
24.5 ओवर (0 रन) बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए कोहली|
24.4 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड ऑन पर वुड द्वारा| अपने बाएँ ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाकर गेंद को रोका और एक चौका बचा लिया|
24.3 ओवर (2 रन) मिस्फील्ड फाइन लेग बाउंड्री पर रशीद द्वारा| एक की जगह दो रन दे बैठे| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया था| मिस्फील्ड के बाद दूसरा भी हासिल कर लिया|
24.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को गैप में खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
24.1 ओवर (0 रन) आगे आकर सामने की तरफ गेंद को खेला| अली ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
23.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
23.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवरपिच गेंद को कोहली ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पूरे पॉवर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
23.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बैकफूट ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
23.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
23.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!!अम्पायर कॉल हो गया यहाँ पर| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील लेकिन अम्पायर न माना किया| इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान ने लिए रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद लेग स्टंप्स को जाकर लगा रही थी| अम्पायर कॉल हो गया नॉन आउट|
23.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को धवन ने मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स|
22.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
22.5 ओवर (0 रन) लेग लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|
22.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कोहली ने डिफेंड कर दिया|
22.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
22.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया| लेकिन रन नही हासिल हो सका|
22.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
21.6 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर जहाँ से कोहली को सिंगल मिल गया| 93/1 भारत|
21.5 ओवर (0 रन) आगे की गेंद को एक बार फिर से टर्न के साथ खेलते हुए डिफेंड कर दिया|
21.4 ओवर (2 रन) लेंथ बॉल!!! कोहली ने उसे बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में कट किया| पॉइंट फील्डर ने भागकर उसे रोका और दो रनों पर बल्लेबाजों को सीमित किया|
21.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
21.2 ओवर (1 रन) हीव किया गेंद को मिड विकेट की तरफ जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
21.1 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए धवन ने गेंद को डिफेंड कर दिया| खिची हुई लाइन पर डाल दी थी गेंद|
20.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर 1 रन लिया|
20.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर पहुंची बॉल रन नही मिला|
20.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर रन लेना चाहते थे| लेकिन फील्डर के हाथ में गई बॉल जहाँ से रन लेना हुआ मुश्किल|
20.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
20.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को कोहली ने डिफेंड कर दिया|
20.1 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
24.6 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार कप्तान कोहली ने गैप हासिल कर लिया| गली और पॉइंट फील्डर के बीच से इस गेंद को दे मारा और गैप हासिल करते हुए अपने और टीम के खाते में चार रन जोड़ लिए| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए किंग कोहली|