![गजब! गोली की रफ्तार से आ रही गेंद को सोढ़ी ने एक हाथ से लपका, लोग हुए अवाक, देखें Video गजब! गोली की रफ्तार से आ रही गेंद को सोढ़ी ने एक हाथ से लपका, लोग हुए अवाक, देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-10/8ugt4qh_ish-sodhi_625x300_31_October_21.jpg?downsize=773:435)
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बीते 21 नवंबर को ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में तीसरा एवं आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया. इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 16 गेंद शेष रहते 73 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान नवनियुक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में महज 31 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन छक्के और पांच चौके भी लगाए.
Fifty and gone!
— ICC (@ICC) November 21, 2021
Ish Sodhi takes a stunning one-handed return catch to dismiss Rohit Sharma.#INDvNZ | https://t.co/ZzuqcIe2Ih pic.twitter.com/PH5XWLkDio
शर्मा तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिस तरह से आउट हुए वह भी एक रोचक दृश्य रहा. दरअसल न्यूजीलैंड के लिए 12वां ओवर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) डाल रहे थे. सोढ़ी की दूसरी गेंद को भारतीय कप्तान ने आगे बढ़कर सीमारेखा के बाहर पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद और बल्ले के बीच सही तरीके से संपर्क नहीं हो सका और गेंद बल्ले पर आने की बाद ज्याद ऊंचाई हासिल नहीं कर सकी. नतीजा ये रहा कि सामने गेंदबाजी कर रहे सोढ़ी ने गेंद पर नजरें जमाए रखीं और गोली की रफ्तार से आ रही गेंद को एक हाथ से लपकर शर्मा को पवेलियन जानें पर मजबूर कर दिया.
#IndiaVsNewZealand #RohithSharma
— Trend_PowerStar (@Gopirockstar3) November 21, 2021
Amazing catch pic.twitter.com/VgoY4Zfmv7
रोहित के लिए बेहद खास है ईडन गार्डन का मैदान, फैंस ने कहा- 'मैदान का नाम बदलकर रोहित गार्डन कर दो'
बात करें तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले के बारे में तो भारतीय टीम आखिरी T20 मुकाबले में कीवी टीम को 73 रनों से मात देते हुए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 17.2 ओवरों में महज 111 रनों पर ढेर हो गई.
फैंटेसी गली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं