
34.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
34.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
34.3 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन हासिल किया|
34.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लेकिन अच्छी फील्डिंग गेंदबाज़ द्वारा| सही समय पर झुके और गेंद को बाउंड्री की तरफ जाने से रोक दिया|
34.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| कृष्णा ने उसे फील्ड कर लिया|
33.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलकर सैम करन ने सिंगल लिया|
33.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
33.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, रन का मौका नही बन पाया|
33.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
33.2 ओवर (0 रन) मिड लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
33.1 ओवर (1 रन) मोईन अली को क्रुणाल पांड्या : 1 रन
32.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| लक्ष्य से अभी भी 97 रन दूर|
32.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
32.4 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका!! डायरेक्ट हिट की दरकार थी लेकिन चूक गए गिल| काफी बाहर रह गए थे क्रीज़ से मोईन अली, अगर ये थ्रो लगता तो वो फ्रेम में भी नहीं थे| किस्मत ने दिया पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ| बाल बाल बच गए| हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़| थोड़ा समय लेकर भी अगर मारते तो मौका और भी आसान हो जाता|
32.3 ओवर (1 रन) नाधिया गेंद| लगातार अच्छी लेंथ डालते हुए कृष्णा| बल्लेबाज़ अली ने इस गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला और सिंगल से संतुष्ट हुए|
32.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ सैम करन ने अपना खाता खोला| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन हासिल किया|
32.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को मिली एक और विकेट| प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल किया अपना तीसरा विकेट| इंग्लैंड को लगता हुआ एक और बड़ा झटका| सैम बिलिंग्स 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में पंच किया| हवा में गई गेंद सीधे शॉर्ट कवर्स पर खड़े हुए फील्डर विराट कोहली के हाथ में, जहाँ से इस बार कोई गलती नही करते हुए कोहली ने पकड़ा कैच| 217/6 इंग्लैंड, जीत से 101 रन दूर|
सैम करन अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...
32.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद| जिसको बल्लेबाज़ ने डक कर दिया और लेग अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
31.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से रोका|
31.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को पंच किया, रन नही हो पाया|
31.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल पूरा किया|
31.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
31.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
31.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
30.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
30.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
30.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोईन के बल्ले से निकलता हुआ पहला सिक्स| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के काफी ऊपर से सीधे स्टैंड में गई और मिला सिक्स|
30.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
30.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
30.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुल करते हुए बिलिंग्स ने सिंगल लिया|
30.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| टप्पा खाकर अन्दर की ओर आई| जिसको बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
34.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| लगातार पैड्स की गेंद को ऑन साइड पर मोड़ते हुए रन हासिल कर रहे हैं| 90 गेंदों पर 92 रनों की दरकार| मुकाबला रोमांचक होता हुआ|