India vs Bangladesh 1st Test, Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम के जहूर अहमद स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही भारत ने मेजबानों पर शिकंजा कस दिया है. मेजबान टीम की शुरुआत ही खराब रही, जब मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर शंटों को विकेट के पीछे लपकवा कर चलता किया, तो फिर यहां नियमित अंतराल पर मेजबानों के विकेट गिरते ही रहे. शीर्ष क्रम को अगर सिराज और उमेश ने खासा परेशा किया, तो इस काम को लेफ्टी स्पिनर कुलदीप यादव ने शाकिब (28) को आउट कर आगे बढ़ाया. कप्तान आउट हुए, तो फिर यहां से नियमित रूप से कुलदीप का तेज अंतराल पर कहर टूटा और देखते ही देखते उन्होंने चार विकेट चटका लिए. ऐसा लग रहा था था कि बांग्लादेश की पारी आज ही खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Video : अटपटे सवाल पर पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्रकार से हुई बहस, वीडियो वायरल
“वह एक अच्छा हथियार बनेगा”, बांग्लादेश के होश उड़ाने वाले इस युवा स्टार के लिए दिनेश कार्तिक ने कहा
लेकिन मिराज और इबादत ने मेजबानों का नौवां विकेट नहीं गिरने दिया. बांग्लादेश ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 8 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं. जाहिर है कि अभी उसे फॉलोऑन टालने के लिए भी यहां से लगभग 68 रन और बनान हैं, जो उसके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल काम होगा. लेकिन भारत ने दूसरे दिन ही 271 रन की बढ़त हासिल करते हुए मैच पर शिकंजा जरूर कस दिया है. दूसरे सेशन में भारत को 404 पर आउट करने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी और उसके दो विकेट जल्द ही गिर गए थे. दूसरे दिन बांग्लादेश ने चाय के समय 2 विकेट पर 37 रन बना लिए थे. जाकिर 9 और लिटन दास 24 रन बनाकर खेल रहे थे. उमेश और सिराज को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले भारत की पहली पारी 404 रन पर सिमट गयी. दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद जब श्रेयस अय्यर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, तो लगा कि भारतीय पारी एक बार शायद तीन सौ का भी आंकड़ा न छू सके, लेकिन आर अश्विन (58) और पुछल्ले कुलदीप यादव (40) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान और हताश करते हुए आठवें विकेट के लिए 92 रन की अहम साझेदारी की. इससे न केवल भारत ने न केवल चार सौ का आंकड़ा छू लिया, बल्कि उसके गेंदबाजों को भी जरूरी मनोवैज्ञानिक लाभ मिल गया. आठवें विकेट के लिए यह साझेदारी भारत के लिए खासी अहम हो सकती है. अश्विन के आउट होने के बाद भारतीय पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगा. लेकिन अच्छी बात उमेश यादव (नाबाद 15) की पारी में दो छक्के रहा. और उनके अंदाज ने भारत को 404 का आंकड़ा दिला दिया. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार, तो इबादत और खालिद ने एक-एक विकेट लिया
भारत ने लंच के समय 7 विकेट पर 348 रन बनाए थे. रविचंद्रन अश्विन 40 और कुलदीप यादव 21 रन बनाकर नाबाद थे. लंच तक ये दोनों आठवें विकेट के लिए नाबाद 55 रन जोड़ चुके थे. दूसरे दिन पहले सेशन में आउट होने इकलौते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने अपने बुधवार के 82 रनों में सिर्फ चार रन और जोड़े और वह 86 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को इबादत हुसैन ने बोल्ड किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकासान पर 278 रन बनाए थे. मैच में खेल रहीं दोनों टेस्ट की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें:
* VIDEO: शुभमन गिल के लपका हैरतअंगेज कैच तो खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, गले से लगाया
* VIDEO: बांग्लादेश की गलती से हुआ भारत का फायदा, जानिए टीम इंडिया क्यों मिले एक्स्ट्रा 5 रन
FIFA WC 2022: सेमीफइनल मुकाबले में Morocco को हराने के बाद France के फैंस का जबरदस्त जश्न
भारत ने दूसरे दिन ही कसा शिकंजा, 271 रन की बढ़त पर, बांग्लादेश के 8 विकेट गिरे
34.6: कुलदीप को चौथा विकेट...बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा. यह कुलदीप की गुगली रही..हालांकि, घुमाव ज्यादा नहीं था, लेकिन थोड़ा उछाल भी था और लेफ्टी तैजुल इस्लाम झेल नहीं सके. बोल्ड हो गए..
34.2: कुलदीप को तीसरी कामयाबी, मुश्फिकुर 28 रन बनाकर आउट. बहुत ही बेहतरीन लेग ब्रेक कुलदीप के हाथं से. मुश्फिकुर का डिफेंसिव शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद थोड़ी अंदर आई..पैड से टकराई..अपील..अंपायर ने दिया आउट..रिव्यू..कोई फायदा नहीं...28 रन, 58 गेंद, 3 विकेट
32.1: कुलदीप को एक और विकेट, बांग्लादेश ने गंवाया छठा विकेट. शानदार शॉर्प कैच लिया शुबमन गिल ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर. नुरुल हसन कुलदीप की गेंद को नीचे नहीं रख सके..गेंद समझ ही नहीं आ रही कि लेग स्पिन होगी या गुगली..खेलने की कोशिश की, तो बेहतरीन कैच लिया गिल ने..बनाे 16 रन, 22 गेंद, 3 चौके
13.2: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, लिटन दास 24 रन बनाकर आउट. सिराज ने कम गति के साथ गेंद फेंकी...टप्पा पड़कर अंदर की तरफ आयी...लिटन दास ने फ्रंटफुट डिफेंस किया..बल्ला धीमे से नीचा आया..स्ट्रेट नहीं था..गेंद बल्ले से लगी और स्टंप बिखेर गयी....24 रन बनाए, 30 गेंद, 5 चौके
आखिरी सेशन का खेल शुरू, भारत की नजर तीसरे विकेट पर
9.6: दूसरे दिन चाय पर भारत फ्रंटफुट पर, बांग्लादेश 2 विकेट पर 37 रन. उमेश यादव का यह चाय से पहले आखिरी ओवर था. जाकिर 9 और लिटन 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं
3.3: बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर गया, उमेश को पहला विकेट मिला. उमेश की थोड़ी अंदर आती हुई नीची गेंद..यासिर अली ने बैकफुट पंच करने की कोशिश की..और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स में जा समायी...प्लेडऑन.....बनाए सिर्फ 4 रन...
0.1: बांग्लादेश की खराब शुरुआत, सिराज ने शंटों को पहली ही गेंद पर किया आउट. शंटो विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए
133.5 भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन, अश्विन-कुलदीप के बीच अहम साझेदारी. मेहदी हसन मिराज की गेंद पर सिराज मुश्फिकुर रहीम के हाथों लपके गए. बनाए 4 रन..और इसी के साथ ही भारत की पहली पारी 404 पर सिमट गयी...अश्विन और कुलदीप ने जो आठवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े, वह बहुत ही अहम साबित हुए
132.5 कुलदीप यादव भी 40 रन बनाकर आउट, भारत की पारी सिमटने की ओर. तैजुल इस्लमाम की फ्लैटर बॉल थी. शफल करते हुए पीछे जाकर खेलने में लाइन मिस कर गए..गेंद पैड पर लगी..अपील..आउट दिए गए एलबीडब्ल्यू..रिव्यू..कोई फायदा नहीं...आउट..बनाए 40 रन, 114 गेंद, 5 चौके
131.2 भारत का आठवां विकेट गिर गया, अश्विन 58 रन बनाकर आउट. मिराज की गेंद को काफी आगे निकलकर उड़ाने का प्रयास किया अश्विन ने...गेंद काफी दूर रह गय..मिलन नहीं हुआ बल्ले से ..और नुरुल हसन ने खासे नाटकीय अंदाज में स्टंप किया अश्विन को....58 रन, 113 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के
122.2: तैजुल इसलाम की गेंद को आगे निकलकर सामने से छक्का जड़ अश्विन 49 पर पहुंचे..और अगली गेंद पर एक रन लेकर पचासा भी जड़ दिया..बेहतरीन बैटिंग
लंच के बाद का खेल शुरू, भारत की नजर चार सौ के आंकडे़े पर
119.6: दूसरे दिन भारत लंच पर 7 विकेट पर 348 रन, अश्विन और कुलदीप क्रीज पर. रविचंद्रन अश्विन 40 और कुलदीप यादव 21 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन पहले सेशन में आउट होने इकलौते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने अपने बुधवार के 82 रनों में सिर्फ चार रन और जोड़े और वह 86 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को इबादत हुसैन ने बोल्ड किया. लंच के बाद मिलते हैं.
116.6: शंटो के ओवर में भारत ने पांच रन निकाले और खेल धीरे-धीरे दूसरे दिन लंच की ओर बढ़ता हुआ..
111.6: तैजुल इस्लाम का यह ओवर भारत के लिए अच्छा रहा. दूसरी गेंद पर अश्विन का शॉट थर्डमैन की ओर चला गया...लेकिन फील्डर से आया थ्रो विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट से जा टकराया, तो भारत को पेनल्टी के 5 रन भी मिल गए..
111.6: तैजुल इस्लाम का यह ओवर भारत के लिए अच्छा रहा. दूसरी गेंद पर अश्विन का शॉट स्टंप के पीछे रखे स्टंप्स से जा लगा, तो पेनल्टी के पांच रन भी मिल गए..अश्विन तो एकदम जम चुके हैं
दूसरे दिन एक घंटे के खेल के बाद ड्रिंक्स इंटरेवल भी हो गया है..थोड़ी देर बाद खेल शुरू होगा
मेहदी हसन मिर्झा के फेंके 103वें ओवर में अश्विन ने एक रन लिया, तो इसी के साथ भारत ने 300 का आंकड़ा भी छू लिया
101.6 खालिद अहमद का यह ठीक ओवर था, जिसमें उन्होंने पांच रन दिए..अश्विन की निगाह एकदम जम चुकी है...कुलदीप दूसरे छोर पर हैं
97.6 भारत का सातवां विकेट गिर गया, श्रेयस अय्यर शतक नहीं बना सके शतक. इबादत हुसैन के ओवर की आखिरी गेंद थी..खासी नीची रह गयी और अय्यर बोल्ड हो गए..बनाए 86 रन
94.4: अश्विन ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए मिराज को लांग-ऑन के ऊपर से भेज दिया...छक्का
गेंदबाजी में एक बार फिर से परिवर्थन..ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज को अटैक पर लगाया गया है
दिन का चौथा ओवर ल ेकर इबादत हुसैन आए हैं..दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है...उत्साह दिख रहा है इबादत में..