ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने 75 रनों की पारी खेली (फोटो : AFP)
मुंबई:
टीम इंडिया के साथ दो-दो हाथ करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है. उसके बल्लेबाजों ने भारत-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में कुछ इसी अंदाज में बैटिंग की और बड़ा स्कोर खड़ा किया. दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने शतक भी लगाए और भारत-ए के गेंदबाज उनको आउट नहीं कर पाए. अंत में दोनों रिटायर्ड हर्ट आउट हुए. उनको बल्लेबाजी के दौरान दुबई में अभ्यास का फायदा मिलता दिखा. गौरतलब है कि उन्होंने वहां भारत से मिलती-जुलती कंडीशन में अभ्यास किया था. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज बल्कि यूं कहें कि ऑलराउंडर ने अपनी छाप छोड़ी और 23 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया...
अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जिस खिलाड़ी ने प्रभावित किया, वह रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श. मार्श ने न केवल 75 रन बनाए बल्कि मैथ्यू वेड के साथ शतकीय साझेदारी भी की और बड़ा स्कोर खड़ा करने में उनकी पारी का अहम रोल रहा. उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की. मार्श इस पारी का महत्व समझते हैं और उन्होंने छठे नंबर के लिए अपना दावा भी ठोक दिया है. उनके अनुसार वह इसके लिए तैयार हैं.
मिचेल मार्श ने ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘मैं पहले से ही जानता हूं कि ऑलराउंडर के रूप में भारत के खिलाफ मेरे पास मौका है. मैं जानता हूं कि मेरे पास मौका है. मैं हमेशा ही जानता था कि मैं टीम में शामिल रहूंगा. अगर मैं अच्छा खेलूं तो यह शायद छठा स्थान होगा.’
मार्श ने भारत दौरे को लेकर की गई तैयारी के बारे में चर्चा की और कहा कि इस तरह के दौरों के लिए हमेशा टीमें खास तैयारी करती हैं और उनकी टीम ने भी कुछ ऐसा ही किया है. गौरतलब है कि भारत में खेलना विदेशी खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं रहता और वह कई डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर खासा काम करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, ‘इन जैसे दौरों के लिये ही हम कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और खुद को ऐसी स्थिति में लाते हैं जिसमें हम टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों विशेषकर उपमहाद्वीप की कंडीशन का सामना कर सकें. इसलिये हां, मुझे अपनी फिटनेस पर पूरा भरोसा है.’
अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा कि विकेट पर समय बिताने का उन्हें फायदा मिला और वह बड़ी पारी खेल पाए. उन्होंने कहा, ‘क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा. मैं इस दौरे के लिये पिछले दो महीनों से एक ही रणनीति पर काम कर रहा हूं और मैंने इस दौरान क्रीज पर थोड़ा ज्यादा समय बिताया है. इसलिये यह अच्छा था.’
ऐसा है शेड्यूल
ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की अगुआई में सोमवार को मुंबई पहुंची. वह चार टेस्ट की सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारत ए के खिलाफ 17 से 19 फरवरी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेल जाएगा जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरू में 4 से 8 मार्च, रांची में 16 से 20 मार्च और धर्मशाला 25 से 29 मार्च तक खेले जाएंगे. सभी मैच सुबह 9.25 से खेले जाएंगे.
अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जिस खिलाड़ी ने प्रभावित किया, वह रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श. मार्श ने न केवल 75 रन बनाए बल्कि मैथ्यू वेड के साथ शतकीय साझेदारी भी की और बड़ा स्कोर खड़ा करने में उनकी पारी का अहम रोल रहा. उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की. मार्श इस पारी का महत्व समझते हैं और उन्होंने छठे नंबर के लिए अपना दावा भी ठोक दिया है. उनके अनुसार वह इसके लिए तैयार हैं.
मिचेल मार्श ने ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘मैं पहले से ही जानता हूं कि ऑलराउंडर के रूप में भारत के खिलाफ मेरे पास मौका है. मैं जानता हूं कि मेरे पास मौका है. मैं हमेशा ही जानता था कि मैं टीम में शामिल रहूंगा. अगर मैं अच्छा खेलूं तो यह शायद छठा स्थान होगा.’
मार्श ने भारत दौरे को लेकर की गई तैयारी के बारे में चर्चा की और कहा कि इस तरह के दौरों के लिए हमेशा टीमें खास तैयारी करती हैं और उनकी टीम ने भी कुछ ऐसा ही किया है. गौरतलब है कि भारत में खेलना विदेशी खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं रहता और वह कई डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर खासा काम करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, ‘इन जैसे दौरों के लिये ही हम कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और खुद को ऐसी स्थिति में लाते हैं जिसमें हम टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों विशेषकर उपमहाद्वीप की कंडीशन का सामना कर सकें. इसलिये हां, मुझे अपनी फिटनेस पर पूरा भरोसा है.’
अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा कि विकेट पर समय बिताने का उन्हें फायदा मिला और वह बड़ी पारी खेल पाए. उन्होंने कहा, ‘क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा. मैं इस दौरे के लिये पिछले दो महीनों से एक ही रणनीति पर काम कर रहा हूं और मैंने इस दौरान क्रीज पर थोड़ा ज्यादा समय बिताया है. इसलिये यह अच्छा था.’
ऐसा है शेड्यूल
ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की अगुआई में सोमवार को मुंबई पहुंची. वह चार टेस्ट की सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारत ए के खिलाफ 17 से 19 फरवरी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेल जाएगा जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरू में 4 से 8 मार्च, रांची में 16 से 20 मार्च और धर्मशाला 25 से 29 मार्च तक खेले जाएंगे. सभी मैच सुबह 9.25 से खेले जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, मिचेल मार्श, Mitchell Marsh, क्रिकेट मैच, Cricket News In Hindi, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, Cricket Australia, INDvsAUS