विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2018

Ind vs Aus 1st Test: चेतेश्‍वर पुजारा ने हासिल की यह उपलब्धि, राहुल द्रविड़ की बराबरी की..

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (Australia vs India )पहले टेस्‍ट (1st Test)के पहले दिन मध्‍यक्रम के विश्‍वसनीय बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया के लिए 'संकटमोचक' साबित हुए.

Ind vs Aus 1st Test: चेतेश्‍वर पुजारा ने हासिल की यह उपलब्धि, राहुल द्रविड़ की बराबरी की..
चेतेश्‍वर पुजारा ने अपनी 108वीं पारी में पांच हजार टेस्‍ट रन पूरे किए
एडिलेड: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (Australia vs India ) पहले टेस्‍ट (1st Test)के पहले दिन मध्‍यक्रम के विश्‍वसनीय बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया के लिए 'संकटमोचक' साबित हुए. पुजारा के शतक (123 रन) की बदौलत शुरुआत से लड़खड़ाती नजर आ रही भारतीय टीम पहले दिन अपना स्‍कोर 9 विकेट खोकर 250 रन तक पहुंचाने में सफल हो गई. पुजारा के रन आउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्‍त घोषित कर‍ दिया गया. अपने टेस्‍ट करियर का 16वां शतक जमाने वाले पुजारा ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन (5000 Test runs) भी पूरे किए. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं. अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के खाते में अब 5028 रन हो गए हैं.अपने करियर के दौरान पुजारा ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 206 रन उनका सर्वोच्च स्‍कोर है. उनके नाम 16 शतक के साथ 19 अर्धशतक हैं. पांच बार वह शून्य पर आउट हुए हैं.

एक रन से अर्धशतक चूके चेतेश्‍वर पुजारा ने दिल्‍ली टेस्‍ट में हासिल की यह बड़ी उपलब्धि AUS vs IND, 1st Test:...लेकिन रोहित शर्मा यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ही गए

मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली (6334) ने पुजारा से अधिक रन बनाए हैं. वैसे भारत के लिए टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है. तीन भारतीय-सचिन, राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) दस हजारी क्लब में शामिल हैं. सचिन टेस्ट मैचों मे विश्‍व क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, पुजारा और कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और कपिल निखंज देव (5248) शामिल हैं. खास बात यह है कि पुजारा (Cheteshwar Pujara) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोनों ने ही अपनी 108वीं पारी में 5 हजार रन परे किए.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन भारत के लिए सबसे तेजी से टेस्‍ट क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड सुनील गावस्‍कर के नाम पर है, उन्‍होंने 95वीं पारी में 5 हजार रन का आंकड़ा छुआ था. वीरेंद्र सहवाग 99, सचिन तेंदुलकर 103 और विराट कोहली 105वीं पारी में पांच हजार टेस्‍ट रन तक पहुंचे थे..गौर करने वाली बात यह है कि जिन 12 बल्लेबाजों ने भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ पांच का औसत 50 के पार है और पुजारा इसमें शामिल हैं. पुजारा (Cheteshwar Pujara) के अलावा सचिन (53.78), द्रविड़ (52.63), गावस्कर (51.12), कोहली (54.13) का औसत 50 के पार गया है. कोहली टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com