विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

अपनी खुद की टीम खरीदो और... जब शाहरुख खान ने दिग्गज क्रिकेटर को दिया था जवाब!

शाहरुख खान क्रिकेट को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ उनका किस्सा भी है. जब पूर्व क्रिकेटर ने IPL में KKR के टीम प्रबंधन क्षमताओं की आलोचना की थी. 

अपनी खुद की टीम खरीदो और... जब शाहरुख खान ने दिग्गज क्रिकेटर को दिया था जवाब!
शाहरुख खान का आईपीएल से जुड़ा किस्सा
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL)से शाहरुख खान का गहरा रिश्ता है क्योंकि वह जूही चावला के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के  सह मालिक हैं, जो की आईपीएल के इतिहास में 2012, 2014 और 2024 में जीत का टाइट अपने नाम कर सबसे चर्चित टीमों में से एक बन गई है. हालांकि शुरूआत में यह शाहरुख खान को इस टीम के कारण कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं इसके चलते किंग खान की दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर से भी बहस हो गई थी. 

यह साल 2009 की बात है जब सीजन के दौरान, केकेआर के ड्रेसिंग रूम में कई कप्तानों की थ्योरी लागू करने के मुख्य कोच जॉन बुकानन के विवादास्पद कदम ने शाहरुख खान और दिग्गज सुनील गावस्कर के बीच विवाद पैदा हो गया था. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर ने टेलीग्राफ पोस्ट में इस परिकल्पना की आलोचना की, यहां तक ​​कि टीम के मालिकों को ऑस्ट्रेलियाई कोच के बहकावे में आने के लिए "बेचारे" करार दिया. 

उन्होंने कहा, उनके कई कप्तानों वाले सिद्धांत पर टिप्पणी करना इसे वह महत्व देना है, जिसके वह हकदार नहीं हैं, लेकिन जिस बात पर टिप्पणी की आवश्यकता है वह यह है कि उन्होंने अपने क्वींसलैंड के दोस्तों को केकेआर में नौकरियां कैसे दिलवाईं. बेचारे मालिक को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उनका शोषण किया जा रहा है." किंग खान को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने कहा, मैंने पैसा खर्च किया यार, बहुत पैशन है. अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप अपनी टीम खरीदें और जैसे मनचाहे वैसे चलाएं. 

हालांकि पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा किया उन्होंने सुनील गावस्कर को माफीनामा भेजा था. उन्होंने कहा, "अगर गावस्कर मुझसे कहें कि मैं अपने सिर के बल चलूं और टीम को चलाऊं, तो मैं ऐसा करूंगा. गावस्कर ने क्रिकेट से जुड़ी जो भी बात कही है, अगर वह उसका जिक्र करते हैं, तो उसका पालन किया जाना चाहिए. मैंने गावस्कर के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. मैं बस कुछ नया करने के लिए सांस लेने का मौका चाहता था. इसीलिए अगर उन्हें ऐसा लगा तो मैंने उन्हें माफीनामा भी भेजा है क्योंकि उस समय वह अमेरिका में थे."

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च यानी आज शाम 6 बजे शुरू होगी, जिसका लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं इस खास मौके पर क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज के अलावा बॉलीवुड सितारे भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com