India vs Nepal, Asia Cup 2023: नेपाल पर आसान जीत के साथ टीम इंडिया ने किया सुपर 4 में प्रवेश

IND vs NEP: इससे पहले नेपाल ने बल्लेबाज़ी का निमंत्रण मिलने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. नेपाल की तरफ से सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रन का योगदान दिया, तो वहीं सोमपाल ने 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली

India vs Nepal, Asia Cup 2023: नेपाल पर आसान जीत के साथ टीम इंडिया ने किया सुपर 4 में प्रवेश

IND vs NEP: भारत और नेपाल के बीच मुकाबले में रोहित सहित दोनों भारतीयों ने बेहद जरुरी फॉर्म हासिल कर ली.

India vs Nepal, Asia Cup 2023:  जारी Asia Cup में पल्लेकल में सोमवार को भारत ने अनुभवहीन नेपाल को वर्षा प्रभावित मुकाबले में 10 विकेट से रौंदकर सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया. जीत के लिए आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सतर्क शुरुआत की, लेकिन मैच में दो बार बारिश ने बाधा डाली. एक समय मैच रद्द होता दिख रहा था, लेकिन इंद्र देवता प्रसन्न हुए और फिर भारत को डीआरएस नियमों के तहत 23 ओवरों में 145 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 74)  और शुभमन गिल (67) ने 20.1 एक ओवरों में बिना किसी नुकसान के ही हासिल कर लिया. साथ ही, भारत ने सुपर-4 राउंड में भी जगह बना ली. 

(SCORECARD)

ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन अंक के साथ सुपर चार में जगह बनाई जबकि नेपाल अपने दोनों मैच हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में भी बारिश के कारण लगभग तीन घंटे का खेल नहीं हो पाया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. भारत में जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए थे, तब बारिश के कारण लगभग दो घंटे तक खेल रुका रहा.

इसके बाद भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति से 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 147 रन बनाकर जीत दर्ज की. रोहित ने 59 गेंदों पर छह चौकाें और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए जबकि गिल ने 62 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में 104 रन पर आउट होने वाले नेपाल को आसिफ शेख (97 गेंदों पर 58 रन) और कुशाल भुर्तेल (25 गेंदों पर 38 रन) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई.

निचले क्रम में सोमपाल ने 56 गेंदों पर 48 रन का उपयोगी योगदान किया. भारतीय गेंदबाज नेपाल के अनुभवहीन बल्लेबाजों के सामने प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव (10 ओवर में 34 रन) को कोई सफलता नहीं मिली. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 61 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला.

भारत की सलामी जोड़ी ने हालांकि बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया। उन्होंने शुरू से आक्रामक रूख अपनाया. गिल ने बारिश के बाद खेल फिर शुरू होने पर 12 रन से जबकि रोहित ने चार रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. इन दोनों ने नेपाल के प्रमुख स्पिनर संदीप लामिछाने को निशाने पर रखा. रोहित जब 16 रन पर थे तब लामिछाने को उनका विकेट मिल सकता था लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर गुलशन झा कैच नहीं कर पाए और गेंद छह रन के लिए चली गई.

रोहित और गिल ने इसके बाद अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करके 13.4 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी की. रोहित ने इस बीच 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल ने इसके बाद लामिछाने पर चौका जड़कर 47 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने बाद में विजयी चौका भी लगाया.

इससे पहले भारत का क्षेत्ररक्षण अपेक्षित नहीं रहा. उसके पास मैच की पहली सात गेंदों पर ही नेपाल के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का मौका था लेकिन शमी की पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर ने भुर्तेल का कैच छोड़ा जबकि सिराज की पहली गेंद पर विराट कोहली ने आसिफ का आसान कैच टपकाया. भुर्तेल को इशान किशन ने भी जीवनदान दिया.

नेपाल के बल्लेबाजों ने इसके बाद नियमित अंतराल में गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की. नेपाल ने पहले पावरप्ले के 10 ओवरों में एक विकेट पर 65 रन बनाए जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. भारत को पहली सफलता 10वें ओवर में ठाकुर ने भुर्तेल को विकेट के पीछे कैच कराकर दिलाई, जिन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.

नेपाल ने अगले पांच ओवरों में केवल 12 रन बनाए और इस बीच भीम शर्की (07) का विकेट गंवाया जिन्होंने जडेजा की गेंद अपने विकेटों में खेली. जडेजा ने कप्तान रोहित पॉडेल (05) और कुशाल मल्ला (02) को भी नहीं टिकने दिया. आसिफ ने 88 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद सिराज ने उन्हें शार्ट कवर पर कैच देने के लिए मजबूर किया और इस बार कोहली ने भी कोई गलती नहीं की। आसिफ ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए.

गुलशन झा (23) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। सिराज ने उन्हें किशन के हाथों कैच कराया. नेपाल ने जब 37.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए थे तब बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रुका रहा. दीपेंद्र सिंह ऐरी ( 29) और सोमपाल ने खेल शुरू होने पर अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. हार्दिक ने ऐरी को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. नेपाल 44वें ओवर में 200 रन के पार पहुंचा. सोमपाल ने इसके बाद हार्दिक और सिराज पर छक्के लगाए लेकिन शमी ने उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया.

मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

भारतीय प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

नेपाल प्लेइंग XI
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी

LIVE Updates: India vs Nepal | IND vs NEP Live Score | Asia Cup 2023, Straight from ( Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele )




Sep 04, 2023 23:31 (IST)
IND vs NEP Live: टीम इंडिया ने दर्ज की आसान जीत
IND vs NEP Live: रोहित शर्मा और गिल के अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने नेपाल के ऊपर दर्ज की आसान जीत 
Sep 04, 2023 23:17 (IST)
IND vs NEP: आसान जीत की ओर टीम इंडिया
IND vs NEP: रोहित और गिल का अर्धशतक, टीम इंडिया बड़ी जीत की ओर
Sep 04, 2023 22:17 (IST)
IND vs NEP: बारिश रुकने के बाद फिर से खेल शुरू
IND vs NEP Live: टीम इंडिया को अब 23 ओवर में 145 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है. फ़िलहाल टीम इंडिया बिना किसी नुकसान के 19 रन बना चुकी है.
Sep 04, 2023 22:07 (IST)
IND vs NEP: इतने बजे फिर से शुरू होगा खेल
IND vs NEP: 10:15 बजे फिर से शुरू होगा खेल, भारत का स्कोर 17/0, रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रिज पर
Sep 04, 2023 20:26 (IST)
IND vs NEP Live: बारिश ने डाली बाधा
IND vs NEP Live: बारिश ने एक बार फिर डाली बाधा, भारत का स्कोर 17/0, रोहित और गिल क्रीज़ पर 
Sep 04, 2023 20:16 (IST)
IND vs NEP: भारत ने शुरु किया 230 रनों के लक्ष्य का पीछा
IND vs NEP Live: भारत के बल्लेबाज नेपाल से जीत के लिए मिले 231 रनों का पीछा कर रहे हैं. इससे पहले नेपाल ने बल्लेबाज़ी का निमंत्रण मिलने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 48.2 ओवर में 230 रन बनाए.
Sep 04, 2023 19:43 (IST)
IND vs NEP: नेपाल ने दिया 231 रनों का लक्ष्य
IND vs NEP Live: नेपाल ने बल्लेबाज़ी का निमंत्रण मिलने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 48.2 ओवर में 230 रन बनाए.

Sep 04, 2023 19:06 (IST)
IND vs NEP: आउट, दीपेंद्र ऐरी पवेलियन लौटे
IND vs NEP: नेपाल को लगा सातवां झटका, दीपेंद्र ऐरी रन बनाकर आउट. नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 196 रन.  
Sep 04, 2023 18:53 (IST)
IND vs NEP Live: बारिश के बाद खेल शुरु
IND vs NEP Live: बारिश की वजह से खेल रुकने के बाद एक बार फिर से मुकाबला शुरू हो चुका है, दीपेंद्र ऐरी और सोमपाल क्रीज़ पर मौजूद हैं.
Sep 04, 2023 18:40 (IST)
IND vs NEP: 6:45 बजे शुरु हो सकता है खेल
IND vs NEP Live: बारिश के बाद मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. अब खेल 6:45 बजे से शुरु हो सकता है. नेपाल की टीम का स्कोर 37.5 ओवर में 178/6. 
Sep 04, 2023 18:26 (IST)
IND vs NEP: मैदान से कवर्स हटाए गए
IND vs NEP: भारत बनाम नेपाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले को बारिश के कारण बीच में रोकना पड़ा था, अब मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं और 6:30 बजे अंपायर मुआयना करेंगे.
Sep 04, 2023 17:48 (IST)
IND vs NEP: बारिश के कारण रुका खेल
IND vs NEP: बारिश की वजह से खेल रोका गया है और मैदान पर कवर्स डाले गए है, नेपाल की टीम का स्कोर 37.5 ओवर में 178/6.
Sep 04, 2023 17:19 (IST)
IND VS NEP Live: आउट ! नेपाल को लगा छठा झटका
गुलशन झा 23 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हुए. नेपाल को अबतक 6 विकेट गिर गए हैं. दीपेंद्र सिंह ऐरी अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. 

नेपाल 144/6 (31.5 ओवर)
Sep 04, 2023 17:04 (IST)
IND vs NEP- आउट, आसिफ शेख लौटे पवेलियन
सिराज ने आसिफ शेख  को आउट नेपाल को पांचवां झटका दिया. शेख का कैच कोहली ने लपका, आसिफ शेख ने 58 रन की पारी खेली.

नेपाल 132/5 (29.5 ओवर)
Sep 04, 2023 16:53 (IST)
IND vs NEP Live: आसिफ शेख का शानदार अर्धशतक
आसिफ शेख  ने शानदार बल्लेबाजी की है और इस समय क्रीज पर अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. 

नेपाल 114/4 (27. 3 ओवर)
Sep 04, 2023 16:52 (IST)
India vs Nepal Live Score, Asia Cup 2023: आसिफ शेख ने ठोका अर्धशतक
आसिफ शेख ने भारत के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतक जमा दिया है. 

नेपाल- 113/4 (27. 2 ओवर)
Sep 04, 2023 16:36 (IST)
India vs Nepal Live: जडेजा का कमाल
रविंद्रे जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिल रहा है. जडेजा ने अबतक 3 विकेट चटका लिए हैं. अब उन्होंने कुशल मल्ला को आउट कर नेपाल को चौथा झटका दिया है. 

नेपाल - 101/1 (21.5 ओवर)
Sep 04, 2023 16:28 (IST)
IND vs NEP Live: आउट ! नेपाल को तीसरा झटका
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाकर स्लिप में कप्तान रोहित काे हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है. मैच में जडेजा को दूसरी सफलता मिली है. 

नेपाल 93/3 (20 ओवर)
Sep 04, 2023 16:21 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard: रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को थमाई गेंद
रोहित शर्मा ने अब गेंदबाजी अटैक पर कुलदीप यादव को लगाया है. नेपाल ने अबतक 89 रन 2 विकटे पर बना लिए हैं. आसिफ शेख और रोहित  पौडेल  क्रीज पर मौजूद हैं. 
नेपाल 89/1 (18.5 ओवर)
Sep 04, 2023 16:12 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard: आउट, भीम शर्की लौटे पवेलियन
अब जडेजा ने भीम शर्की को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. शर्की 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

नेपाल 77/2 (16 ओवर)
Sep 04, 2023 16:01 (IST)
India vs Nepal Live: अब गेंदबाजी के लिए जडेजा आक्रमण पर
नेपाल के ओपनरों ने टीम को शानदार शुरुआत दे दी है. अब रोहित ने जडेजा को गेंदबाजी अटैक पर लगाया है. इस समय क्रीज पर आसिफ शेख  और भीम शर्की पारी को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. 

नेपाल 67/1 (13 ओवर)
Sep 04, 2023 15:48 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard: आउट ! नेपाल को पहला झटका
कुशल भुर्टेल को आउट कर शार्दुल ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. भुर्टेल का कैच ईशान किशन ने लपका, कुशल 38 रन बनाकर आउट हुए. 

नेपाल 65/1 (10 ओवर)
Sep 04, 2023 15:43 (IST)
India vs Nepal Live: इरफान पठान भी चौंके
नेपाल के बल्लेबाजी की बल्लेबाजी को देखकर इरफान पठान ने भी X किया है. 
Sep 04, 2023 15:40 (IST)
India vs Nepal Live: नेपाल की धुआंधार बल्लेबाजी
India vs Nepal Live Score: नेपाल के ओपनर बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है. अबतक नेपाल ने 9 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. 

नेपाल 53/0 (9.0 ओवर)
Sep 04, 2023 15:33 (IST)
India vs Nepal Live: नेपाल की सधी हुई शरुआत
नेपाल के ओपनरों ने मिलकर सधी हुई शुरुआत अपनी टीम को दी है कुशल भुर्टेल और आसिफ शेख अब भारतीय गेंदबाजों का सामना संभल कर रहे हैं. 

नेपाल 34/0 (7 ओवर)
Sep 04, 2023 15:29 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard:

कोहली, अय्यर और ईशान ने छोड़ा कैच
Sep 04, 2023 15:22 (IST)
India vs Nepal Live Score: भारत की खराब फील्डिंग
भारत के खिलाड़ियों ने अबतक 3 कैच छोड़ दिए हैं. कोहली और श्रेयस अय्यर के बाद अब ईशान किशन ने भी एक लॉलीपॉप कैच छोड़ दिया है. 
नेपाल 23/0 (5.0 ओवर)

Sep 04, 2023 15:19 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard: अब ईशान किशन से भी छूटा कैच, भुर्टेल बाल-बाल बचे. (4.2 ओवर)
Sep 04, 2023 15:13 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard: कोहली और गिल से छूटा कैच
भारत ने शुरूआत में ही दो मौकै गंवा दिए हैं. कोहली और अय्यर से एक-एक कैच छूटा है. अब नेपाल के ओपनर मौके का फायदा उठाकर तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं. 

नेपाल 12/0 (3.0 ओवर)
Sep 04, 2023 15:06 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard: कोहली से छूटा कैच
1.1 ओवर- ओह.. ये क्या, कोहली से कैच छूटा, बल्लेबाज आसिफ शेख  का कैच कोहली ने कवर पर छोड़ दिया. यकीन करना मुश्किल हो रहा है. 
Sep 04, 2023 15:05 (IST)
India vs Nepal Live Scorecard: कैच छूटा, बाल-बाल बचे कुशल भुर्टेल

ओवर की आखिरी गेंद पर कुशल भुर्टेल का कैच स्लिप में छूटा. 

नेपाल 1/0 (1.0 ओवर)
Sep 04, 2023 15:01 (IST)
India vs Nepal Live: नेपाल की बल्लेबाजी शुरू
India vs Nepal Live: नेपाल की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख क्रीज पर है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरूआत की है. 
Sep 04, 2023 14:40 (IST)
India vs Nepal Live: जसप्रीत बुमराह की जगह शमी को मिली इलेवन में जगह
भारतीय प्लेइंग XI रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

नेपाल प्लेइंग XI कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी
Sep 04, 2023 14:36 (IST)
India vs Nepal Live: भारत ने जीता टॉस
India vs Nepal Live: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 
Sep 04, 2023 14:26 (IST)
India vs Nepal Live: कुछ ही देर में होगा टॉस


Sep 04, 2023 13:35 (IST)
India vs Nepal Live: 2:30 बजे होगा टॉस
Sep 04, 2023 13:32 (IST)
IND vs NEP Live: भारत और नेपाल के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा, जानिए डिटेल्स 
Sep 04, 2023 13:27 (IST)
India vs Nepal Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व) 

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.
Sep 04, 2023 13:25 (IST)
Asia Cup Cricket, Update: पल्लेकेले में मौसम ठीक है
पल्लेकेले में मौसम ठीक है,  तेज हवा चल रही है, सूरज निकला हुआ है. भारत और नेपाल का मैच होगा 3 बजे से होगा.  2:30 PM पर Toss होगा.
Sep 04, 2023 13:24 (IST)
India vs Nepal Live: पहली बार होगा भारत और नेपाल के बीच मुकाबला
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भारत और नेपाल की टीम एक दूसरे के सामने है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीधे तौर पर सुपर 4 में पहुंचने की कोशिश करेगी. वहीं, दूसरी ओर नेपाल की टीम भारत के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना चाहेगी. दोनों देशों के बीच यह पहला मुकाबला है. यह मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा.