विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

Video: शमी-बुमराह का लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में हुआ स्टार जैसा स्वागत, कोच ने थपथपाई पीठ तो कोहली ने बजाई ताली

भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG Lords Test) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित कर दी.

Video: शमी-बुमराह का लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में हुआ स्टार जैसा स्वागत, कोच ने थपथपाई पीठ तो कोहली ने बजाई ताली
लॉर्ड्स के पवेलियन में मोहम्मद शमी का हुआ शानदार स्वागत

भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG Lords Test) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत ने 271 रन की बढ़त हासिल की. भारत की ओर से आखिरी समय में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने धमाकेदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया. शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की जिसके कारण भारतीय टीम 298 रन पर पहुंच पाने में सफल रहा. शमी ने अपनी बेहतरीन पारी में 70 गेंद पर 57 रन की पारी खेली. अपनी पारी में शमी ने  6 चौके और 1 छक्का जमाया. इसके अलावा बुमराह ने 64 गेंद पर 34 रन बनाए जिसमें 3 बेहतरीन चौके भी शामिल थे. बता दें कि लंच से ठीक पहले शमी ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था.

Video: मोहम्मद शमी ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक, लॉर्ड्स की बालकनी में झूम उठे विराट

ऐसे में जब लंच हुआ तो शमी और बुमराह का लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ड्रेसिंग रूम में शानदार तरीके से स्वागत हुआ. शमी जब लॉर्ड्स के पेवलियन में गए तो भारतीय क्रिकेटरों ने घड़े होकर उनका स्वागत किया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 

बता दें कि लॉर्ड्स में भारत की ओर से नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए यह सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. शमी से पहले भुवी ने लॉर्ड्स के मैदान पर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की पारी खेली थी. बुमराह और शमी ने जहां बल्ले से कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी से भी इंग्लैंड बल्लेबाजों को खूब परेशान करने में सफल रहे हैं. 

Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली

बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई तो बुमराह और शमी ने 2 ओवर के अंदर ही दोनों इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज को आउट करके इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com