विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2021

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे  सीरीज़ में अपनी बढ़त 1-0 से बना लिया है|  अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे 26  मार्च को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के साथ जोकि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिखर धवन को दिया गया जिसको हासिल करते हुए गब्बर ने कहा कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि मैंने अपने टीम के लिए काफ़ी समय के बाद एक बेहतरीन प्रदर्शन दिया| जब मैं 98 पर खेल रहा था तब मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नही था की बाउंड्री लगाकर की अपना शतक पूरा करना है| मैंने बस अपना एक शॉट खेला था जोकि सीधे फील्डर के हाथ में चला गया| आगे धवन ने कहा कि मैं अब उम्मीद करता हूँ कि अगले मुकाबले में इस कमी को पूरा करते हुए शतक पूरा करूंगा| आगे ये भी कहा कि जब में टीम में नहीं होता हूँ तो मैं बारवें खिलाड़ी के रूप में भी काफी एन्जॉय करता हूँ|

विराट कोहली इस बीच मुरली कार्तिक से बात करते हुए नज़र आये| कोहली ने कहा कि ये हमारी पिछली कई जीतों में से सबसे बेहतर है| गेंदबाजों की तरफ से शुरुआत में रन खाने के बाद शानदार वापसी हुई जिसे देखकर मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूँ| किसी को बैठाने और चुनने पर कहा कि हम उन खिलाडियों पर ध्यान देते हैं जो टीम के लिए कुछ करने की चाह रखते हैं| मैं खासकर धवन और राहुल की तारीफ करूँगा जिनपर मेरी नज़र थी और उन्होंने मुझे ग़लत नहीं साबित होने दिया| हमारी बैकबोन काफी तगड़ी है जिसे देखकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ| धवन पर कहा कि जब वो नहीं खेल रहे थे तो ऐसा नहीं था कि वो उदास थे बल्कि उन्होंने इस दौरान और भी एनर्जी दिखाई और कई बार तो ड्रिंक्स लेकर भी आये जो एक सीनियर खिलाड़ी की और से बहुत बड़ी बात होती है| अपने बनाये हुए टोटल पर कहा कि हाँ हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था और जिस सोच से बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे उसी पर खरे भी उतर रहे थे| हाँ शिखर के जल्दी आउट होने से हमारा 350 का सपना अधूरा रह गया था|

मैच हारकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हमने शुरुआत तो काफ़ी बेहतरीन अंदाज़ में किया था| लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा वैसे ही सभी बल्लेबाज़ हड़बड़ा सा गए और अपना-अपना विकेट देते हुए चले बने| हाँ हमने ऐसा सोचा भी नही था कि शतकीय ओपनिंग साझेदारी के बाद ये हाल टीम का होगा| जब तक रॉय और बेयर्सटो क्रीज़ पर थे तब तक मुकाबला हमारे ही हाथ में था| लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छी बोलिंग किया| जिसके कारण हमारे बल्लेबाज़ साझेदारी बनाने से महरूम रहे| जाते-जाते इयोन मॉर्गन ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के ऊपर होगी| हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि दूसरे मैच को जीतकर सीरीज़ को बराबरी पर लाया जाए|

इस रन को डिफेंड करते हुए भारतीय कप्तान ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिनमें से उनके लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा (8.1-1-54-4) जिनके खाते में 4 बहुमूल्य विकेट गई| उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 जबकि कृणाल पांड्या ने 1 विकेट हासिल किया| आज एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल करते हुए ये बताया कि क्यों उन्हें हलके में नहीं लिया जा सकता|

कृष्णा के साथ साथ शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने समय-समय पर विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में पूरी तरह से ऊपर ला खड़ा किया| बेयर्सटो के आउट होने के बाद तो ऐसा लगा ही नहीं कि इंग्लैंड इस मुकाबले में कहीं आस पास भी है| लेकिन इससे पहले भारत के लिए कृणाल पांड्या और के एल राहुल के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को मोमेंटम प्रदान किया था| 66 रनों से जिस तरह से भारत ने इस मुकाबले को जीता है उससे मेहमान टीम के हौंसले कहीं न कहीं पस्त होते हुए नज़र आये हैं| वैसे तो मेरे अनुसार इस जीत के कई हीरो हैं लेकिन अगर किसी ख़ास खिलाड़ी के सर इस जीत का सेहरा बंधना चाहिए तो वो होंगे कृणाल पांड्या जिन्होंने एक हाई प्रेशर गेम में महत्वपूर्ण समय पर अर्धशतक जड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया|

लेकिन वो कहते हैं ना कि आप मेहनत किये जाओ फल आपको ज़रूर मिलेगा| कुछ वैसा ही टीम इंडिया के साथ हुआ| डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने पहला झटका देते हुए टीम को मुकाबले में वापसी कराई और इस वापसी के बाद टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा| एक के बाद एक इस टीम ने बड़े-बड़े विकेट हासिल किये और मेहमान टीम को बैक टू बैक झटके देते हुए पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया|

हार के सन्नाटे में जीत की आहट सुनना जानती है ये टीम इंडिया!!! एक बार फिर से टॉस हारी लेकिन मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आज 66 रनों से जीतने के बाद एक बार फिर से बताया कि मुकाबले में किस तरह से वापसी की जाती है| 1-0 से भारत इस श्रृंखला में आगे| एक वक़्त ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम 40 ओवरों के अंदर ही इस मुकाबले को जीत जायेगी लेकिन टीम इंडिया उस टीम का नाम है जो हारा हुआ मुकाबला विरोधी टीम के मुंह से छीनना जानती है| 135 रनों पर भारत ने मेहमान टीम का पहला विकेट झटका था लेकिन उससे पहले कोहली एंड आर्मी जॉनी बेयर्सटो और जेसन रॉय के सामने पूरी तरह से बिखरती हुए नज़र आई थी|

42.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 66 रनों से शिकस्त दे दिया| टॉम करन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने डेब्यू मैच में हासिल किया 4 विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को टॉम करन कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद डीप पॉइंट की ओर हवा में गई| जहाँ पर फील्डर भुवनेश्वर कुमार ने अपने आगे की ओर झुकते हुए कैच पकड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाया| 251 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम| IND vs ENG: 1st ODI: WICKET! Tom Curran c Bhuvneshwar Kumar b Prasidh Krishna 11 (16b, 1x4, 0x6). ENG 251/10 (42.1 Ov). Target: 318; RRR: 8.55

41.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया| इंग्लैंड को अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 67 रनों की दरकार| तो वहीँ भारत को जीत के लिए 1 विकेट की ज़रुरत|

41.5 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल लगाने का प्रयास किया टॉम करन ने लेकिन गेंद बल्ले पर नही आई सीधे कीपर के हाथ में गई|

41.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल फाइन लेग की ओर गई| जहाँ से सिंगल मिला|

41.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही मिल सका|

41.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

41.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| दूसरा रन लेना चाहते थे टॉम करन लेकिन वुड ने माना किया|

40.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

40.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया, सिंगल रन मिला|

40.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही आया|

40.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवरपिच गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद नही| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs ENG: 1st ODI: Tom Curran hits Kuldeep Yadav for a 4! ENG 247/9 (40.3 Ov). Target: 318; RRR: 7.47

40.2 ओवर (0 रन) लॉन्ग ऑन की ओर आगे की बॉल को खेला| फील्डर पीछे मौजूद, रन नही लिया बल्लेबाजों ने यहाँ पर|

40.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com