विज्ञापन

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ेगी जंग, देखें टॉप-3 बैटल

India vs Australia key battles in Adelaide’s pink-ball Test, भारतीय टीम ने अबतक चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3 में भारत को जीत मिली है और एक में भारत (India's record in day/night Tests) को हार का सामना करना पड़ा है. 2020 के डे-नाइट टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था.

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ेगी जंग, देखें टॉप-3 बैटल
Top key battles in Pink-ball Tests-ND vs AUS Test

India vs Australia pink-ball Test in Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. भारतीय टीम ने अबतक चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3 में भारत को जीत मिली है और एक में भारत (India's record in day/night Tests) को हार का सामना करना पड़ा है. 2020 के डे-नाइट टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच में हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 11 में जीत मिली है. एक डे-नाइट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अब भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम डे-नाइट टेस्ट मैच में एक दूसरे के खिलाफ होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

पिंक बॉल से यह टेस्ट मैच खेला जाएगा. बता दें कि पिंक बॉल से गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, खासकर स्विंग ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसे में बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. खुद स्टीव स्मिथ ने भी कहा है, पिंक बॉल काफी अनप्रेडिक्टेबल है. इसमें आपको फोकस की ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में जानते हैं टॉप-3 बैटल्स के बारे में जो इस बार पिंक बॉल टेस्ट मैच (IND vs AUS Day Night Test) में देखने को मिलेगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रेविस हेड बनाम जसप्रीत बुमराह (Travis Head vs Jasprit Bumrah)

पर्थ टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ही इकलौते ऐसे विरोधी बल्लेबाज थे जिन्होंने बुमराह के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी की थी और पिच पर जमकर खेले थे. हेड ने साल 2018 में बुमराह की 99 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए, और बुमराह की तेज़ गति और लेट स्विंग से बचकर निकलने में सफल रहे. साल 2024 में बुमराह के खिलाफ जंग काफी दिलस्प है. पिंक बॉल टेस्ट में हेड का फिर से बुमराह की विविधताओं के खिलाफ उनके कौशल का टेस्ट होगा. पहले टेस्ट में हेड ने दिखाया कि संयम के साथ कैसे बुमराह के सामने बल्लेबाजी की जा सकती है. ऐसे में अब डे-नाइट टेस्ट में एक बार फिर से फैन्स बुमराह और हेड की जंग को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

विराट कोहली बनाम पैट कमिंस (Virat Kohli vs Pat Cummins)

पिंक बॉल टेस्ट में कोहली और कमिंस के बीच दिलचस्प जंग होगी. कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहता है. डे-नाइट टेस्ट में कोहली भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम शतक दर्ज है. 2019 कोलकाता में खेले गए भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 194 गेंद पर 136 रन की पारी खेली थी. एडिलेड में अबतक 7 बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं. यहां पर गेंदबाजों को मदद मिलती है.

पैट कमिंस के साथ कोहली का मुकाबला दिलचस्प होगा. 2017 में,कमिंस ने कोहली को शून्य पर आउट किया था. , जिससे उनकी सटीकता और तेज गेंदबाजी करने की क्षमता का पता चला. साल 2018 में उनका मुकाबला कोहली के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण था, जिन्होंने 177 गेंदों का सामना किया और केवल 56 रन बनाए, और तीन बार आउट हुए. डे-नाइट टेस्ट में गेंद ज्यादा स्विंग करेगी. ऐसे में इस बार कोहली किस तरह से पैट कमिंस का सामना करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऋषभ पंत बनाम नाथन लियोन (Rishabh Pant vs Nathan Lyon)

नाथन लियोन के साथ ऋषभ पंत के टकराव की खासियत उनकी बेबाक रणनीति और चतुर गेंदबाजी है. साल 2018 में, पंत ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी दिखााकर गेंदबाजों को परेशान किया था. साल 2019 की सीरीज में पंत ने 81 गेंदों पर 51 रन बनाए, लेकिन लियोन का शिकार नहीं बन सके थे. उनकी सबसे नाटकीय जंग साल 2021 में हुई, जहां पंत केवल 147 गेंदों पर 95 रन ही बना सके थे.  साल 2024 में कम स्कोर के बावजूद, लियोन की शानदार स्पिन एक बार फिर पंत के लिए बाधा साबित हुई है. ऐसे में अब एडिलेड टेस्ट में जब लियोन का सामना पंत से होगा, तो यह जंग काफी दिलचस्प होगी. 

इन खिलाड़ियों के अलावा स्टीव स्मिथ और जडेजा के बीच भी जंग काफी दिलचस्प है. तो वहीं, मार्नस लावुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है. लाबुशेन इस समय फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में सिराज, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे. यानी 6 दिसंबर से होने वाला टेस्ट मैच क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने जैसा होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com