
- भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में सुपर-4 मुकाबला होगा, जिसमें भारत फाइनल की उम्मीद लगाए हुए है
- भारत ने एशिया कप 2025 में अब तक चारों मैच जीते हैं और पाकिस्तान को दो बार हराया है
- बांग्लादेश ने अपने चार मैचों में से तीन जीत हासिल की हैं, जिसमें श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं
India vs Bangladesh Free Asia Cup 2025 Super 4 Match Live: बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जैकर अली ने बुधवार को एशिया कप सुपर 4 के मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अली ने लिटन दास की जगह कप्तानी संभाली, जो मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच वाली टीम को बरकरार रखा है.
भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को दुबई में सुपर-4 का मुकाबला खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाने की होगी. भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अब तक अपने सभी चार मैच जीत चुकी है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान को दो बार शिकस्त दी है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पहली बार सामना होगा. वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम अपने चार में से तीन मैच जीत चुकी है.
इस टीम ने हांगकांग के खिलाफ 7 विकेट, जबकि अफगानिस्तान के विरुद्ध 8 रन से जीत दर्ज की है. बांग्लादेशक टीम श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से मुकाबला जीत चुकी है. भारत को इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शुभमन गिल से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम को कप्तान लिटन दास और तौहीद हिरदॉय से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी. गेंदबाजी में तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान भारतीय बल्लेबाजों को कुछ हद तक परेशान कर सकते हैं.दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच उम्मीद के मुताबिक धीमी रही है. इसकी वजह से मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाना मुश्किल है.
फ्री में कहां देखें भारत-बांग्लादेश मुकाबला (Where to Watch India vs Bangladesh Match Live Telecast)
बता दें कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास एशिया कप 2025 के प्रसारण अधिकार हैं और यह केबल टीवी या डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. वहीं, एशिया कप 2025 का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी उपलब्ध होगा, लेकिन केवल भारत के मैचों को ही डीडी फ्री डिश पर देख पाएंगे. एशिया कप 2025 का फाइनल भी डीडी फ्री डिश उपयोगकर्ताओं के लिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उपलब्ध होगा.
फैन कोड पर भी देख सकते हैं एशिया कप में सुपर, भारत-बांग्लादेश मैच
एशिया कप के मैच आप फैन कोड पर भी देख सकते हैं. इस एप को डाउनलोड करके आप मैच का मजा भारत में ले सकते हैं. बता दें कि अगर आपको एक मैच को देखना है तो इसके लिए आपको 25 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, पूरा एशिया कप का पैकेज लेना है तो 189 रन रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यानी सुपर 4 में भारत-बांग्लादेश मैच आपको सिर्फ देखना है तो 25 रुपये खर्च करने होंगे. (IND vs BAN Asia Cup 2025 Super 4)
टीमें:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश: सैफ हसन, तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, जैकर अली (विकेट कीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तनजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं