकिन अंतिम गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए उसे छह रन के लिए भेज दिया.
  • टेलर आउट! पटेल को छक्का लगा चुके रॉस टेलर ने 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर अमित मिश्रा को फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन लाइन मिस कर गए और विकेट के पीछे से धोनी ने स्टंप बिखेरने में कोई गलती नहीं की. टेलर ने 57 गेंदों में 44 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला. लाथम और रॉस टेलर के बीच 73 रन की साझेदारी हुई.
  • एंडरसन-रॉन्ची आउट! टेलर-लाथम के बीच बड़ी साझेदारी के बाद कीवी टीम के जल्दी-जल्दी 3 विकेट गिर गए. केदार जाधव ने 30वें ओवर में लाथम का साथ देने आए कोरी एंडरसन को 6 रन पर मिड ऑफ पर अजिंक्य रहाणे ने लपक लिया. चौथा विकेट 160 रन पर गिरा ही था कि एक रन बाद ही 31वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर एमएस धोनी ने ल्यूक रॉन्ची को 1 रन के निजी स्कोर पर स्टंप करके पांचवां झटका दे दिया.
  • लाथम आउट! कीवी टीम को एक के बाद एक लग रहे झटकों के बीच उस समय बड़ा झटका लगा, जब केदार जाधव ने 32वें ओवर में टॉम लाथम को 61 के स्कोर पर चलता कर दिया. उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व एक छक्का लगाया. उन्हें शॉर्ट कवर पर हार्दिक पांड्या ने पकड़ा. कीवी टीम का छठा विकेट 169 रन पर लौटा.
  • सैंटनर आउट! निचले क्रम के बल्लेबाजों के आते ही धोनी ने खरतनाक जसप्रीत बुमराह को आक्रमण पर लगा दिया. बुमराह ने 33वें ओवर में 5 रन दिए. 34वें ओवर में जाधव ने भी 5 रन खर्च किए. इसके बाद 35वें ओवर में स्लिंगी एक्शन वाले तेज गेंदबाज बुमराह ने कमाल दिखाया और मिचेल सैंटनर (7) के रूप में कीवी टीम को सातवां झटका दिया. सैंटनर को पॉइंट पर विराट कोहली ने कैच किया. हालांकि इसी ओवर में टिम साउदी ने आते ही दौ चौके जड़ दिए. बुमराह के ओवर में 10 रन बने.
  • साउदी आउट! लाथम के आउट होते ही कीवी टीम के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा. 38वें ओवर में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मैच का अपना दूसरा विकेट चटकाया और तेजी से रन बना रहे टिम साउदी (13) को बोल्ड कर दिया. 39वें ओवर में 6 रन बने. 40वें ओवर में उमेश यादव ने एक चौके सहित 6 रन खर्च किए. 40 ओवर बाद कीवी टीम- 211/8.


पहले 20 ओवर : खतरनाक गप्टिल-विलियम्सन आउट

  • सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही टीम इंडिया ने गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज उमेश यादव से कराई. उन्हें थोड़ी स्विंग भी मिली और अंतिम गेंद पर टॉम लाथम के बल्ले का भीतरी किनारा भी लगा, क्योंकि वह उसे खेलने को लेकर असमंजस में दिखे. यादव के ओवर में 1 रन बना. दूसरा ओवर धर्मशाला वनडे से कप्तान धोनी के पसंदीदा बन चुके हार्दिक पांड्या ने किया. उन्होंने पूरे ओवर में लाथम को बांधे रखा और महज 3 रन दिए. अंतिम गेंद पर मार्टिन गप्टिल बाल-बाल बच गए, जब वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अंतिम समय पर बल्ला अड़ा बैठे. तीसरे ओवर में गप्टिल ने रनगति बढ़ाई और यादव की पहली ही गेंद पर पॉइंट की ओर चौका लगा दिया. इस ओवर में 7 रन बने.
  • छक्का! चौथे ओवर में पांड्या की पहली गेंद पर गप्टिल ने फिर आक्रामक रुख अपनाया और लॉन्ग ऑन पर सीधे बल्ले से शानदार छक्का उड़ा दिया और ओवर में 8 रन जोड़ लिए. कीवी बल्लेबाज थोड़े लकी भी रहे, क्योंकि कुछ चांस बने, लेकिन फील्डर तक नहीं पहुंचे. पांचवें ओवर में टॉम लाथम का कैच स्लिप में अजिंक्य रहाणे से थोड़ा पहले ही गिर गया...फिर छक्का! गप्टिल ने फिर पांड्या को टारगेट किया और छठे ओवर में एक चौका और अंतिम गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर छक्का लगाकर ओवर में 12 रन ठोक दिए.
  • गप्टिल आउट! सातवें ओवर की पहली गेंद पर टॉम लाथम ने उमेश यादव को स्क्वेयर लेग पर छक्के के लिए भेज दिया. छक्का खाने के बाद भी यादव ने धैर्य रखा और चौथी गेंद पर उन्हें इसका रिवॉर्ड भी मिला, जब तेजी से खेल रहे मार्टिन गप्टिल पगबाधा आउट हो गए. गप्टिल ने 21 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के जड़े. हालांकि कीवी कप्तान विलियम्सन ने भी आते ही यादव क चौका लगा दिया. उनके ओवर में 12 रन बने.
  • बुमराह गए बाहर, फिर लौटे! आठवें ओवर में धोनी ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. बुमराह ने 4 रन दिए, लेकिन इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, क्योंकि फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी. उनकी जगह मनदीप सिंह ने फील्डिंग की, हालांकि 10वां ओवर फेंकने के लिए वह वापस आ गए. विलियम्सन ने उन्हें चौका लगाया, लेकिन चौथी गेंद पर बुमराह की स्विंग पर चकमा खा गए और बैट का किनारा लग गया, लेकिन गेंद धोनी तक नहीं पहुंची. इस ओवर में 5 रन बने. 10 ओवर बाद कीवी-64/1.
  • विलियम्सन आउट! 11वें ओवर में फिर गेंदबाजी में बदलाव हुआ. यादव की जगह केदार जाधव ने गेंद संभाली और 6 रन दिए. 12वें ओवर में भी बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और महज 3 रन ही बनाने दिए. 13वें ओवर में केदार जाधव ने अपना फॉर्म जारी रखा और लाथम के हाथों चौका खाने के बाद केन विलियम्सन को 22 रन (27 गेंद, 3 चौके) पर चकमा दे दिया और वह एक्रॉस द लाइन खेलकर पगबाधा आउट हो गए. इस प्रकार कीवी टीम ने 80 रन पर दूसरा विकेट खो दिया. विलियम्सन-लाथम के बीच 34 रन की साझेदारी हुई.
  • 14 से 17 ओवर के बीच कीवी बल्लेबाजों ने 16 रन बनाए और उनकी रनगति में कम हो गई. 14वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर रॉस टेलर आउट होते-होते बचे. विलियम्सन के आउट होने के बाद कीवी बल्लेबाज दबाव में नजर आए. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने और शिकंजा कसा और 18वें से 20 वें ओवर के बीच केवल 9 रन ही लेने दिए और 10-20 ओवर में 41 रन ही बने. 20 ओवर बाद कीवी टीम- 105/2.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्यूजीलैंड, लाइव स्कोर, क्रिकेट स्कोर, टीम इंडिया, मोहाली वनडे, तीसरा वनडे, एमएस धोनी, विराट कोहली, India Vs New Zealand, Live Score, Cricket Score, Team India, Mohali ODI, MS Dhoni, Virat Kohli, India Vs New Zealand Live Score, Live Cricket Score, Kedar Jadhav, Tom Latham
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com