विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

India probable playing XI: नेपाल के खिलाफ भारतीय इलेवन में होगा बदलाव, इस दिग्गज की होगी वापसी, ऐसा बन रहा समीकरण

India probable playing XI: नेपाल के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव संभव है. बुमराह नीजी कारणों के चलते इलेवन (Playing XI) से बाहर हैं. ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद शमी को मिल सकता है.

India probable playing XI: नेपाल के खिलाफ भारतीय इलेवन में होगा बदलाव, इस दिग्गज की होगी वापसी, ऐसा बन रहा समीकरण
India vs Nepal Pallekele India Playing XI, भारतीय इलेवन में होगा

India probable playing XI: एशिया कप में आज भारत और नेपाल  (IND vs NEP) के बीच मैच खेला जाएगा. बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं. ऐसे में बुमराह की जगह भारतीय इलेवन में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका मिलने की संभावना है. पिछले दिनों ही जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरने के बाद करीब एक साल के अंतराल बाद आयरलैंड के खिलाफ वापसी की थी. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जिसके चलते भारतीय गेंदबाजों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल सका था. दूसरी ओर नेपाल के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है. बस बुमराह की जगह शमी को शामिल किया जा सकता है.

नंबर 3 और नंबर 4 पर कौन
वहीं, सबसे बड़ा सवाल है कि भारत के लिए नंबर 3 पर कौन बल्लेबाज बैटिंग करेगा. पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन और रोहित ने की थी. ईशान ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित कर दिया है. वहीं, नंबर 3 पर शुभमन गिल ने बल्लेबाजी थी, गिल अपने लय में नहीं दिखाई दिए थे. वहीं, क्या कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे. कोहली  भी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे थे. विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट को अब नंबर 3 और नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रयोग करना बंद कर देना चाहिए. ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प होगा कि इन बल्लेबाजी क्रम पर कौन बल्लेबाज बैटिंग करेगा. 

--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, देखें अपडेट Points Table

नेपाल के खिलाफ भारतीय संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

बारिश की संभावना
पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा .बता दें कि आज भी वहां बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस मैदान पर अबतक दो मैच खेले गए थे, पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था जो पूरा हुआ था. इस मैच में श्रीलंका को जीत मिली थी. इसके अलावा इस मैदान पर दूसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. 

बारिश से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा
बता दें कि अगर आजके मैच में भी बारिश ने खेल बिगाड़ा तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे. जिसके कारण भारत के 2 अंक हो जाएंगे और वह ग्रुप A में पाकिस्तान के साथ सुपर 4 में पहुंचने में सफल हो जाएगा. वहीं, नेपाल को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यदि यह मैच रद्द होगा तो उसके पास एक अंक ही होंगे. पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जा रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: