विज्ञापन

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, जानें सबकुछ

IND vs ENG Match Prediction—Head-to-Head Record: दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 137 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 52 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है और भारतीय टीम 35 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. ड्रा 50 टेस्ट मैच हुए हैं.

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, जानें सबकुछ
IND vs ENG Match Prediction: Who Will Win 2nd Test? India Tour of England 2025:
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को एजबेस्टन में होगा
  • पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था
  • एजबेस्टन में भारत ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है
  • पिच शुरू में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी, बाद में बल्लेबाजों के लिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में 2 जुलाई से खेला जएगा. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था. अब ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच को हर हाल में इंग्लैंड जीतने की कोशिश करेगी. बता दें कि एजबेस्ट में भारतीय टीम अबतक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल सात टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चखा है और इनमें से तीन बार भारत को पारी के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

एजबेस्टन की पिच क्या असर दिखाएगी ( IND vs ENG, Edgbaston, Pitch report)

एजबेस्टन में रोमांचक टेस्ट मैच की उम्मीद होगी. मैच के शुरुआती 2 दिन ड्यूक की गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन इस पिच पर बल्लेबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.  तीसरे और चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होने की उम्मीद है. यदि मैच के दौरान बादल छाए रहे तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. पिछले पांच टेस्ट मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 300-330 रहा है, जबकि पिच दूसरे और तीसरे दिन के दौरान नरम हो जाती है.  चौथे और पांचवें दिन के आसपास, दरारें और खुरदरे पैच उभरने लगते हैं, जिससे स्पिनरों को भूमिका निभाने में मदद मिलती है, अगर कुलदीप यादव या कोई अन्य विशेषज्ञ स्पिनर खेलेंगे तो भारत इसका फ़ायदा उठा सकता है. एजबेस्टन में गेंदबाजों को  स्विंग मिलता है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ इसमें स्थिरता नहीं रहती, इस पिच पर रिवर्स स्विंग करने में सक्षम सीमर को मदद मिलेगी और फुटमार्क-फ्रेंडली स्पिनर लाभ उठा सकते हैं. 

बर्मिंघम का मौसम कैसा रहेगा (Edgbaston, Birmingham Date Weather Forecast)

टेस्ट की शुरुआत में बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है और मैच के दौरान कभी-कभार बारिश हो सकती है, इसलिए पिच में कुछ शुरुआती नमी हो सकती है. यदि पहले दिन बादल छाए रहते हैं, तो सीम और स्विंग का फायदा गेंदबाजों को मिलेगा.  गीली आउटफील्ड रन बनाने की गति को भी धीमा कर सकती हैं. पिच पर नमी संभावित रूप से शुरुआती सत्र में बल्लेबाजी को विशेष रूप से कठिन बना सकती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है 

कौन सी टीम जीत सकती है (IND vs ENG, 2nd Test Match Prediction)

इंग्लैंड इस मैच को जीत सकती है. लेकिन यदि भारतीय गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम रहे तो फिर इंग्लैंड को मुश्किल हालात में डाल सकते हैं लेकिन  इंग्लैंड के जीतने की पूरी उम्मीद दिखती है. (Who will win the match)

भारत की संभावित प्लेइंग 11: (IND vs ENG Match Prediction- India Probable XIs)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: (IND vs ENG Match Prediction- England Probable XIs)

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com