विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2020

Aus vs Ind 3rd T20I: कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइऩ स्टीमिंग, जानें संभावित टीम

Aus Vs Ind 3rd T20I: सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच में उतरेगी तो उसका इरादा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे मेजबान का सूपड़ा साफ करने का होगा.

Aus vs Ind 3rd T20I: कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइऩ स्टीमिंग, जानें संभावित टीम
Aus vs Ind 3rd T20I: कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइऩ स्टीमिंग, जानें संभावित टीम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत की नजरें टी20 श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ पर
दोनों टी-20 मैच जीतने में सफल रहा भारतीय टीम
तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना न के बराबर

Aus Vs Ind 3rd T20I: सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच में उतरेगी तो उसका इरादा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे मेजबान का सूपड़ा साफ करने का होगा. कप्तान विराट कोहली और शानदार फार्म में चल रहे हार्दिक पंड्या को 2016 की याद आ गई होगी जब वनडे श्रृंखला हारने के बाद भारत ने टी20 में शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया को 3 . 0 से मात दी थी. पहले दो वनडे हारने के बाद भारत ने कैनबरा में तीसरा वनडे जीतकर लय हासिल की. रविंद्र जडेजा जैसे हरफनमौला की गैर मौजूदगी में भी भारत ने रविवार को दूसरा टी20 छह विकेट से जीतकर श्रृंखला अपने नाम की. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का मनोबल इससे भी बढा होगा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर भी भारत ने उन तीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया जिनका कुल अनुभव 40 मैचों का भी नहीं है.

Aus Vs Ind: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है भारत का यह स्टार क्रिकेटर

सीमित ओवरों में नयी गेंद संभालने वाले टी नटराजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उन्हें खेलने में काफी दिक्कतें आई. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पिछले मैच में फर्क बीच के ओवरों में दोनों टीमों की बल्लेबाजी भी रही. कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया ने लय खो दी. दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने पावरप्ले के बाद कुछ बेहतरीन शॉट लगाये.  चोटिल मनीष पांडे (Manish Pandey) की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल करना भी भारत के लिये अच्छा रहा.

भारत के लिये कमजोर कड़ी युजवेंद्र चहल का खराब प्रदर्शन रहा. पहले टी20 में रविंद्र जडेजा के ‘कनकशन 'विकल्प के रूप में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे चहल दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए. आस्ट्रेलिया को नियमित कप्तान आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुडकी कमी खल रही है. इन पांच में से तीन ने हालांकि पहला टी20 खेला था जो भारत ने 11 रन से जीता था. 

क्रिकेट इतिहास का वह विवादास्पद अंपायर, जिसने इंग्लैंड कप्तान माइक गैटिंग के साथ बीच मैदान पर की लड़ाई

डार्सी शॉर्ट सलामी बल्लेबाजी के तौर पर पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.  ऐसे में मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल पर जिम्मेदारी बढ गई है. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम कसना उनके लिये आसान नहीं होगा . एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले टी20 सीरीज में ‘क्लीन स्वीप' भारत के लिये टॉनिक का काम करेगी.

भारत के समयानुसार 
मैच का समय : दोपहर 1 . 40 से

लाइव टेलीकास्ट
Sony SIX, Sony TEN 1 और Sony TEN 3 पर लाइव टेलीकास्ट होगा तो वहीं और सोनी लिव ऐप पर ऑनलाइन मैच देख सकते हैं

टीमें :

भारत  विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन , शारदुल ठाकुर

आस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा, एंड्रयू टाये

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: