
यह भी पढ़ें :जानें, गावस्कर ने क्यों कहा, 'टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों से दुनिया को जलन होती है'
NDTV से बातचीत करते हुए 'सनी' ने कहा कि जिस खिलाड़ी (रहाणे) ने लगातार अर्धशतक जमाए हैं, आखिर उसे टीम में स्थान क्यों नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, 'केएल राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें पांच वनडे मैच की सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आखिर केएल राहुल टीम में क्यों हैं और लगातार अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे टीम में क्यों नहीं हैं.'

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में चार अर्धशतक लगाए थे (फाइल फोटो)
रहाणे को शिखर धवन के उपलब्ध न होने के कारण वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करने का मौका मिला था. धवन निजी कारणों से सीरीज से हट गए थे. बहरहाल, हासिल हुए इस अवसर का रहाणे ने भरपूर फायदा उठाया. सीरीज के पांच वनडे में उन्होंने 5, 55, 70, 53 और 61 रन बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे में भी रहाणे मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए थे.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर अजिंक्य रहाणे ने संयत अंदाज में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वह टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं. रहाणे ने कहा था,‘टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने फैसला लिया है जिसका मैं सम्मान करता हूं. टीम में चयन के लिये प्रतिस्पर्धा होनी जरूरी है, इससे आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की प्रेरणा मिलती है.
वीडियो : सनी बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है..
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल , मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और अक्षर पटेल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं