
4.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को कोहली ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|
उपकप्तान के आउट होने के बाद विराट कोहली अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आये हैं..
4.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! काफ़ी बड़ा झटका भारत को लगता हुआ| मार्क वुड ने किया अपने दूसरा शिकार| दोनों सलामी बल्लेबाज़ इंडिया के पवेलियन लौटते हुए| रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली हुई तेज़ गति की बॉल को पुल लगाने गए रोहित| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे ग्लव्स को लगती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| जहाँ पर ज़ोफ्रा आर्चर ने अपने बाँए ओर भागकर कैच को पकड़ा| 20/2 भारत|
4.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
4.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस कसे हुए ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को बड़े आराम से डिफेंड कर दिया था|
3.5 ओवर (2 रन) जेंटल पुश सामने की ओर| चौका तो नहीं जाएगा लेकिन दो रन ज़रूर मिल जाएगा| मिड ऑफ़ फील्डर ने उसका पीछा किया और दो रनों पर ही सीमित कर दिया|
3.4 ओवर (1 रन) इस बार रोहित ने फ्लिक करते हुए लेग साइड से सिंगल चुरा लिया|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!! अंदरूनी किनारा लेकर इस बार फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई गेंद| काफी तेज़ गति से बल्लेबाज़ की तरफ आई थी जिसे रोहित ने बैकफुट से खेला| बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद|
3.2 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका आर्चर के पास लेकिन थ्रो मारा ही नहीं| एक मौका बन सकता था लेकिन आर्चर ने चांस नहीं लिया शायद बैकअप सही नहीं था इसलिए| गुड लेंथ की गेंद जो गति के साथ बल्लेबाज़ की ओर आई थी| डिफेंड किया, रन की मांग हुई जहाँ एक बार हाँ ना हुई| लेकिन फिर रन के लिए भाग खड़े हुए|
3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| ईशान ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को ईशान किशन ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
2.5 ओवर (0 रन) एक और अच्छी गेंद ईशान किशन के लिए वुड के द्वारा डाली गई| गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से उछाल लेकर बल्लेबाज़ के पास आई| जहाँ से किशन ने गेंद को पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ईशान ने डिफेंड कर दिया|
अपने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय युवा खिलाड़ी ईशान किशन मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए...
2.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! तीसरा मुकाबला दूसरा डक राहुल द्वारा| एक बार फिर से टीम और चयनकर्ताओं को किया निराश| मार्क वुड ने टीम को दिलाई एक शानदार शुरुआत| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गुड लेंथ की गेंद| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई जिसे राहुल क्रॉस मारने गए| गेंद बल्ले और पैड्स के बीच से निकल गई और मिडिल स्टम्प उड़ा गई| गति के साथ-साथ मूवमेंट से भी बीट हुए| ना कोई फुटवर्क दिखा यहाँ पर| भारत को बड़ा झटका| 7/1 इंडिया
2.2 ओवर (1 रन) बड़ा शॉट लगाने का प्रयास सामने की ओर| अंदरूनी किनारा लेकर स्क्वायर लेग की दिशा में गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
2.1 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई थी गेंद वुड द्वारा जिसे रोहित ने मिड ऑन की दिशा में फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई आर्चर के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| राहुल का खाता अभी तक नहीं खुला है| इस गेंद को लाइन में आकर डिफेंड करना ज़रूरी समझा|
1.5 ओवर (0 रन) ओहो!!! एक और शानदार डेलिवरी ज़ोफ्रा द्वारा देखने को मिला| गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को राहुल डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई बॉल अतरिक्त उछाल लेकर सीधे कीपर के हाथ में गई|
1.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रोहित ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल निकला|
1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
1.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
1.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! एक आसान सा चांस आर्चर ने अपनी ही गेंद पर छोड़ दिया| रोहित के रूप में एक बड़ा मौका गंवा दिया| गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से पंच किया| हवा में गई गेंद और एक आसान कॉट एंड बोल्ड का मौका टपका बैठे| गेंद उनके हाथों के बीच से मिड ऑफ़ की तरफ चली गई| शायद गेंद पिच से थोड़ा रूककर आई थी जिसकी वजह से ये मौका बना था|
दूसरे छोर से गेंद लेकर जोफ्रा आर्चर तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से रोहित ने डिफेंड कर दिया|
0.3 ओवर (2 रन) एक और बार दो रन निकालने में हुए रोहित यहाँ पर| लेग स्पिन गेंद पैड्स लाइन पर डाली गई| जिसको बल्लेबाज़ ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन बटोरा|
0.2 ओवर (2 रन) भारत के लिए पहला रन बोर्ड पर रोहित के बल्ले से लगता हुआ| गुगली डाली गई गेंद को शर्मा जी ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
0.1 ओवर (0 रन) पहली गेंद मुकाबले की और रोहित ने समझदारी दिखाते हुए बॉल को हलके हाथों से कवर्स की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद रन नही हुआ|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और रोहित शर्मा के कंधो पर होगा| जबकि इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर आदिल रशीद तैयार...
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन,आदिल रशीद, मार्क वुड
भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर,भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल
विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन टॉस हमारे पक्ष में नहीं गया| हमने पिछले दिन बात की थी इस बारे में कि अगर हम टॉस हारते हैं तो उसपर क्या होगा| सीरीज एक एक से बराबरी पर है और ऐसे में सामने वाली टीम हमपर धाबा बोलेगी इसलिए फैन्स का उत्साह बढ़ाने वाले दर्शन अगर ना हो तो मज़ा नहीं आता| टीम में बदलाव पर कोहली बोले कि सूर्यकुमार यादव के स्थान पर रोहित शर्मा आये हैं|
टॉस जीतकर बात करने आये इयोन मॉर्गन ने बतौर कप्तान अपने 100वें टी20 मुकाबले में गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया| आगे मॉर्गन ने कहा कि हम चेज़ करना चाहते हैं क्योंकि अभी तक के मुकाबले में देखा गया है जिस भी टीम ने पहले गेंदबाज़ी किया है उसने मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया| आगे मॉर्गन ने बताया कि ड्यू भी एक अहम् भूमिका निभा सकती है आज| टीम के बदलाव के बारे में मॉर्गन ने कहा कि वुड पूरी तरह से फिट हो चुके है जिसके कारण उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है|
टॉस - इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस को अपने नाम करते हुए गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया|
ये भी बताया कि पहले मैच में गति और उछाल थी दूसरे में धीमी थी और अब तीसरी पिच लाल मिटटी की है| पहले हाफ में ग्रिप करेगी यानी स्पिनर को मदद मिलेगी| आगे बोलते हुए सुनाई दिए कि एक तरफ है ये पिच जिसके एक साइड 71 मीटर और दूसरे तरफ 64 मीटर बाउंड्री है| जाते जाते ये कह गए कि इस पिच पर 160 पार स्कोर होगा और बल्लेबाज़ी आसान हो सकती है|
लेकिन गुरु कोहली तो बाद में पहले ओपनिंग में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए एक बार फिर से ईशान किशन नज़र आयेंगे| अपने डेब्यू मैच में बिहार के लाल ने यह साबित कर दिया कि वो किसी भी प्लेटफार्म बल्लेबाज़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| वहीँ मेहमान टीम के लिए जेसन रॉय और जोस बटलर को एक अच्छी शुरुआत देनी होगी ताकि निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन गति को बढ़ाने में परेशानियों का सामना नही करना पड़े| लेकिन दूसरी ओर गेंदबाज़ी भी मेहमान टीम के चिंता का विषय बनी हुई है| आर्चर, जॉर्डन और आदिल रशीद इन तीनों गेंदबाज़ ने अभी तक अपनी लय को हासिल नही किया है| वहीँ भारतीय गेंदबाजों की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है| तो यह मैच हमे लो स्कोर वाला होता हुआ दिखेगा या तो फिर गेंद बस स्टैंड के पार ही मिलेगा| अब से कुछ ही देर में होगा इस महामुकाबले का आरंभ|
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका तीसरे टी20 मुकाबले में हमारे साथ| जहाँ मैन इस ब्लू एक बार फिर से है तैयार| 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला एक बार फिर से इसी मैदान पर खेला जा रहा है| जहाँ पिछले मैच में विराट की सेना ने इंग्लिश टीम पर पलटवार करते हुए सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है| ऐसे में कोहली की पूरी नज़र इस तीसरे मुकाबले पर होगी कि वो मैच को अपने नाम करते हुए श्रृंखला में बढ़त बना सके| वहीँ इससे पहले एक बुरी ख़बर ये आ रही है कि कोविड के कारण एक बार फिर से दर्शक मैदान में आने से महरूम रहेंगे| दूसरी ओर रन मशीन एक बार फिर से हो गया है तैयार| पहले कुछ मुकाबले में ज़रूर रनों के लिए भारतीय कप्तान को करना पड़ा संघर्ष लेकिन दूसरे टी20 मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए किंग कोहली ने अपने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया है| जोकि मेहमान टीम के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! बाउंड्री के साथ कोहली ने खोला अपना खाता| आते ही आक्रामक रूप अपनाते हुए कोहली| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|