विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई और ऋषभ पंत 22 रन बनाकर रॉबिन्शन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए.

Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली
लॉर्डस की बालकनी से भड़के कोहली

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 22 रन बनाकर रॉबिन्शन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. चौथे दिन के खेल के समय पंत 14 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि पांचवें दिन पंत एक चौके जरूर लगाए लेकिन अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए. पंत के आउट होने के बाद ईशांत ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन इंग्लिश गेंदबाजी अटैक के सामने वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. ईशांत 16 रन बनाकर आउट हुए. ईशांत के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बल्लेबाजी करने आए. बुमराह और शमी ने इंग्लिश गेंदबाजो का डटकर सामना किया और कुछ खूबसूरत शॉ़ट खेलकर चौके भी बटोरी. वहीं. इंग्लैंड के खिलाड़ी बुमराह को उनकी बल्लेबाजी के दौरान उकसाते हुए भी नजर आए. भारतीय गेंदबाज पर इंग्लिश गेंदबाज बाउंसर से उन्हें परेशान करने की कोशिश भी की, लेकिन बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से इसका जवाब बखुबी दिया. 

अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं क्रिकेटर राशिद खान, केविन पीटरसन ने कहा

वहीं, बालकनी (lord's balcony) से मैच का लुत्फ ले रहे कप्तान कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड खिलाड़ियों को व्यवहार से नाखुश नजर आए. यहां तक जब बुमराह ने बल्लेबाजी के दौरान चौका जमाया तो लॉर्ड्स की बालकनी से कोहली गुस्से से चीखते हुए भी नजर आए. सोशल मीडिया पर कोहली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बालकनी से कप्तान के इस अंदा ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया है. 

इंग्लैंड क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने ट्वीट करके इस टेस्ट मैच को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों की आक्रमकता देखकर मजा आ रहा है. बता दें कि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए थे जिसके चलते इंग्लैडं ने 27 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. 

Video: विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने थर्ड मैन की ओर भागकर लिया सुपर कैच

वैसे, भारतीय कप्तान कोहली दूसरी पारी में केवल 20 रन ही बना सके. पहली पारी में किंग कोहली के नाम 42 रन दर्ज हुए थे. पिछले कुछ समय से भारतीय कप्तान विराट का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. लगभग 2 साल से टेस्ट में एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com