
14.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
14.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
14.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
14.2 ओवर (1 रन) सिंगल आता हुआ पॉइंट की दिशा से, हलकी ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर थी गेंद, गैप मिला और रन भी|
14.2 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
14.1 ओवर (4 रन) पहली गेंद और चौका आता हुआ राहुल के बल्ले से, फुल बॉल का पूरी तरह से फायदा उठाया और गैप हासिल करते हुए बाउंड्री जड़ दी, गेंदबाज़ पर दबाव आता हुआ|
13.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल निकला|
13.5 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल मिड विकेट की दिशा में गई, रन नही हासिल हो पाया|
13.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई तेज़ गति की बॉल को राहुल ने उसे मिड ऑफ की ओर पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
13.3 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर फ्लिक किया, रन नही हासिल हो पाया|
13.2 ओवर (4 रन) चौका !!! शानदार बैक फुट पंच !!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, एक टप्पा खाकर गेंद मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर निकल गई, चार रनों के लिए|
13.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर पटकी गई बॉल को मिड विकेट की ओर खेलते हुए सिंगल निकाला|
13.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
12.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच बॉल को समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
12.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को राहुल उसे थर्ड मैन की ओर गाइड करने गए, बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
12.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन बॉल फुल लेंथ पर डाली गई, धवन ने उसे मिड ऑन की ओर दिशा दिखाते हुए, 1 रन निकला|
12.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए राहुल ने सिंगल लिया|
12.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद को धवन ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल निकला|
12.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को राहुल ने कवर्स की ओर खेलते हुए, 1 रन निकला|
11.6 ओवर (4 रन) चौका !! बैक टू बैक बाउंड्री !! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
11.5 ओवर (4 रन) चौका !!! शॉटपिच बॉल को देखा और इंतज़ार करते हुए अपने ओर आने दिया, अंतिम समय पर बल्ले का मुंह खोलते हुए अपर कट किया, कीपर के सर के ऊपर से गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
11.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, रन का मौका नही बन पाया|
11.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हुआ|
11.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, कट करने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, बॉल कीपर की तरफ गई गेंदबाज़ के साथ सभी खिलाडियों ने किया कैच आउट कि अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया|
11.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई गेंद को धवन ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|
10.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
10.5 ओवर (1 रन) धीमी गति से फुल लेंथ की गेंद, धवन ने लेग साइड पर फ्लिक तो किया, बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर फाइन लेग की ओर गई गेंद, एक रन मिला|
10.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
10.3 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा एक रन के लिए|
10.2 ओवर (0 रन) शानदार कवर ड्राइव राहुल द्वारा लेकिन बेहतरीन फील्डिंग कवर्स पर एगर द्वारा, दायें ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका|
10.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, मिड ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से खेला, गैप नहीं मिला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल! महज़ 6 रन इस ओवर से आये, पहली गेंद पर चौका खाने के बाद बेहतरीन वापसी की है ज़म्पा ने यहाँ पर, छोटी लेंथ की गेंद को पुल तो किया था लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई, गैप नहीं मिला|, ड्रिंक्स मैदान पर आता हुआ, 15 ओवर की समाप्ति के बाद 72/1 भारत|