विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

INDvsNZ दिल्ली वनडे : केन विलियम्सन के शतक से न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 6 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबरी पर

INDvsNZ दिल्ली वनडे : केन विलियम्सन के शतक से न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 6 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबरी पर
कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने करियर का आठवां शतक लगाया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया 243 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.3 ओवर में 236 रन पर सिमट गई. इस प्रकार उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई. शतकीय पारी खेलने वाले कीवी कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच मिला. टीम इंडिया की ओर से केदार जाधव ने 37 गेंदों में 41 रन (2 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली और एमएस धोनी (39 रन) के साथ 66 रन जोड़े. हार्दिक पांड्या 32 गेंदों में 36 बनाकर आउट हुए. उन्होंने उमेश यादव के साथ 49 रन जोड़े. टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन वह केवल 3 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई. उमेश यादव 18 रन पर नाबाद रहे. कीवी टीम से टिम साउदी ने 9.3 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट, जबकि मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके.

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 118 रन (127 गेंद, 14 चौके, 1 छक्का) बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से इस दौरे का टेस्ट और वनडे को मिलाकर यह पहला शतक रहा. उनके अलावा टॉम लाथम ने 46 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. लाथम-विलियम्सन ने कीवी टीम से सबसे अधिक 120 रनों की साझेदारी की. मुश्किल विकेट पर उनकी यह पारी कीवी टीम के लिए मैच विजयी साबित हुई.

टीम इंडिया की बैटिंग का पूरा अपडेट
भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब वह तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद के साथ छेड़खाड़ी कर बैठे. इसके बाद फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी महज 9 रन बनाकर निराश कर गए. उन्हें मिचेल सैंटनर की गेंद पर कीपर रॉन्ची ने लपका. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (28) और मनीष पांडे (19) भी सस्ते में लौट गए.

टीम इंडिया का विकेट पतन : 1/21 (रोहित शर्मा- 15), 2/40 (विराट कोहली- 9), 3/72 (अजिंक्य रहाणे- 28), 4/73 (मनीष पांडे- 19), 5/139 (केदार जाधव- 41), 6/172 (एमएस धोनी), 7/180 (अक्षर पटेल- 17), 8/183 (अमित मिश्रा), 9/232 (हार्दिक पांड्या-36), 10/236 (जसप्रीत बुमराह-0).

41 से 49.3 ओवर : अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, पांड्या आउट
  • धोनी के आउट होने के बाद अक्षर पटेल भी 41वें ओवर में 17 रन बनाकर लौट गए. पटेल मार्टिन गप्टिल ने मिचेल सैंटनर को हाथों कैच कराया. स्कोर में 3 रन ही जुड़े थे कि इसी ओवर में अमित मिश्रा भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में डी ब्रेसवेल ने कैच कर लिया. 42वें ओवर में उमेश यादव के हाथ में स्ट्राइक रही और उन्होंने पूरा ओवर खेल लिया. इसमें केवल 1 रन बना. 43वें ओवर में 8 और 44वें में 2 रन आए.
  • टीम इंडिया ने 41 से 45 ओवर के बीच में 26 रन बने और दो विकट गिरे.
  • 46वें ओवर में हार्दिक पांड्या और उमेश यादव ने 9 रन जोड़े और उम्मीद कायम रखी.
  • 49वें ओवर में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या का विकेट खो दिया. पांड्या 32 गेंदों में 36 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. उन्होंने उमेश यादव के साथ 49 रन की साझेदारी की.
  • टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन वह केवल 3 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई. उमेश यादव 18 रन पर नाबाद रहे. 236/10.
केदार जाधव और एमएस धोनी के बीच 66 रन की साझेदारी हुई (फोटो: BCCI)

21 से 40 ओवर : आक्रामक पारी खेलकर जाधव आउट, धोनी भी लौटे
  • 73 रन पर ही 4 विकट खो देने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई. कप्तान एमएस धोनी और केदार जाधव ने संभलकर खेलना शुरू किया. दोनों ने 21वें से 24वें ओवर में 24 रन जोड़े.
  • 26वें ओवर से केदार जाधव ने गियर बदला और मिचेल सैंटनर को छक्का जड़ दिया. इसके बाद धोनी ने भी चौका लगा दिया. इस प्रकार दोनों ने दबाव हटाने के लिए अटैक का सहारा लिया और सफल भी रहे. इसमें 11 रन बने. 27वें ओवर में फिर 2 रन ही बने, लेकिन 28वें ओवर में जाधव ने एक बार फिर सैंटनर को निशाना बनाया और उनकी गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 13 ठोक दिए.
  • धोनी और जाधव ने मिलकर 20 से 30 ओवर के बीच में 60 रन जोड़े, जिसमें जाधव का बड़ा योगदान रहा.
  • जाधव आउट! ऐसा लग रहा था कि धोनी और जाधव मैच निकाल ले जाएंगे, लेकिन 32वें ओवर में मैट हेनरी की गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करने के चक्कर में जाधव कीपर को कैच थमा बैठे. उन्होंने 37 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और 2 चौके व 2 छक्के लगाए. धोनी और उनके बीच 66 रन की साझेदारी हुई.
  • जाधव के आउट होने के बाद टीम इंडिया की रनगति और कम हो गई. 31 से 35 ओवर के बीच 15 रन बने. धोनी और अक्षर पटेल ने पारी संभाली. पिछले 6 ओवर में दोनों ने 21 रन बनाए. 39वें ओवर में मिचेल सैंटनर को अक्षर पटेल ने छक्का लगाकर रनगति को रफ्तार देने की कोशिश की. इस ओवर में 8 रन बने. 39वें ओवर तक भारत का रनरेट 4.33 रहा.
  • धोनी आउट! 40वें ओवर में टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर एमएस धोनी (39 रन, 65 गेंद, 3 चौके) का शानदार कैच लेकर भारत को तगड़ा झटका दिया. अक्षर पटेल और धोनी के बीच 33 रन की साझेदारी हुई. हालांकि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर कुछ दबाव कम किया. 40 ओवर में टीम इंडिया- 178/6.

पहले 20 ओवर : बेहद धीमी शुरुआत, कोहली-रोहित सहित 4 विकेट गिरे
  • पहले 3 ओवरों में टीम इंडिया के ओपनरों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और महज 7 रन बनाए. ऐसा लगा जैसे उन्हें विकेट के मिजाज को समझने में परेशानी हो रही है. चौथा ओवर तो मेडन रहा. पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने हाथ दिखाए और मैट हेनरी के ओवर में एक चौके और एक छक्के के साथ 11 रन ठोक दिए. पांचवें ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 18 रन रहा. रनगति धीमी होने का असर भारतीय बल्लेबाजों पर साफ नजर आया और वह परेशान दिखे.
  • रोहित आउट! आठवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट को सटीक लाइन लेंथ का रिवॉर्ड मिला और रोहित शर्मा (15 रन, 27 गेंद) ऑफ स्टंप से बाहर जाती उनकी पहली ही गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर के हाथों लपक लिए गए. पहले 10 ओवर में भारत का स्कोर 3.5 के रनरेट से 35 रन रहा.
  • कोहली आउट! 12वें ओवर में इंडिया को बड़ा झटका लगा और धर्मशाला में मैच विजयी पारी खेलेने वाले विराट कोहली को महज 9 रन पर विकेटकीपर ने लपक लिया. वे मिचेल सैंटनर की गेंद को लेग साइड में फ्लिक किया, लेकिन कैच दे बैठे.11 से 15 ओवर के बीच में टीम इंडिया ने 22 रन बनाए और एक विकेट खोया.
  • रहाणे-पांडे आउट! 19वें और 20वें ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट खो दिए. 19वें में टिम साउदी की गेंद पर जहां अजिंक्य रहाणे (28) ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेलकर विकेट गंवाया और उन्हें कोरी एंडरसन ने ग्रेट कैच पर पकड़ा, वहीं 20वें ओवर में मनीष पांडे 25 गेंदों पर 18 रन बनाकर रनआउट हो गए. 20 ओवर में टीम इंडिया- 74/4.

न्यूजीलैंड की बैटिंग, टीम इंडिया की बॉलिंग का अपडेट :

कप्तान विलियम्सन का शतक, बुमराह-मिश्रा के 3-3 विकेट

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन बनाए. कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने 109 गेंदों में वनडे करियर का आठवां शतक ठोका. यह न्यूजीलैंड की ओर से इस दौरे का टेस्ट और वनडे को मिलाकर पहला शतक रहा. वह 118 रन (127 गेंद, 14 चौके, 1 छक्का) बनाकर आउट हुए. उनके अलावा टॉम लाथम ने 46 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. लाथम-विलियम्सन ने कीवी टीम से सबसे अधिक 120 रनों की साझेदारी की. मिचेल सैंटनर (9) और ट्रेंट बोल्ट (5) नाबाद लौटे.

गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट, तो तेज गेंदबाज उमेश यादव, अक्षर पटेल और स्पिनर केदार जाधव ने एक-एक विकेट चटकाया. स्लॉग ओवरों में टीम इंडिया ने जबर्दस्त बॉलिंग की और कीवी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया, जिससे उन पर दबाव बना और उन्होंने विकेट एक के बाद एक विकेट गंवा दिए और महज 243 रन का ही लक्ष्य दे पाए.

कीवी टीम का विकेट पतन- 1/0 (मार्टिन गप्टिल- 0), 2/120 (टॉम लाथम- 46), 3/158 (रॉस टेलर- 21), 4/204 (एंडरसन- 21), 5/213 (विलियम्सन- 118), 6/216 (ल्यूक रॉन्ची- 6), 7/244 (एंटन डेविच- 7), 8/225 (टीम साउदी-0), 9/237 (मैट हेनरी- 6).

अंतिम 10 ओवर (41-50) : मिश्रा ने विलियम्सन को लौटाया, बुमराह को 3 विकेट
  • एंडरसन आउट! 41वें ओवर में टीम इंडिया को चौथी सफलता मिली, जब स्पिनर अमित मिश्रा ने कोरी एंडरसन (21 रन) को अपना दूसरा शिकार बनाया. एंडरसन ने मिश्रा की ऑफ-मिडिल की गेंद को लेग साइड में खेलना चाहा, लेकिन चूक गए और पगबाधा हो गए. एंडरसन ने आउट होने से पहले विलियम्सन के साथ 46 रन जोड़े. 42वें ओवर में कीवी केवल 4 रन ही बना पाए.
  • शतकवीर विलियम्सन और रॉन्ची आउट! अमित मिश्रा ने दबाव बनाए रखा और 43वें ओवर में शतकवीर केन विलियम्सन (118 रन, 127 गेंद, 14 चौके, 1 छक्का) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया. विली ने रनगति बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन लॉन्ग ऑन पर पकड़ लिए गए. 44वें ओवर में अक्षर पटेल ने एक और झटका दिया और ल्यूक रॉन्ची (6) को धोनी ने लपक लिया. 41 से 45 ओवर में 22 रन खर्च हुए.
  • डेविच और साउदी आउट! 46वें ओवर में बुमराह को मैच का पहला विकेट मिला. उनकी गेंद पर एंटन डेविच (7) को अक्षर पटेल ने शॉर्ट फाइन लेग पर पकड़ा. इसके बाद पांचवीं गेंद पर बुमराह ने टिम साउदी को भी बोल्ड कर वापस भेज दिया.
  • हेनरी आउट! पारी के अंतिम ओवर में एक बार फिर बुमराह का जादू चला और उन्होंने मैट हेनरी (6) को बोल्ड कर दिया. 46 से 50 ओवर में कीवी टीम महज 18 रन ही बना पाई, जो स्लॉग ओवरों के हिसाब से कुछ खास नहीं रहा. 50 ओवर के बाद कीवी- 242/9.

21 से 40 ओवर : विलियम्सन का शतक, लाथम फिफ्टी से चूके, टेलर भी आउट
  • मार्टिन गप्टिल के रूप में पहला विकेट जल्दी लेने के बाद टीम इंडिया को दूसरे विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा. टीम इंडिया को 21वें ओवर में स्पिनर केदार जाधव ने राहत दी, क्योंकि 3 कैच छूटने के बाद छोड़ी निराशा हावी हो रही थी. लाथम आउट! जाधव ने तीसरी गेंद पर कप्तान विलियम्सन का बखूबी साथ दे रहे टॉम लाथम को 46 रन पर पगबाधा बटाया. उन्होंने 46 गेंदों का ही सामना किया और 6 चौके व 1 छक्का लगाया. उन्होंने विलियम्सन के साथ 120 रन जोड़े. इस ओवर में 5 रन बने.
  • 22वें और 23वें ओवर में कुल 6 रन जुड़े. 24वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर कला का प्रदर्शन किया और कीवी कप्तान को छकाया और वह आउट होते-होते बचे और ओवर में एक ही रन ले पाए. रनगति धीमी पड़ी. इसका अंदाजा 21 से 25 ओवर के बीच बने महज 16 रनों से लगाया जा सकता है.
  • 26वें ओवर में धोनी ने अपने पसंदीदा पांड्या को गेंद थमाई और वह आते ही चौका खा गए. हालांकि उन्होंने फिर नियंत्रण पा लिया और केवल 5 रन ही दिए. लाथम के आउट होने के बाद कीवी टीम की रनगति धीमी हो गई, क्योंकि विलियम्सन संभलकर खेल रहे थे. 26 से 30 ओवर के बीच कीवियों ने 25 रन बनाए. इस प्रकार उसके बल्लेबाजों ने 21 से 30 ओवर में 4.1 के रनरेट से कुल 41 रन जोड़े.
  • टेलर आउट! कीवी टीम को तीसरा विकेट 38 रन बाद ही 158 के स्कोर पर गिर गया, जब लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने रॉस टेलर (21 रन, 42 गेंद) को डीप मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया.
  • 31 से 35 ओवर के बीच में कीवी टीम ने 25 रन बनाए, जबकि एक विकेट खोया. 36वें ओवर में बुमराह की पहली गेंद खेलने के बाद विलियम्सन के हाथ में क्रैंप आ गया, जिससे फिजियो को आना पड़ा और खेल कुछ देर के लिए रुक गया.
  • शतक! विलियम्सन ने 36वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की अंतिम गेंद पर कवर ड्राइव खेलकर करियर का आठवां और न्यूजीलैंड के इस दौरे का पहला शतक लगाया. 36 से 40 ओवर के बीच में 26 रन बने. 40 ओवर में कीवी- 202/3.
 
पहले 20 ओवर : गप्टिल आउट, लाथम-विलियम्सन को 'लाइफ'
  • धर्मशाला की तरह एक बार फिर भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और पारी की दूसरी ही गेंद पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उनके फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने कीवी टीम के ओपनर और सबसे खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. उस समय उनका और टीम का खाता भी नहीं खुला था. धोनी ने दूसरा ओवर पहले वनडे की हीरो हार्दिक पांड्या को दिया और उन्होंने कसी हुई बॉलिंग करते हुए महज 2 रन ही बनाने दिए. तीसरे ओवर में विलियम्सन ने यादव को चौका जड़कर 6 रन बटोरे, जबकि चौथे ओवर में पांड्या ने एक बार फिर 2 रन ही दिए. पांचवें और छठे ओवर में कुल 10 रन बने.
  • लाथम को जीवनदान! सातवें ओवर में उमेश यादव ने पहली गेंद वाइड फेंकी और अगली गेंद पर ओपनर टॉम लाथम का कैच खुद ही टपका दिया. 10 रन पर खेल रहे लाथम ने यादव की तेज गेंद को सीधे बल्ले से खेला, लेकिन वह यादव के पास पहुंच गई और उनके बाईं ओर हाथ में लगकर छिटक गई. लाथम ने बाद में इसी ओवर में दो चौके लगाकर 9 रन ठोक दिए. आठवें से दसवें ओवर के बीच कुल 16 रन बने, जिसमें दो चौके भी लगे. 10 ओवर में कीवी- 50/1.
  • कप्तान धोनी ने 11वें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल को गेंद सौंपी और उन्होंने 3 रन दिए. 12वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया और 2 रन खर्च किए, लेकिन 13वें ओवर में पटेल की जमकर पिटाई हो गई. कीवी कप्तान विलियम्सन ने उनकी जमकर खबर ली और दो चौके व एक छक्के की मदद से 16 रन ठोक दिए.
  • विलियम्सन का मुश्किल कैच छूटा! 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर विलियम्सन ने उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन मिसटाइम कर गए और गेंद मिड ऑफ पर हार्दिक पांड्या के पास गई. उन्होंने अपने बाईं ओर झुकते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन पकड़ नहीं पाए. कीवी कप्तान उस समय 46 रन पर खेल रहे थे. लाथम ने इस ओवर में बुमराह को चौका भी लगाया. 15वां ओवर अमित मिश्रा ने किया. जिसमें दो चौके पड़े और कुल 8 रन बने. 15 ओवर में कीवी- 85/1.
  • 16वें से 17वें ओवर में कुल 17 रन बने. विलियम्सन फिर लकी! 20वें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर कप्तान ने विकेट के पीछे अत्यंत मुश्किल कैच छोड़ दिया. इस प्रकार उनको 59 रन पर दूसरा जीवनदान मिल गया. 19वें और 20वें ओवर में कुल 13 रन बने. 20 ओवर में कीवी- 115/1.

टीमें इस प्रकार रहीं :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, ल्यूक रोंन्ची, मिचेल सैंटनर, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी, एंटन डेविच.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्यूजीलैंड, टीम इंडिया, लाइव स्कोर, क्रिकेट स्कोर, दूसरा वनडे, फिरोजशाह कोटला, India Vs New Zealand, Live Score, Cricket Score, Second ODI, 2nd ODI, Firoz Shah Kotla, Virat Kohli, India Vs New Zealand Live Score, IND Vs NZ, Ind V NZ, Kane Williamson, Kedar Jadhav, Jasprit Bumrah, Amit Mishra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com