न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर14.6 ओवर (6 रन) छक्का! रोहित शर्मा स्पेशल!! इसी के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| हिट मैन कप्तानी पारी खेलते हुए| जितनी तारीफ़ की जाये इस बल्लेबाज़ की वो कम होगी| अपना 25वां पचास यहाँ पर लगाया वो भी एक शानदार पुल शॉट से मिले छक्के के साथ| 14.5 ओवर (1 रन) खराब ताल मेल दोनों बल्लेबाजों के बीच लेकिन अंत में सिंगल हासिल हुआ| मिड ऑन पर गई गेंद, फील्डर उसपर आये लेकिन तब तक बल्लेबाज़ अपनी अपनी क्रीज़ में घुस चुके थे| 14.4 ओवर (0 रन) इस बार अपनी गति से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ| 14.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ अय्यर ने खोला अपना खाता| फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, शॉर्टपिच गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ़ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गया| 14.2 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| 14.1 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर स्ट्राइक बदलते हुए रोहित, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया| 13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए| 122/1 भारत, 36 गेंद 32 रन की दरकार| 13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 13.3 ओवर (4 रन) 4 लेग बाईज!! हेलमेट से लगकर ये गेंद कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| पटकी हुई गेंद को पुल लगाने गए थे लेकिन लाइन से बीट हुए और हेलमेट से टकराते हुए सीमा रेखा की ओर निकल गई गेंद| वेंकटेश अय्यर अगले बल्लेबाज़... 13.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ग्लेन फिलिप्स बोल्ड टिम साउदी| 65 रन बनाकर राहुल लौटे पवेलियन| एक बढ़िया खिला हुआ कैच डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर द्वारा पकड़ा गया| बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़, लेकिन गति में परिवर्तन किया गया था जिसकी वजह से ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई| लेग साइड पर हवा में खिल गई| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड लिया| 117/1 भारत| 13.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को रोहित ने फ्लिक करते हुए रन हासिल किया| 12.6 ओवर (1 रन) रूम बनाया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल दी गई गेंद, बल्ला लगाया जैसे-तैसे उसपर रोहित ने और कवर्स से सिंगल हासिल किया| 116/0 भारत, 42 गेंदों पर 38 रनों की दरकार| 12.5 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला, एक रन बटोर लिया| 12.4 ओवर (1 रन) लैप शॉट!! हालांकि फुल टॉस गेंद थी लेकिन रोहित ने शायद पहले से ही सोचा हुआ था कि ये शॉट लगाना था| इस वजह से एक रन मिला| 12.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बार रूम बनाया, पुल शॉट खेला, कट कॉपी पेस्ट शॉट!! लगातार स्पिनरों के खिलाफ सेम शॉट लगा दे रहे हैं रोहित| ये मस्त बल्लेबाज़ी है| एक बढ़िया ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट खेलते हुए| 12.2 ओवर (1 रन) सिंगल इस गेंद पर भी आता हुआ| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला और रन बटोरा| 12.1 ओवर (1 रन) इस बार पैरों की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन मिल गया| 11.6 ओवर (4 रन) चौका! कलात्मक शॉट!! पैरों पर थी, सिर्फ नटराज पोजीशन में आकर उसे बल्ले से मेल करा दिया| शॉर्ट फाइन लेग फील्डर को बीट करते हुए सनसनाते हुए सीमा रेखा की ओर निकल गई गेंद और चौका मिल गया| 48 गेंद 49 रनों की दरकार| 11.5 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से काम चलाया, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 11.4 ओवर (4 रन) चौका! आह!!! कमाल का गैप ढूंडा है रोहित ने यहाँ पर| इसी के साथ 100 रन भी पूरे हुए| एक बेहतरीन शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई इस लाजवाब शॉट के साथ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर फुलर लेंथ गेंद को स्लाइस किया और बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को बीट करते हुए चौका बटोर लिया| 11.4 ओवर (1 रन) वाइड! अच्छी बाउंसर बोल्ट द्वारा लेकिन काफी अधिक हाईट पर थी| सोच सही लेकिन अम्पायर द्वारा वाइड दी गई| 11.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 11.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन बटोर लिया| 11.1 ओवर (1 रन) सिंगल से हुई है शुरुआत, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी में देने आये हैं 440 वोल्ट का झटका... 10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर पुल कर दिया और एक रन बटोरा| अब 54 गेंदों पर 62 रनों की दरकार| एक बढ़िया जीत की ओर अग्रसर टीम इंडिया| नज़र ना लगे!!! 10.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 10.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| दो गेंदों पर अब 10 रन आ गए हैं| 10.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, इसी के साथ राहुल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| कमाल की बल्लेबाज़ी एक अहम मुकाबले में अपनी टीम इंडिया के लिए करते हुए| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com10.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं| मैच रिपोर्टभारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटNew ZealandIndiaJSCA International Stadium Complex RanchiIndia vs New Zealand 2021India vs New Zealand 11/19/2021 innz11192021205685Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंभारत या कनाडा में किसे चुनेगा अमेरिका? पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने कह दी बड़ी बातसाउथ की इस फिल्म की पहली झलक देखी तो भूल जाएंगे बाहुबली और केजीएफ, दिखेगी अनोखे गंधर्वों की कहानीकनाडा में एक साथ करते थे तीन नौकरियां, सुबह बेचते अखबार तो रात को मॉल में करते सफाई- आज फिल्में तोड़ती हैं बॉक्स ऑफिस रिकॉर्डगुंडागर्दी के चलते कॉलेज से हुए बाहर, फिर एक डांट ने बदली किस्मत और धर्मेंद्र के साथ दिख रहे इस हीरो को बना दिया बॉलीवुड का विलेन"प्रधानमंत्री के लिए ओछे शब्दों के इस्तेमाल से देश को पीड़ा.." : सुधांशु त्रिवेदी ने की हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान की निंदा