IND vs ENG, 2nd Test, Day 5: IND vs ENG lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भारत ने इतिहास रचते हुए 151 रन से जीत हासिल कर ली है. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हो गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह केवल तीसरी बार है जब भारतीय टीम (India beat England in lords test) को जीत मिली है. आखिरी बार भारत को 2014 में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर 95 रन से जीत मिली थी. इसके पहले 1986 में लॉर्ड्स में भारत पहली बार जीता था. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत को लॉर्ड्स में जीत मिली थी. अब विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में जीत हासिल कर इतिहास दोहरा दिया है. भारत की इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul), रहाणे, पुजारा, और भारतीय तेज गेंदबाज रहे. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर आउट हो गई. पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा
Video: लॉर्ड्स के मैदान पर दिखा रोहित शर्मा और विराट कोहली का याराना
A terrific performance from the visitors #WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT865o91 pic.twitter.com/fFiYOLzfUl
— ICC (@ICC) August 16, 2021
INDIAAAAA INDIAAAAA!!
— Saurabh Srivastava (@Saurv99) August 16, 2021
SPIRITED LEADER, WORLD CLASS BOWLING ATTACK AND ONE OF THE TEST SIDES KEEPING IT ALIVE..1-0 #IndvsEng #JaspritBumrah #ViratKohli #MohammedShami pic.twitter.com/oTKcAhMqi8
भारत की ओर से शमी ने 1 विकेट, सिराज ने 4 विकेट, बुमराह ने 3 विुकेट लिए तो वहीं और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 33 रन की पारी खेली तो वहीं बटलर ने 25 रन बनाए. भारत के गेंदबाजों ने लॉर्ड्स के पिच पर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. जिसके कारण इंग्लिश टीम को यह हार झेलनी पड़ी.
शमी और बुमराह की जबरदस्त बल्लेबाजी
बता दें कि भारत की दूसरी पारी में शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी थी, जिसके दम पर भारत ने दूसरी पारी में अपनी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी थी. शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर लॉर्ड्स में इतिहास बनाया है. दोनों के द्वारा की गई 89 रन की साझेदारी 9वें विकेट के लिए लॉर्ड्स में की गई भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. बुमराह और शमी ने मिलकर कपिल देव औऱ मदन लाल के रिकॉ़र्ड को तोड़ दिया है. साल 1982 में मदनलाल और कपिल देन ने 9वें विकेट के लिए इस मैदान पर 66 रनों की साझेदाकी की थी.
भारतीय टीम ने आखिरी दिन पहले सत्र में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा का विकेट जल्द गिरा दिया था लेकिन इसके बाद शमी और बुमराह जम गए और भारत को 298 रन के स्कोर पर ले जाने में सफल रहे. दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने इंग्लैंड की उम्मीद को खत्म कर दिया.
इंग्लैंड बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों का कहर
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों ने कहर बराया और क्रीज पर जमने नहीं दिया. इसकी शुरूआत बुमराह ने ही की थी. इंग्लैंड की दूसरी पारी में दोनों ओपनर बल्लेबाज अपना खात भी नहीं खेल पाए. पहले ही ओवर के चौथी गेंद पर बुमराह ने रॉरी बर्न्स को 0 पर आउट करके मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था तो वहीं दूसरी ओवर में शमी ने डॉम सिब्ली को चलता कर इंग्लिश टीम को मुश्किल हालात में पहुंचा दिया है. इंग्लैंड के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए हैं. इसके बाद ईशांत ने कहर बरपाया और हसीब हमीद को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. वहीं, चाय से ठीक पहले ईशांत ने बेयरस्टो को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई थी. बेयरस्टो 24 गेंद का सामना करने के बाद केवल 2 रन ही बना सके.
चाय काल के तुरंत बाद बुमराह ने कमाल किया और कप्तान जो रूट को आउट कर मैच में भारत की जीत निश्चित कर दी. इसके बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा पाए. हालांकि बटलर ने पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में सिराज ने उन्हें आउट करके भारत के लिए जीत निश्चित कर दी., बटलर 25 रन बनाकर आउट हुए.
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) August 16, 2021
India need 6 wickets from 38 overs in the final session of the Lord's Test - the climax will be starting from 8.30 pm IST.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2021
We have lost two early wickets.
— England Cricket (@englandcricket) August 16, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/GW3VJ3wfDv
#ENGvIND | #RedForRuth pic.twitter.com/pK25w7wwc5
Calling this partnership crucial would be an understatement. It has changed the complexion of the game! Well done @MdShami11 and @Jaspritbumrah93!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2021
Go for it #TeamIndia. ????????#ENGvIND
भारत ने दूसरी पारी 298 रन पर घोषित की
इससे पहले दूसरे सत्र के शुरूआत में भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी है. भारत अब इंग्लैंड से 271 रन आगे है. इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य 60 ओवर में मिला है. बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार बल्लेबाजी की है और 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर लंच तक टीम के स्कोर को 286 रन पर पहुंचा दिया था. शमी ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शमी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया, शमी 54 रन और बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई है. बता दें कि 13 साल के बाद भारत की ओर से सेना देशों में 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए भारत की ओर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. उस समय आरपी सिंह और लक्ष्मण क्रीज पर थे.
Video: मोहम्मद शमी ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक, लॉर्ड्स की बालकनी में झूम उठे विराट
INNINGS BREAK!#TeamIndia declare their second innings at 298/8 at Lord's! @ajinkyarahane88 @MdShami11 5⃣6⃣*@cheteshwar1 @Jaspritbumrah93
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
England need 272 runs to win. #ENGvIND
Scorecard https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/9cPRkXxDw6
That's Lunch on Day of the 2nd #ENGvIND Test at Lord's!
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
A fantastic effort from @MdShami11 (5⃣2⃣*) & @Jaspritbumrah93 (3⃣0⃣*) take #TeamIndia to 286/8 as they lead England by 259 runs.
We shall be back for the 2nd session soon.
Scorecard https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/ou0XoGAZSL
इससे पहले आखिरी दिन के पहले सत्र में भारत को तगड़ा झटका पंत के रूप में लगा था. पंत को रॉबिनसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को 7वां झटका दिया था. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर इशांत का साथ देने पहुंचे हैं. ईशांत (Ishant Sharma) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और रॉबिनसन ने उन्हें एल्बी डब्लू आउट कर भारत को 8वां झटका दिया, ईशांत 24 गेंद पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत का 8वां विकेट 209 रनों के स्कोर पर गिरा था.
Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली
Whatever the result ends up being, this has been a superb Test Match. The sways of momentum towards each team at different points is really what makes Test Cricket so unique & absorbing to watch#ENGvsIND ????????????????????????????????????
— Stuart Broad (@StuartBroad8) August 16, 2021
Before the action starts, the Day 5 pitch. #ENGvIND pic.twitter.com/3KSf3ldO4i
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
Hello and welcome to our coverage of the final day of the 2nd Test here at Lord's. #TeamIndia getting into a huddle ahead of what promises to be an exciting Day 5. #ENGvIND pic.twitter.com/hVp0OofME9
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
Am feeling excited and nervous for the 5th day at Lord's! What do you think? pic.twitter.com/IfY6CCKsOP
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) August 16, 2021
It's Stumps on Day 4⃣ of the 2nd #ENGvIND Test at Lord's!#TeamIndia move to 181/6 & lead England by 154 runs.
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
for @ajinkyarahane88
4⃣5⃣ for @cheteshwar1 @RishabhPant17 (14*) & @ImIshant (4*) will resume the proceedings on Day 5.
Scorecard ???? https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/ulY0tJclSl
चौथे दिन का हाल, पुजारा और रहाणे ने संभाली थी भारत की दूसरी पारी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. भारतीय टीम के 3 विकेट केवल 55 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत की पारी को 155 तक ले जाने में सफल रहे. रहाणए और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारतीय टीम को मुसीबत से बचाया. पुजारा 45 रन बनाकर आउट हए तो वहीं रहाणे 61 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. रहाणे को आउट करने के बाद अली ने जडेजा को भी आउट कर इंग्लैंड को फिर से मैच में वापस ला दिया है.
विराट कोहली फिर नाकाम
भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने 31 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 4 शानदार चौके भी लगाए थे. लेकिन एक गलत गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. कोहली ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कोहली ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे. विराट पिछले 21 महीने और 49 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं जो यकीनन हैरानी भरी बात है. विराट कोहली ने अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था.
संक्षिप्त स्कोर कार्ड
भारत पहली पारी 364, केएल राहुल 129 रन, जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए, दूसरी पारी 298/8, ऱहाणे 61, शमी 54 रन
इंग्लैंड पहली पारी 391 रन, जो रूट 180 नाबाद 180 रन, मोहम्मद सिराज ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए
दूसरी पारी 120 रन, सिराज 4 विकेट, बुमराह 3 विकेट और शमी 1 विकेट.
परिणाम- भारत 151 रन से जीता
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं