विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

INDvsNZ रांची वनडे : टीम इंडिया 19 रन से हारी, सीरीज 2-2 से बराबरी पर, मार्टिन गप्टिल रहे टॉप स्कोरर

INDvsNZ रांची वनडे : टीम इंडिया 19 रन से हारी, सीरीज 2-2 से बराबरी पर, मार्टिन गप्टिल रहे टॉप स्कोरर
मार्टिन गप्टिल ने 72 रनों की पारी खेली (फाइल फोटो)
रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 48.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई और उसे 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज अब 2-2 से बराबरी पर आ गई है. इसका फैसला अब 29 अक्टूबर को विशाखापटनम में होने वाले मैच से होगा. टीम इंडिया की ओर से जहां अजिंक्य रहाणे 70 गेंदों में 57 रन (5 चौके, 1 छक्का), वहीं विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने रहाणे के साथ 79 रन की साझेदारी की. कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 3 विकेट, जेम्स नीशाम और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट, जबकि ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट झटके. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 260 रन बनाए थे, जिसमें मार्टिन गप्टिल ने 84 गेंदों में 12 चौके की मदद से 72 रन बनाए, जबकि टॉम लाथम ने 39 और कप्तान केन विलियम्सन ने 41 रनों का योगदान दिया.

रांची में पहला मैच हारा भारत
रांची के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 4 वनडे खेले हैं, जिनमें से उसे 2 में जीत मिली है, जबकि एक में हार, वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला. खास बात यह कि जीत वाले दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा किया. विराट कोहली रांची में अपने जीते के रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख पाए और उनके 45 रन बनाने के बावजूद टीम हार गई. रांची में इससे पहले के दो मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 77 और 139 रन की नाबाद पारियां खेली थीं.

गेंदबाजों ने खूब लुटाए रन
टीम इंडिया के स्पिनरों ने तो कुछ ठीक गेंदबाजी की, लेकिन तेज गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए. जहां सबसे अनुभवी उमेश यादव ने 10 ओवर में 60 रन दिए, वहीं अन्य तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 7 ओवर में 59 रन लुटाए. हार्दिक पांड्या ने 5 ओवर में 31 रन खर्च किए.

टीम इंडिया की बैटिंग का ओवर-दर-ओवर अपडेट

विकेट पतन-
1/19 (रोहित शर्मा- 11), 2/98 (विराट कोहली- 45), 3/128 (अजिंक्य रहाणे- 57), 4/135 (एमएस धोनी- 11), 5/154 (मनीष पांडे- 12), 6/154 (केदार जाधव- 0), 7/167 (हार्दिक पांड्या- 9), 8/205 (अमित मिश्रा- 14)

41 से 48.4 ओवर : मिश्रा-पटेल आउट
  • अक्षर पटेल और अमित मिश्रा की जोड़ी ने भरपाई करने की कोशिश की. 41वें ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर दोनों ने 6 रन बटोरे. छक्का! 42वें ओवर में पटेल ने नीशाम को उनके ऊपर से सीधा छक्का लगा दिया. इस ओवर में 9 रन आए.
  • मिश्रा रनआउट! अमित मिश्रा ने अक्षर पटेल को भरपूर साथ दिया, लेकिन 43वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा रन लेने को लेकर दोनों में गलतफहमी हो गई और मिश्रा रनआउट हो गए. उन्होंने आठवें विकेट के लिए पटेल के साथ 38 रन जोड़े.
  • पटेल आउट! मिश्रा के जाते ही 43वें ओवर में ही अक्षर पटेल (38 रन, 40 गेंद) आउट हो गए और टीम इंडिया की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई.
  • 44वें ओवर में 3 रन बने, जबकि 45वें ओवर में धवल कुलकर्णी ने ईश सोढ़ी की गेंदों पर एक छक्के के साथ 9 रन बटोरे. 46वें ओवर में 7 रन आए. 47वें ओवर में धवल कुलकर्णी ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को चौका जड़कर यादव के साथ 8 रन बना दिए. 48वें ओवर में 4 रन बने.
  • 49वें ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव अंतिम विकेट के रूप में 9 रन पर आउट हो गए. धवल कुलकर्णी 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया- 241/10.

21 से 40 ओवर : रहाणे फिफ्टी बनाकर आउट, धोनी-पांडे भी लौटे
  • कोहली के आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर चौथे नंबर पर आए. 21वें ओवर में 4 रन बने. 22वें ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर धोनी के खिलाफ कैच की जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. यह ओवर मेडन रहा. 23वें ओवर में 7 रन आए. विकेट पर स्पिन को देखते हुए बैटिंग आसान नहीं दिख रही. 24वें ओवर में 6 रन बने.
  • रहाणे की फिफ्टी! 25वें ओवर में अजिंक्य रहाणे ने एंटन डेविच की गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इस ओवर में 7 रन आए. कीवी स्पिनर सोढ़ी ने दबाव बनाया और 26वें ओवर में महज 3 रन ही बन पाए. 27वें ओवर में तो एक ही रन आया और कप्तान धोनी अकेले ही 5 गेंदें खेल गए.
  • रहाणे आउट! 28वें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब फिफ्टी बनाकर खेल रहे रहाणे को जेम्स नीशाम ने चलता कर दिया. रहाणे ने 70 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया. रहाणे-धोनी के बीच 30 रन की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल ने चौका लगाया और ओवर में 6 रन बने.
  • धोनी आउट! 30वें ओवर में रांची के दर्शकों को उस समय गहरी निराशा धोनी महज 11 रन पर जेम्स नीशाम की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि पटेल ने नीशाम को इसी ओवर में चौका लगाया. 31वें ओवर में महज 3 रन आए. 32वें ओवर में मनीष पांडे ने आक्रामक रुख अपनाया और नीशाम को दो चौके जड़ दिए. इस ओवर में 11 रन बने.
  • पांडे-जाधव आउट! 33वें ओवर में अतिरिक्त जोखिम उठाना पांडे के लिए महंगा पड़ा और वह टिम साउदी की गेंद पर टॉम लाथम द्वारा मिड-ऑन पर लपक लिए गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर केदार जाधव पगबाधा आउट करार दिए गए. 34वें ओवर में 2 रन बने. 35वें ओवर में भी 2 रन बने.
  • पांड्या आउट! 36वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने हार्दिक पांड्या (9) को चलता कर दिया. इस ओवर में 6 रन, तो 37वें ओवर में 4 रन आए. 38वें ओवर में 5 रन बने. 39वें ओवर में 3 रन आए, तो 40वां ओवर टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा और इसमें 10 रन बने. 40 ओवर बाद टीम इंडिया- 189/7.

पहले 20 ओवर : रोहित शर्मा और कोहली आउट, धीमी शुरुआत
  • टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने की. पहला ओवर टिम साउदी ने किया और 6 रन दिए. रहाणे ने एक चौका लगाया. दूसरा ओवर ट्रेंट बोल्ट ने मेडन किया, वहीं अंतिम गेंद पर गेंद ने रोहित के बैट का किनारा लिया, हालांकि वह लकी रहे कि गेंद फील्डर तक नहीं पहुंची. तीसरे ओवर में साउदी ने 4 रन दिए. चौथे ओवर में रोहित ने हाथ खोले और बोल्ट को फाइन लेग व पॉइंट के पास से लगातार दो चौके जड़ दिए. इस ओवर में 9 आए.
  • रोहित आउट! टीम इंडिया को पहला झटका पांचवें ओवर में ही लग गया, जब रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया. वह इस सीरीज में लगातार चौथी बार फेल हुए और 11 रन बनाकर चलते बने. उन्हें टिम साउदी ने कीपर वाटलिंग के हाथों कैच कराया. इस प्रकार भारत ने 19 रन पर पहला विकेट खो दिया.
  • छक्का! रोहित के आउट होने के बाद उनके पार्टनर रहाणे ने छठे ओवर में बोल्ट को निशाने पर लिया और तीसरी गेंद पर मिडऑफ-कवर के बीच से चौका, तो छठी गेंद पर अपर-कट से छक्का लगा दिया. इस ओवर में 11 रन आए. सातवें और आठवें ओवर में कुल 7 रन बने. नौवें औवर में रहाणे ने साउदी की गेंदों पर दो चौके लगाए और ओवर में 8 रन हासिल किए. दसवें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव हुआ और जेम्स नीशाम की गेंदों को रहाणे कई बार नहीं समझ पाए. ओवर में 2 रन आए. 10 ओवर बाद भारत- 50/1.
  • कप्तान विलियम्सन ने 11वें ओवर में स्पिनर मिचेल सैंटनर को बुलाया और उनकी पहली ही गेंद पर विराट कोहली आउट होते-होते बच गए. ओवर में केवल एक रन ही बना. 12वें और 13वें ओवर में 8 रन आए.
  • छक्का! 14वें ओवर में ईश सोढ़ी को कोहली ने एक चौका लगाया, लेकिन वह पूरे ओवर में परेशान होते रहे. गेंद रुककर आ रही थी. इस ओवर में 8 रन बने. 15वें ओवर में सैंटनर ने रहाणे-कोहली दोनों को परेशान किया. हालांकि कोहली ने अंतिम गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगा दिया. ओवर में 8 रन आए. 16वें से 19वें ओवर के बीच 19 रन बने.
  • कोहली आउट! 20वें ओवर में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा, जब जमकर खेल रहे विराट कोहली को ईश सोढ़ी ने विकेटकपर वाटलिंग के हाथों कैच करा दिया. कोहली ने 51 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए. उन्होंने रहाणे के साथ 79 रन की साझेदारी की.

न्यूजीलैंड की बैटिंग और टीम इंडिया की गेंदबाजी का अपडेट
कीवी टीम से मार्टिन गप्टिल ने 84 गेंदों में 12 चौके की मदद से 72 रन बनाए, जबकि टॉम लाथम ने 39 और कप्तान केन विलियम्सन ने 41 रनों का योगदान दिया. लाथम ने गप्टिल के साथ 96 रनों की साझेदारी की. गप्टिल को 29 और 62 रन के निजी स्कोर पर दो जीवनदान भी मिले, जब दोनों ही बार अमित मिश्रा कैच नहीं पकड़ सके. हालांकि अंततः हार्दिक पांड्या ने उन्हें एमएस धोनी के हाथों कैच कराया. टीम इंडिया की ओर से अमित मिश्रा ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, जबकि उमेश यादव ने 10 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट, अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट, धवल कुलकर्णी ने 7 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट और हार्दिक पांड्या ने 5 ओवर 31 रन देकर एक विकेट चटकाया.

न्यूजीलैंड विकेट पतन- 1/96 (टॉम लाथम- 39), 2/138 (मार्टिन गप्टिल- 72), 3/184 (विलियम्सन- 41), 4/192 (जेम्स नीशाम- 6), 5/217 (बीजे वाटलिंग- 14), 6/223 (रॉस टेलर- 34), 7/242 (एंटन डेविच- 11)

41 से 50 ओवर : कीवी टीम लड़खड़ाई
  • वाटलिंग आउट! 41वां ओवर उमेश यादव ने किया और 2 रन दिए, जबकि 42वें ओवर में अमित मिश्रा ने 4 रन खर्च किए. 43वें और 44वें ओवर में कुल 12 रन आए. 45वें ओवर में काफी खर्चीले साबित हुए धवल कुलकर्णी ने बीजे वाटलिंग (14) को आउट कर टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई. वाटलिंग को फाइन लेग के पास रोहित शर्मा ने पकड़ा.
  • टेलर आउट! 46वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर 7 रन बने, लेकिन रॉस टेलर तेजी से रन बनाने के चक्कर में रनआउट हो गए. उन्होंने 58 गेंदों में 34 रन बनाए. धोनी ने शानदार कीपिंग का प्रदर्शन करते हुए गेंद को डिफ्लेक्ट करते हुए उन्हें करीबी मामले में आउट किया. यहां तक कि वह विकेट की ओर देख भी नहीं रहे थे, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य नहीं की बात नहीं है, क्योंकि यही तो धोनी की पहचान है.
  • डेविच आउट! 47वें ओवर में कुलकर्णी एक बार फिर महंगे साबित हुए और 11 रन दे दिए. हालांकि पहले 10 ओवर में शानदार खेल दिखाने वाली कीवी टीम के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में समर्पण कर बैठे. 48वें ओवर में उमेश यादव ने उनको एक और झटका दिया. उन्होंने एटन डेविच (11) को कवर पर खड़े हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. 48वें से 50वें ओवर तक कीवी टीम ने 22 रन बनाए. 41 से 50 ओवर के बीच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केवल 61 रन ही बना पाए. जैसी शुरुआत हुई थी उसके अनुसार उनका अंत अच्छा नहीं रहा. मिचेल सैंटनर (17) और टिम साउदी (9) नाबाद लौटे. 50 ओवर में कीवी- 260/7.

21 से 40 ओवर : मिश्रा ने गप्टिल को दूसरी बार छोड़ा, पांड्या ने किया आउट
  • केदार जाधव ने 21वें ओवर में महज एक रन ही दिया, जबकि सामने जमकर खेल रहे मार्टिन गप्टिल थे. 22वें ओवर में जरूर अक्षर पटेल की गेंद पर 7 रन बने.
  • गप्टिल को फिर लाइफ! 23वें ओवर में जाधव ने एक बार फिर गप्टिल को गियर में ले लिया, जब उन्होंने जाधव की धीमी और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर उछाल दिया, लेकिन वह अमित मिश्रा के हाथों को छूते हुए चौके के लिए चली गई. मिश्रा कैच को जज नहीं कर सके और थोड़ा आगे थे, जिससे गेंद उनके हाथों को छूते हुए ऊपर से निकल गई, इस प्रकार गप्टिल को 62 रन पर दूसरा जीवनदान मिल गया.
  • गप्टिल आउट! दो जीवनदान हासिल कर चुके गप्टिल को 26वें ओवर में एमएस धोनी ने मौका नहीं दिया और हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिया. पांड्या की ऑफ स्टंप के थोड़ी बाहर गेंद को गप्टिल कट कर बैठे और गेंद धोनी के पास चली गई. गप्टिल ने 84 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाए. पांड्या ने इस ओवर में महज एक रन दिया. 27वें ओवर में जाधव ने 3 रन देकर दूसरे छोर से दबाव बनाए रखा. 28वें ओवर में पांड्या की गेंदों पर 7, तो 29वें ओवर में जाधव की गेंदों पर भी 7 रन ही बने. 30 ओवर बाद कीवी- 161/2.
  • अक्षर पटेल ने 31वें ओवर में फिर कसी हुई गेंदबाजी की और 2 रन ही दिए. 32वें ओवर में अमित मिश्रा ने 7 रन खर्च किए, जबकि 33वें ओवर में पटेल ने 3 रन लेने दिए. 34वें ओवर में विलियम्सन ने मिश्रा को चौका लगाया और ओवर में 8 रन जुटा लिए.
  • विलियम्सन आउट! कीवी कप्तान विलियम्सन जमते हुए दिख रहे थे, लेकिन 36वें ओवर में अमित मिश्रा उनको 41 के स्कोर पर चकमा देने में सफल रहे और कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे लपक लिया. विली ने 59 गेंदों पर 4 चौके लगाए. इस प्रकार कीवी टीम ने 184 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. 37वें ओवर में जाधव ने 2 रन दिए.
  • नीशाम आउट! जेम्स नीशाम (6) को 38वें ओवर में अमित मिश्रा ने अपना दूसरा शिकार बनाया. इस ओवर में 4 रन बने. 39वें ओवर में जाधव ने 3 रन बनाए. 40वें ओवर में 4 रन ही बने. 21 से 40 ओवर के बीच की बात करें, तो कीवी टीम ने 83 रन बनाए. इस दौरान उनका रनरेट 4.3 रहा. 40 ओवर के बाद कीवी टीम- 199/4.

पहले 20 ओवर : गप्टिल का धमाका, कैच छूटा, लाथम आउट
  • सीरीज में पहली बार टॉस जीतने के बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने पहले बैटिंग का फैसला किया. उमेश यादव ने पहला ओवर मेडन किया. सीरीज में ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे मार्टिन गप्टिल पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना पाए. दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने किया, लेकिन मार्टिन गप्टिल ने उनको नहीं बख्शा और 3 चौके जड़ दिए. कुलकर्णी ने अपने पहले ही ओवर में 16 रन लुटा दिए. तीसरे ओवर में यादव भी महंगे साबित हुए और 8 रन खर्च कर दिए. चौथे ओवर में लाथम ने कुलकर्णी की शुरुआत फिर बिगाड़ दी और पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया. ओवर में 8 रन बने. पांचवें ओवर में भी यादव ने सुधार नहीं किया और उनकी ढीली गेंदों का गप्टिल-लाथम ने फायदा उठाया. इस ओवर में भी उन्होंने 10 रन बटोर लिए.
  • गप्टिल को लाइफ! छठे ओवर में कुलकर्णी ने लाइन बदली और उन्हें उसका फायदा भी मिला, जब कीवी बल्लेबाज केवल 4 रन ही ले पाए. सातवें ओवर में यादव ने भी प्रेशर बनाया. उन्हें उसका फायदा भी मिलता दिखा, जब गप्टिल ने चौथी गेंद पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की और लॉन्ग ऑन पर आउट होते-होते बचे. अमित मिश्रा ने लॉन्ग ऑन की ओर अपने बाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कैच मिस हो गया. हालांकि रन एक ही मिला और ओवर में 3 रन आए. आठवें ओवर में कुलकर्णी ने फिर 9 रन खर्च कर दिए, वहीं नौवे ओवर में अनुभवी यादव को गप्टिल ने लगातार दो चौके जड़ दिए और ओवर में 10 झटक लिए.
  • पांड्या की लगातार 3 वाइड और पिटाई! दसवें ओवर में एमएस धोनी ने गेंदबाजी में बदलाव किया और हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई, लेकिन लाथम ने ऑन-ड्राइव से मिड ऑन पर उनकी पहली गेंद पर ही बाउंड्री लगा दी. इससे पांड्या की लय बिगड़ गई और उन्होंने ओवर में 9 गेंदें फेंकी और दो चौके खाकर 12 रन खर्च कर दिए. 10 ओवर बाद कीवी- 80/0.
  • 11वें ओवर में परेशान धोनी ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा को गेंद सौंपी. उन्होंने कुछ राहत दी और ओवर में लाथम-गप्टिल को 2 रन ही बनाने दिए. 12वें ओवर में अक्षर पटेल के हाथ में गेंद आई और उन्होंने भी महज 2 रन दिए. स्पिनरों ने दबाव बनाया और रनगति पर कुछ हद तक लगाम लगी. 13वें से 15वें ओवर में 10 रन बने.
  • लाथम आउट! 16वें ओवर स्पिनरों का दबाव रंग लाया और टॉम लाथम अक्षर पटेल की गेंद पर स्वीप शॉट खेला, लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके और गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर अजिंक्य रहाणे के हाथों में समा गई. लाथम ने 40 गेंदों में 4 चौके की मदद से 39 रन बनाए. 16वें ओवर में भी 3 रन ही बने. 17वें ओवर धोनी ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया और केदार जाधव को आक्रमण पर लगाया. उनकी पहली गेंद पर गप्टिल ने 56 गेंदों में 31वीं फिफ्टी पूरी की.
  • 18वें ओवर में पटेल को गप्टिल ने शॉर्ट और डीप कवर के बीच से चौका लगाया, तो विलियम्सन ने पॉइंट की ओर कट करके बाउंड्री हासिल की. इस ओवर में 9 रन खर्च हुए. 19वें में जाधव ने थोड़ा परेशान किया और 4 रन दिए. 20वें ओवर में पटेल ने थोड़ा सुधार किया और 4 रन दिए.
  • 10 से 20 ओवर के बीच में स्पिनरों ने महज 36 रन दिए. मतलब इस बीच 3.6 का रनरेट रहा, जबकि पहले 10 ओवर में कीवी टीम का रनरेट 8.0 का था. 20 ओवर बाद कीवी- 116/1.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MS Dhoni, Ranchi ODI, India Vs New Zealand, Live Cricket Score, Cricket Score, Virat Kohli, India Vs New Zealand Live Score, 4th ODI, IND Vs NZ, Martin Guptill, रांची वनडे, भारत बनाम न्यूजीलैंड, एमएस धोनी, विराट कोहली, Rohit Sharma, लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिकेट स्कोर, INDvsNZ, INDvNZ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com