
IND vs AUS Weather update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. दूसरा टी-20 मैच बारिश की वजह से 8-8 ओवर का किया गया था. हालांकि भारत को दूसरे टी-20 में जीत मिली थी. अब तीसरा टी-20 मैच जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज जीतने में सफल रहेगी. ऐसे में आजका मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन दूसरी ओर आजके मैच में बारिश का खलल होगा या नहीं, उसको लेकर भी फैन्स के बीच चर्चा है. क्या आज निर्णायक टी-20 मैच पूरे 40 ओवर का होगा, क्या आजका मैच तय समय से शुरू हो पाएगा. ये सारे सवाल यहां आपको मिलने वाले हैं.
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. आजके मैच में भी हल्की बारिश की उम्मीद है. accuweather.com के अनुसार शाम में हल्की बारिश हो सकती है. बादल छाए रहने के अनुमान हैं. आज हैदराबाद में हवा 19 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. लगभग 59% बादल छाए रहने और बारिश की संभावना 50 फीसदी के हैं. (India vs Australia 3rd T20I Weather Forecast)
पहले बैटिंग करना चाहेगी टीम
हल्की बारिश के अनुमान को देखते हुए टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेगी. हैदराबाद की पिच बैटिंग करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यानि आजके मैच में भी चौके और छक्के की बरसात देखने को मिल सकती है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं