
4.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर रोहित ने ड्राइव करते हुए 1 रन लिया|
4.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
4.4 ओवर (5 रन) वाइड!!! और आता हुआ बाई में चौका!!! यानी बिना गेंद के 5 रन दे बैठे ज़ोफ्रा| बाउंसर डाली गई गेंद को कोहली ने देखा और डक कर दिया| कीपर ने गेंद को उछालकर पकड़ने का प्रयास किया| लेकिन गेंद बटलर के हाथ में नही आई और सीधे फाइन लेग बाउंड्री के बाहर निकल गई|
4.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
4.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को रोहित ने थर्ड मैन की तरफ़ गाइड किया| फील्डर पीछे मौजूद 1 रन मिला|
4.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर कोहली ने सिंगल लिया|
3.6 ओवर (2 रन) एक बार फिर से लेग साइड से दुग्गी आती हुई| बड़े आराम से रोहित वुड के ख़िलाफ़ रन हासिल कर रहे हैं| 4 ओवर के बाद 35/0 भारत| एक शानदार शुरुआत टीम इंडिया द्वारा|
3.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक और क्रैकिंग शॉट हिट मैन द्वारा!!! ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे सीधा गेंदबाज़ की दिशा में तीर की तरह खेला| बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की ओर गोली की रफ़्तार से निकल गई|
3.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
3.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को रोहित ने बड़े आराम से स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! स्टैंड एंड डेलिवर!!! पिछले मुकाबले में कुछ इसी तरह के शॉट खेलते हुए आउट हुए थे लेकिन इस बार कड़क शॉट लगाया था जिसे वुड लपक नहीं पाए| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.1 ओवर (1 रन) ऑन द राइज़ कड़क ये शॉट था जिसे कवर्स फील्डर ने रोक लिया लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! कमाल का शॉट रोहित के बल्ले से आता हुआ यहाँ पर| पहला सिक्स हिट मैन के बल्ले से आता हुआ| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को रोहित ने मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| गेंद और बल्ले का हुआ अच्छा ताल मेल| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स|
2.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया| गैप में गई गेंद 1 रन हो सका|
2.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
2.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! इंग्लैंड का रिव्यु हुआ असफल| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नाकारा| इंग्लैंड के कप्तान ने लिए रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद लेग स्टंप्स को मिस करती हुई बाहर की ओर जा रही थी| थर्ड अम्पायर ने दिया अपना फ़ैसला नॉट आउट|
2.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|
2.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया रन का मौका नही बन पाया|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को रोहित ने इस बार कवर्स की दिशा में किया ड्राइव| गेंद और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए कोहली ने सिंगल लिया|
1.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की तरफ पुश किया रन नही हो सका|
1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहला बाउंड्री भारत के लिए विराट कोहली के बल्ले से आता हुआ| ओवर पिच डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन बॉल को पकड़ने का मौका नही बन पाया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
1.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद रन नही हुआ|
1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से रोका|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नाकारा|
0.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
0.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गूगली गेंद को रोहित ने मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
0.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
0.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए रोहित शर्मा ने 1 रन के साथ अपना खाता खोला|
0.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधो पर होगा| जबकि इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर आदिल रशीद तैयार...
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन,आदिल रशीद, मार्क वुड
भारत (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, राहुल चहर, टी नटराजन
टॉस गंवाकर बात करते हुए भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हाँ मुझे ख़ुश है कि हम टॉस हारकर भी मुझे वही मिला जो मैं चाहता था| आगे कोहली ने कहा कि मैंने भी सभी से बात करते हुए विचार किया था की हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे| जाते-जाते कोहली ने टीम के बदलाव के बारे में बोला कि हमने एक अतरिक्त गेंदबाज़ को टीम में शामिल किया है और आज के मुकाबले में केएल राहुल को आराम दिया गया है|
टॉस जीतकर बात करने आये इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते है| क्योंकि बाद में ड्यू भी पड़ने वाला है| हाँ हमने पिछले मैच में भी चेज़ करने का सोचा था| लेकिन भारत ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया था पर उन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए हमने आज के मैच में भी चेज़ करने का ही फ़ैसला किया है| टीम में बदलाव के बारे में मॉर्गन ने कहा की हम सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे है|
टॉस - टॉस इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता ने पिच को देखते हुए कहा कि ये पिच काफी शानदार नज़र आ रही है और ऐसे में आज के इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना मेरे हिसाब से सही होगा| लेकिन पूरे सीरीज़ में अभी तक दोनों कप्तानों ने चेज़ करने के ऊपर ज़्यादा विचार किया है| जाते-जाते गुप्ता ने कहा कि फ़ाइनल टी20 मुकाबला में टॉस काफ़ी अहम होने वाला है| अब देखना ये है की टॉस जीतकर कप्तान इस पिच पर क्या करने आते है|
वहीँ अगर इंग्लैंड टीम की बात करें तो उनके लिए भी चीज़ें संतुलन में है| गेंदबाज़ों ने तो अबतक इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन कप्तान मॉर्गन का फॉर्म बल्लेबाज़ी में कुछ फीका फीका सा रहा है जिसे वो इस मुकाबले में ज़रूर सुधारना चाहेंगे| बेन स्टोक्स ने भी पिछले मुकाबले में जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है उससे भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं| बहरहाल!! अब जो भी हो, एक बात तो तय है कि आज का ये मुकाबला दो बादशाहों की जंग में ज़रूर तब्दील होगा| अब देखना ये है कि ये चमचमाती हुई ट्रॉफी किसके हाथों में जाती है क्योंकि अभी इसपर दोनों ही कप्तान ने अपना एक ही हाथ रखा है| आज जो भी जीतेगा ये ट्रॉफी उसके दोनों हाथों में चली जायेगी|
कुंगफू पांड्या बल्ले से तो कमाल दिखा ही रहे हैं लेकिन अब गेंदबाज़ी में भी टीम इंडिया के लिए कहीं ना कहीं जीत का सूत्र बनते जा रहे| जिस तरह से पिछले मुकाबले में उन्होंने मॉर्गन एंड कम्पनी को अपनी गेंदबाज़ी से चकमा दिया है उससे भारतीय गेंदबाज़ी लाइन अप और भी मज़बूत होता दिख रहा| हाँ, हिट मैन शर्मा का बल्ला अभी तक शांत रहा है लेकिन वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं जो हम सब जानते हैं और उनके फॉर्म में वापसी के लिए फाइनल से बड़ा और क्या मंच होगा| युवा स्काई ने भी रात को चमककर टीम इंडिया में एक अलग सी रौशनी प्रदान कर दी है जो एक प्लस पॉइंट है|
मेहमान टीम के साथ साथ टीम इंडिया भी पूरी तरह से कमर कास चुकी है और उनके कप्तान विराट कोहली जो पिछले मुकाबले में थोड़ा चोटिल हुए थे अब पूरी तरह से फिट हैं| अबतक तो हम कह रहे थे कि टॉस एक अहम भूमिका निभा रहा है यहाँ लेकिन चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इसे पूरी तरह से ग़लत साबित कर दिया और टॉस हारने के बावजूद भी मुकाबले को अपने नाम कर लिया| साथ ही साथ भारत के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल भी अपने रंग में आ चुके हैं और पिछले मुकाबले में उसकी कुछ झलकियां भी हमें दिखी|
अब इंग्लैंड का पलटवार या भारत फिर से करेगा वार!!! मोटेरा के मैदान पर दोनों ही टीमें भरेंगी हुंकार!!! हैलो एंड वेलकम क्रिकेट फैन्स!!! मज़ा आ रहा है ना टी20 की इस खतरनाक जंग को देखने में| जी हाँ ऐसे ही लुत्फ़ उठाते रहिये क्रिकेट का और आज इस फाइनल मुकाबले में लुत्फ़ के लड्डू भी चखियेगा| बेशक ही ये एक हाई प्रेशर गेम होने वाला है तो इस उड़ान के लिए अपनी कुर्सी की पेटी पूरी तरह से बांध लीजिये| भारत बनाम इंग्लैंड, मोटेरा का ऐतिहासिक मैदान जो अब गवाह बनने जा रहा है एक शानदार फाइनल मुकाबले का|
उफ़!!! टी20 मुकाबला वो भी टॉप दो टीमों के बीच, तो रोमांच तो चरम सीमा पर होगा ही| पलड़ा कभी इसका भारी तो कभी उसका!! दोनों ही टीमें बारी-बारी से एक दूसरे पर पलटवार करती हुई नज़र आ रही हैं| पहले इंग्लैंड, फिर भारत, फिर इंग्लैंड और अब फिर भारत!! 5 मैचों की ये टी20 सीरीज़ जिस तरह से गुज़र रही है उससे ये साफ़ समझ में आ रहा कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप में क्यों ये दो टीमें हॉट फ़ेवरेट मानी जा रही हैं| खैर अब आते हैं इस श्रृंखला पर जो फिलहाल तो 2-2 की बराबरी पर खड़ी और अब इस पांचवें मुकाबले में जिसने अपने नफ्स पर संतुलन रखा समझो ट्रॉफी उसकी!!! आंकड़े जिस प्रकार से अबतक चले हैं यानी पहले इंग्लैंड फिर भारत और फिर इंग्लैंड और फिर भारत तो अब उस अनुसार से बारी इंग्लैंड की है लेकिन दोस्तों टीम इंडिया इस मौके पर चौका मारने को पूरी तरह से तैयार है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) विराट कोहली को जोफ्रा आर्चर : 0 रन